तेज हो सकता है ग्वार का भाव जाने क्यों | 13 जून 2025 की तेजी मंदी रिपोर्ट
किसान साथियों और व्यापारी भाइयों 12 जून 2025 को जोधपुर मंडी में ग्वार सीड का भाव 0.1% बढ़कर ₹5066/क्विंटल हो गया, जबकि एक दिन पहले यह 0.4% की तेजी के साथ ₹5061/क्विंटल था; वहीं ग्वार गम का भाव 0.5% गिरकर ₹9650 से ₹9700/क्विंटल के बीच रहा। राजस्थान में ग्वार की आवक लगातार घट रही है—12 जून को यह घटकर 1,342 क्विंटल रही जो पहले 1,682 क्विंटल थी, वहीं हरियाणा में इसमें बढ़ोतरी होकर 1,875 क्विंटल पहुंच गई जो पहले 1,175 क्विंटल थी। NCDEX पर ग्वार का जून वायदा 5164 के आसपास है और आज ईरान इजरायल में चल रही टेंशन के चलते इसमें तेजी की उम्मीद है।
हाजिर मंडियों में ग्वार के भाव कल सिरसा मंडी में ₹4400 से ₹4870, ऐलनाबाद में ₹4300 से ₹4800, आदमपुर में ₹4980, बीकानेर में ₹4700 से ₹4920, सरदारशहर में ₹4700 से ₹4950, लूनकरनसर में ₹4700 से ₹4900, बिलाड़ा में ₹4500 से ₹4750, आसोप में ₹4700 से ₹4900, नोहर में ₹4725 से ₹4985 और संगरिया में मीडियम माल के रेट ₹4375 दर्ज किए गए।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
पिछले एक महीने में ग्वार सीड और गम दोनों में 2.1% की तेजी दर्ज की गई है, लेकिन तीन महीने की अवधि में इनकी कीमतें 3% और 6.3% तक घटी हैं; छह महीने की तुलना में ग्वार सीड 1% और गम 6.3% नीचे रहा है, जबकि साल-दर-साल आधार पर क्रमशः 5.8% और 8.9% की गिरावट रही। निर्यात मोर्चे पर अक्टूबर 2024 से अप्रैल 2025 तक ग्वार स्प्लिट का निर्यात 26% बढ़कर 46,809 टन और ग्वार गम का 2% बढ़कर 1,53,628 टन हुआ है; कुल मिलाकर यह 2,00,437 टन रहा,
जो पिछले वर्ष के मुकाबले 7% अधिक है। हाल ही में इजरायल और ईरान के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनने से कच्चे तेल के रेट बढ़ सकते हैं और इसी अनुपात में ग्वार के भाव भी बढ़ सकते हैं। अभी तक इसका असर नहीं दिखा है लेकिन पूरी संभावना है कि जल्दी ही ग्वार में तेजी का माहौल बन सकता है। फिलहाल जोधपुर में ग्वार सीड का डिलीवरी रेट ₹4800 से ₹5300 और ग्वार गम का ₹9500 से ₹10300 के दायरे में रह सकता है।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
मौसम की बात करें तो जून से सितंबर के बीच दक्षिण-पश्चिम मानसून दीर्घकालिक औसत का 106% रहने का अनुमान है, जिससे अच्छी बारिश के चलते ग्वार की बुआई में अन्य फसलों के मुकाबले प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है। ग्वार के भाव में जल्दी ही 200 रुपये तक तेजी संभावित है। व्ययर अपने विवेक से करें
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।