क्या पंजाब की मंडियों में आई तेजी आपको धान में 5000 के रेट दिला पाएगी? जानें बासमती तेजी-मंदी रिपोर्ट में
किसान साथियों और व्यापारी भाइयों, मंडी भाव टुडे पर हम अपनी 3-4 रिपोर्ट से यही जिक्र कर रहे थे कि इस साल पंजाब की मंडियों में पिछले साल जैसा जोश नहीं दिख रहा है। और जब तक यह जोश नहीं लौट आता, तब तक हरियाणा, MP और UP की मंडियों में 4500 के ऊपर के भाव 1121 में मिलने मुश्किल हैं। दोस्तों, अच्छी बात यह है कि कल के बाजार को देखकर अब यह उम्मीद जागने लगी है कि जल्दी ही पंजाब की मंडियां फिर से अपने पुराने रूप में नजर आ सकती हैं। कल पंजाब की कई मंडियों में धान 1121 के रेट 4400 से लेकर 4500 के स्तर को पार करते नजर आए हैं। इस रुझान को देखने के बाद एक बार फिर से बाजार का विश्लेषण करना जरूरी हो गया है। आज की रिपोर्ट में हम बासमती के बाजार का विश्लेषण करके यह जानने की कोशिश करेंगे कि पंजाब में आई यह तेजी सीज़न के भाव को कितना उठा सकती है। नोट :- बोली होते ही मंडियों के लाइव रेट व्हाट्सप्प पर पाने के लिए आप 500 रुपए दे कर 6 महीनो तक लाइव भाव की सर्विस ले सकते है | अगर आप को चाहिए तो 9518288171 पर व्हाट्सअप मैसेज करे | भाव सुबह 7 बजे से आने शुरू हो जायेंगे और इस सर्विस में और भी फसलों के भाव देखने को मिलेंगे | जिन्हे लेनी है वही मैसेज करे
किन मंडियों में लगे टॉप रेट
दोस्तों, चूंकि हम पंजाब की मंडियों में आई तेजी का विश्लेषण कर रहे हैं, इसलिए सबसे पहले यह जान लेते हैं कि किन मंडियों में सबसे ऊंचे भाव लगे हैं। सूत्रों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, कल पंजाब की खन्ना मंडी में 1121 धान टॉप में 4595 रुपये तक हाथ क्वालिटी में बिका है, जबकि 1718 के भाव केवल 3850 रुपये तक रहे हैं। इसके अलावा तरनतारन मंडी में भी 1121 धान के 4400 के ऊपर भाव रहने की खबर मिली है। पंजाब की बटाला मंडी में 1121 धान का रेट 135 रु की तेजी के साथ 4350 रु तक पहुंच गया है। इसके अलावा कुकरांवाला मंडी, पंजाब में भी 4300 के आसपास के भाव लगे हैं। कंबाइन क्वालिटी में धान के भाव 4150 तक पहुंच गए हैं, जो कि हरियाणा के कंबाइन के रेट से ज्यादा हैं। 1401 में भी 3650 के ऊपर के रेट कई मंडियों में चल रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सीज़न के यह सबसे ऊंचे भाव हैं।
अन्य राज्यों की मंडियों में क्या है माहौल
दोस्तों, कल पंजाब की मंडियों में रेट बढ़े हैं, लेकिन अन्य राज्यों में ऐसा कोई बड़ा उलटफेर देखने को नहीं मिला है। हरियाणा की मंडियों में कल 1121 के भाव 4400 के नजदीक तक तो जाते नजर आए, लेकिन इस स्तर को पार नहीं कर पाए। कल हमारी स्टार मंडी मतलोडा मंडी बंद रही, जिसके चलते 4400 के ऊपर के भाव हरियाणा में नहीं दिखे। अगर टॉप रेट की बात करें, तो समालखा मंडी में 4381 का रेट धान 1121 में देखने को मिला। MP की बात करें, तो यहां भी हालत अच्छे नहीं दिख रहे। पिछले दिनों 1401 चावल के भाव बढ़ने के कारण PB1 धान के भाव में भी 3000 के ऊपर के भाव दिखने लगे थे, लेकिन पिछले दो दिनों में 1401 चावल के भाव घटे हैं, जिसके कारण PB1 के रेट फिर से 2900 के नीचे फिसल गए हैं। MP के किसानों को लागत निकालने के लाले पड़ते नजर आ रहे हैं। 1509 में थोड़ी-बहुत तेजी जरूर बनी है, लेकिन 1847 की पिटाई अभी तक जारी है।
