Movie prime

चना के भाव में आई 150 रूपये तक की तेजी | जाने किस मंडी में कितनी तेजी आई है

चना के भाव में आई 150 रूपये तक की तेजी | जाने किस मंडी में कितनी तेजी आई है
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो देसी चने का उत्पादन इस पर 67-68 लाख मीट्रिक टन के करीब रह गया है, जबकि हमारे खपत 115/120 लाख टन की है। गौरतलब है कि पिछले 5 वर्षों से देसी चने में कारोबारी एवं किसानों को कोई विशेष लाभ नहीं मिला था। दूसरी ओर अन्य दलहनों में भारी तेजी उत्पादकों को मिल चुकी थी, जिससे इस बार मध्य प्रदेश राजस्थान आंध्र प्रदेश कर्नाटक एवं महाराष्ट्र उक्त पांचो राज्यों में बिजाई कम हुई थी। वहीं मौसम प्रतिकूल होने से प्रति हेक्टर उत्पादकता भी कम आई है। यही कारण है कि माल शॉर्टेज में लगातार बढ़ता जा रहा है। लॉरेंस रोड पर 7025 रुपए प्रति कुंतल बिकने के बाद थोड़ा करेक्शन के बाट फिर 7500 रुपए लगता है। इस बार आंध्र प्रदेश कर्नाटक का माल ज्यादा नहीं आने से उत्तर भारत के कारोबारियों का मनोबल तेजी में आ गया है, जिससे ग्राहकी कमजोर होने के बावजूद भी ज्यादा घटाकर व्यापार नहीं हो रहा है। इन सबके बावजूद सकल उत्पादन में भारी वृद्धि इस बार हुई है तथा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ऊंचे भाव चल रहे हैं, इसलिए काबुली चने का व्यापार लंबी तेजी का नहीं करना चाहिए। गौरतलब है कि निर्यातकों का सपोर्ट नहीं है। दूसरी ओर गत वर्ष 18 लाख मीट्रिक टन काबुली चने का उत्पादन हुआ था, जो इस बार 30 लाख मीट्रिक टन हुआ है तथा भोपाल इंदौर लाइन में कारोबारी माल को रोक लिए हैं, अतः वर्तमान में जरूर का ही व्यापार करना चाहिए। बाकि व्यापार अपने विवेक से करे WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करे

अमरावती
चना भाव ₹ 5800/6300
आवक 1500/2000 बोरी

भाटापारा
चना भाव ₹ 5800/6400 तेजी 150
आवक 300 बोरी

बीना
चना भाव ₹ 6650/6850 तेजी 150
आवक 1000/1500 बोरी

अशोकनगर
चना भाव ₹ 6500/6800
आवक 900 बोरी

भाटापारा
चना भाव ₹ 5800/6400
आवक 300 बैग

लातूर
चना भाव ₹ 6350/6800
आवक 3000/4000 कट्टा

अहमदाबाद
चना भाव ₹ 6800

जूनागढ़
चना भाव ₹ 6000/6500
आवक 1500कट्टा

गोंडल
चना भाव ₹ 6500/6700 मंदी 50
आवक 3000कट्टा

देवास
काबुली चना भाव ₹ 9000/10300 मंदी 100
आवक 700 बोरी

उज्जैन
काबुली चना भाव ₹ 9200/10300 मंदी 100
आवक 100 बोरी

2700 रुपये में अपने गेहूँ को बेचने के लिए लिंक पर क्लिक करे

मंदसौर
चना भाव ₹ 6300/6600
आवक 300 बोरी

खुरई
चना भाव ₹ 6300/6800
आवक 700 बोरी

खातेगाँव
चना भाव ₹ 6100/6300
आवक 1500 बोरी

हरदा
चना भाव ₹ 6300/6500
आवक 7000 बोरी

ललितपुर
चना भाव ₹ 6500/6600 तेजी 50
आवक 300 बोरी

हिंगणघाट  
चना भाव ₹ 6300/6620 तेजी 70
आवक 4500 बोरी

इटारसी
चना भाव ₹ 6200/6300
आवक 2000 बोरी

सागर
चना भाव ₹ 6300/6750
आवक 1500 बोरी

विदिशा
चना भाव ₹ 6500/6900
आवक 3500 बोरी

जबलपुर
चना भाव ₹ 6000/6680
आवक 2000 बोरा

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।