Movie prime

क्या प्याज के भाव में और तेजी बनेगी | जाने प्याज की इस तेजी मंदी रिपोर्ट में

क्या प्याज के भाव में और तेजी बनेगी | जाने प्याज की इस तेजी मंदी रिपोर्ट में
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियों और व्यापारी भाइयों आज हम आपको आजादपुर मंडी के प्याज के भाव और बाजार की स्थिति से अवगत कराएंगे। आज तारीख 28 नवंबर 2024 है और दिन बृहस्पतिवार (गुरुवार) है। इस लेख में हम जानेंगे कि आज आजादपुर मंडी में प्याज का क्या भाव है, बाजार की स्थिति कैसी है, आवक की मात्रा क्या है, और प्याज के भाव में क्या बदलाव आया है।

आजादपुर मंडी में प्याज का भाव और बाजार की स्थिति

आजादपुर मंडी में प्याज की आवक और भाव में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। फिलहाल जो खैरतल वाले माल मंडी में आ रहे हैं, उनकी मात्रा में कुछ कमी आई है। पहले हर फड़ के बाहर प्याज के कट्टे दिखाई देते थे, लेकिन अब यह कट्टे कुछ अल्टरनेटिव फड़ों पर नजर आ रहे हैं। इससे बाजार में एक हलचल है और प्याज की क्वालिटी में भी कुछ सुधार हुआ है। हालांकि, आज प्याज की आवक कितनी है, इसका अनुमान लगाया जा रहा है कि आज 17000 से  19500 कट्टा बाजार मे आया हुआ है और प्याज का मोटा मोटा भाव 1700 से 1800 रुपये प्रति मन 40 किलो के बीच है।

प्याज की आवक

आजादपुर मंडी में प्याज की आवक का हाल यह है कि 80% माल पहले ही निकल चुका है। मंडी में अब जो प्याज आ रही है, वह 1600 से 1800 रुपये प्रति क्विंटल की कीमत पर बिक रही है। पिछले कुछ दिनों से मंडी में मंदी का माहौल था, लेकिन अब स्थिति में सुधार आया है। कुछ दिन पहले 250 गाड़ियों की आवक बॉर्डर पर थी, लेकिन अब वे सभी क्रॉस हो चुकी हैं और प्याज का व्यापार गति पकड़ चुका है।

प्याज का भाव

दिल्ली में प्याज का भाव फिलहाल 1600 से 1800 रुपये प्रति मन 40 किलो है। पिछले कुछ दिनों में यह भाव बढ़कर 1700 रुपये प्रति मन 40 किलो तक पहुँच चुका है। बाजार में 15 दिन बाद नई प्याज की आवक शुरू हो सकती है, और इस समय प्याज के भाव 2000 रुपये तक पहुँचने की संभावना है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि अगले एक-दो दिनों में प्याज फिर से 2000 रुपये प्रति मन 40 किलो तक पहुँच सकता है, क्योंकि माल की आवक कम हो रही है और मांग बढ़ रही है।

आज के बाजार में काफी तेजी देखने को मिल रही है  इस समय प्याज के बाजार में 10 से 20 पैसे की भी तेजी हो रही है, और जब बाजार ऊपर जाता है, आज के बाजार में, अलवर का ताजा माल 19,500 कट्टा आया है, और बैलेंस में लगभग 3,000 कट्टा बचा हुआ है। प्याज के अच्छे माल की कीमत दिल्ली में 1,600 से 1,800 रुपये प्रति मन 40 किलो के बीच बिक रही है, जो कल 1,500 से 1,600 रुपये प्रति मन 40 किलो में बिक रहे थे। सरकारी गाड़ियों में जो रिजेक्टेड माल है, वह भी 35 से 40 किलो के बीच बिक रहा है

इसके अलावा, बांग्लादेश से आयात पर भी असर पड़ा है। तीन दिन पहले बांग्लादेश के बॉर्डर पर तकनीकी समस्या के कारण गाड़ियां खड़ी हो गई थीं, जिससे बाजार में अस्थायी कमी आई। लेकिन अब जब समस्या सुलझ गई है, तो गाड़ियां पास हो गई हैं, जिससे अब तेजी देखी जा रही है।

नई प्याज की आवक 15 दिन बाद शुरू हो सकती है, जो गुजरात, नासिक, और कोटा से दिल्ली और पंजाब की तरफ आएगी। इस समय बाजार में स्थिति और बेहतर होने की उम्मीद है, जिससे प्याज का भाव और बढ़ सकता है। नासिक वाले भी दिल्ली में प्याज की डिमांड कर रहे हैं, साथ ही बिहार और बंगाल से भी काफी डिमांड आ रही है।

सरकार का माल अभी तक बाजार में नहीं आया है, जिससे किसान अपने माल को अच्छा मूल्य प्राप्त कर रहे हैं। इस साल के हिसाब से किसान खुश हैं, क्योंकि प्याज के अच्छे भाव मिलने की उम्मीद है। हालांकि, सरकार का माल आने के बाद बाजार में कुछ बदलाव हो सकता है, लेकिन फिलहाल स्थिति स्थिर है।

साउथ (गुजरात, महाराष्ट्र) की प्याज की फसल 10 से 15 दिन लेट हो गई है, जिससे अगले कुछ दिनों तक बाजार में कमी देखी जा सकती है। लेकिन इस कमी का असर कीमतों पर सकारात्मक होगा क्योंकि प्याज की डिमांड बनी रहेगी और सप्लाई कम होगी।

👉 चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।