चावल के भाव से क्या मिल रहा है इशारा
दोस्तों, अगर पिछले साल के ट्रेंड को देखें, तो चावल के भाव में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होने के बावजूद भी लगातार धान के भाव तेज हो रहे थे। हालांकि जल्दी ही चावल भी तेजी के मोड में आ गया था और बाजार संतुलन में चलने लगा था। लेकिन इस साल चावल के भाव टस से मस नहीं हुए हैं। 1509, 1718 और 1401 जैसी वैरायटी में पिछले हफ्ते थोड़ी बहुत 100-200 रुपए की तेजी जरूर देखने को मिली थी, लेकिन 1121 के भाव टस से मस नहीं हुए हैं। ऐसे में धान के भाव लगातार और तेज हो पाएंगे, ऐसी उम्मीद कम ही है।
सोमवार से तस्वीर होगी साफ़
किसान साथियों, इस समय बासमती का बाजार अपने पीक समय की तरफ बढ़ रहा है। मंडियों में धीरे-धीरे जाम की स्थितियां दिखने लगी हैं। लेकिन बड़ी बात यह है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल कम धान ही मंडियों में दिखाई दे रहा है। जानकारों का कहना है कि लेबर की कमी और तापमान में परिवर्तन के कारण धान की कटाई लेट हुई है, जिसके कारण अभी तक आवक कम है। आवक को लेकर बन रही स्थिति का सही-सही अनुमान आने वाले एक हफ्ते में लग जाएगा। अंदाजा लगाया जा रहा है कि सोमवार के बाद ही उत्पादन कम या ज्यादा होने की बात स्पष्ट हो पाएगी। अगर आने वाले समय में आवक में बढ़ोतरी नहीं होती है, तो भाव में एक उठाव आने की संभावना है।
धान को रोकें या बेचें
हमारे बहुत सारे किसान साथी हैं जो कि 1509, 1847 और PB1 जैसी किस्म की धान को स्टॉक करना चाहते हैं। इन किस्मों में स्टॉक की स्थिति इसलिए बन रही है क्योंकि इनके भाव इस समय धरातल पर चल रहे हैं। दोस्तों, हमारा मानना है कि जब तक मंडियों में 1121, 1718, 1885 और 1401 जैसी किस्म के धान की आवक का दबाव है, तब तक 1509 में कोई बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं है। लेकिन जब इन ऊंची वैरायटी की आवक घटने लगेगी, उस समय 1509 और इसके समकक्ष किस्मों की खरीद में तेजी बन सकती है। हमारे कुछ साथी 1718 और 1885 को होल्ड करना चाहते हैं क्योंकि इनके भाव 1121 के भाव से काफी कमजोर चल रहे हैं। इन किसानों को भी हम बताना चाहते हैं कि जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे 1121, 1718 और 1885 के भाव का अंतर आपको कम होता दिखाई देगा। मंडी भाव टुडे का हमारे सारे किसान भाइयों को यह सुझाव है कि चावल के भाव में तेजी न बनने के कारण धान के भाव में तूफानी तेजी बनना मुश्किल है। इसलिए इस लेवल पर कम से कम आधा माल जरूर निकाल कर चलें। जिन साथियों को भारी रिस्क लेकर चलना है, वे ही माल को होल्ड करें। हम मानते हैं कि 1509, 1847, 1401 और PB1 जैसी किस्म के भाव बहुत कम चल रहे हैं, इसलिए इसमें यहां से आगे बड़ी गिरावट होगी, ऐसी संभावना बहुत कम है। लेकिन तेजी की तरफ बाजार जाएगा, यह भी नहीं लगता। भाव के 100-200 रुपए की तेजी-मंदी की रेंज में रहने की संभावना है। बासमती के बाजार में परिस्थितियां किसी भी समय बदल सकती हैं, इसलिए व्यापार आपको अपने विवेक से ही करना है।
👉 चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।