क्या 7100 का स्तर मेंटेंन कर पाएगा सरसों का रेट - रिपोर्ट
किसान साथियों और व्यापारी भाइयों सरसों को लेकर मंडी मार्केट मीडिया की रिपोर्ट एकदम सटीक साबित हुई हैं। सरसों के भाव ने हमारे द्वारा दिए गए सभी टार्गेट को हासिल कर लिया है। तेल मिलों की लगातार बनी हुई मजबूत मांग और कई प्रमुख मंडियों में हड़ताल के चलते आवक में आई भारी कमी ने सरसों के भाव को रिकॉर्ड तेजी की ओर धकेल दिया है। बुधवार को जयपुर मंडी में सरसों के रेट ने 100 रुपये तेज होकर 7100 रुपये प्रति क्विंटल का आंकड़ा छू लिया। वहीं भरतपुर मंडी में भी सरसों का भाव ₹6,700 के पार हो गया। हालांकि शाम को मुनाफावसूली के चलते जयपुर में अंतिम भाव 7050 पर बंद हुआ। सरसों में ये दोनों ही रेट पिछले दो सीजन के सबसे हाई रेट के नजदीक हैं। बुधवार को देशभर में सरसों की कुल दैनिक आवक केवल 2 लाख बोरी के आसपास रही, जबकि एक दिन पहले यह आंकड़ा 3.25 लाख बोरी था।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
राजस्थान जैसे बड़े उत्पादक राज्यों में मंत्रियों और कर्मचारियों की हड़ताल के कारण खरीद-फरोख्त और माल की ढुलाई प्रभावित हुई और सरसों की आपूर्ति बाधित हुई है। आज हड़ताल खुल गई है भाव बढ़िया हैं इसलिए किसान आज बढ़िया मात्रा में अपनी सरसों लेकर मंडियों में पहुँच सकते हैं। तेल के बाजार की बात करें दिल्ली में सरसों तेल का रेट ₹1,480 प्रति 10 किलो और जयपुर में ₹1,500 प्रति 10 किलो तक पहुंच गया। अन्य बाजारों में रेट और भी ऊपर देखने को मिले। विदेशी बाजारों का असर भी घरेलू बाजार पर पड़ा। मलेशिया में पाम ऑयल की कीमतों में 2% से अधिक की तेजी देखी गई क्योंकि मलेशिया में आगामी महीनों में तेल उत्पादन में गिरावट की आशंका जताई जा रही है। अमेरिका के शिकागो में CBOT पर सोया तेल के भाव भी कल रात को 2.5% तक तेज हुए हैं ।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
इंटरनेशनल लेवल पर भी तिलहन को समर्थन मिल रहा है। साथ ही देश में तेलों की डिमांड का मानसुनी सीजन होने के कारण मिलों की खरीदारी भी लगातार बनी हुई है। किसानों और स्टॉकिस्टों के पास फिलहाल ज्यादा माल नहीं है और वे ऊंचे भाव की उम्मीद में बिक्री को टाल रहे हैं, जिससे बाजार को और बल मिल रहा है। हालांकि, एकाएक आई तेजी के बाद कुछ जगहों पर मुनाफा वसूली की भी संभावना बनी हुई है। मंडी मार्केट मीडिया का मानना है कि बिना करेक्शन के लंबे समय तक तेजी का टिकना मुश्किल है। इसलिए छोटा मोटा करेक्शन संभावित है। ऐसे में सरसों में माल होल्ड करना चाहिए या नहीं इसके बारे में विशेषज्ञ क्या कहते हैं सरसों बेचने या खरीदने का सबसे सही समय कब है इसकी पूरी जानकारी के लिए आप मात्र 600 रुपये में हमारी प्रीमियम सर्विस ले सकते हैं । व्यापार अपने विवेक से करें।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।