आखिर क्यों गिर रहे है सोयाबीन के भाव | जाने आगे क्या रह सकता है बजार में
किसान साथियो दीपावली के त्योहार के बाद सोयाबीन के भावों में बढ़ोतरी की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बल्कि पिछले कुछ दिनों से सोयाबीन के भावों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। नवंबर माह की शुरुआत से ही सोयाबीन के भाव 4200 से 4400 रुपये प्रति क्विंटल के बीच आ गए हैं। जबकि इसी दौरान सोया तेल के भावों में लगातार बढ़ोतरी हुई है। यह स्थिति किसानों को चिंतित कर रही है। सोयाबीन के भावों में इस गिरावट के कारणों और भविष्य में भावों के रुझान को समझने के लिए कृषि और व्यापार विशेषज्ञों की राय जाननी जरूरी है। विशेषज्ञों का मानना है कि नवंबर माह के अंतिम पखवाड़े में सोयाबीन के भावों में किस तरह का बदलाव आएगा, यह कई कारकों पर निर्भर करेगा।
आखिर क्यों गिर रहे है सोयाबीन के भाव
दीपावली से पहले सोयाबीन के भाव में तेजी आने की उम्मीद थी और भाव 5000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए थे। लेकिन त्योहार के बाद मंडियों में आवक बढ़ने के साथ ही भावों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। सोया प्लांट संचालकों द्वारा खरीद मूल्य में कमी किए जाने के कारण यह गिरावट और तेज हुई है। इस कारण किसान और व्यापारी दोनों ही असमंजस में हैं। लगातार कम भावों के कारण स्टॉकिस्ट और बीज विक्रेता भी कम मात्रा में सोयाबीन खरीद रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि देश में सोया तेल का पर्याप्त स्टॉक होने के कारण, भले ही तेल के दाम बढ़ रहे हों, सोयाबीन के दामों में बढ़ोतरी की संभावना कम है। चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे
क्या कहना है कृषि विशेषज्ञों
कृषि विशेषज्ञों और सोयाबीन व्यापारियों का मानना है कि हाल ही में सोयाबीन के भाव में आई गिरावट से किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है। प्लांटों में भाव में 50 से 100 रुपये तक की गिरावट के कारण मंडियों में भी सोयाबीन के भाव कम हुए हैं। हालांकि, व्यापारियों का अनुमान है कि यह मंदी अस्थायी है और आने वाले समय में सोयाबीन के भाव में तेजी आ सकती है। इसलिए किसानों को धैर्य रखना चाहिए और जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए ।
मंडियों में किस रेट बिक रही है सोयाबीन
लातूर मंडी में सोयाबीन का भाव ₹ 4000/4200 रहा और आवक 50000 बोरी थी। अकोला मंडी में भाव ₹ 3700/4400 के बीच रहा, जबकि आवक 12000 बोरी दर्ज की गई। नागपुर मंडी में ₹ 3100/4100 भाव और 3000 बोरी की आवक रही। अमरावती मंडी में भाव ₹ 3200/4100 और आवक 10000 बोरी रही। उदगीर मंडी में ₹ 4100/4150 भाव और 15000 बोरी आवक दर्ज हुई। हिंगणघाट मंडी में ₹ 3400/4200 भाव और 6800 बोरी की आवक रही। नांदेड़ मंडी में भाव ₹ 4000/4200 और आवक 1000 बोरी रही। हिंगोली मंडी में ₹ 3700/4200 भाव और 2000 बोरी की आवक रही। जालना मंडी में ₹ 4000/4025 भाव और 3000 बोरी की आवक रही। बार्शी मंडी में ₹ 3500/4100 भाव और 10000 बोरी आवक रही। वाशिम मंडी में ₹ 3800/4200 भाव और 7000 बोरी की आवक रही। शिरपुर मंडी में ₹ 3500/4100 भाव और आवक मात्र 10 बोरी रही। खामगाँव मंडी में ₹ 3000/4250 भाव और 8000 बोरी की आवक हुई। इंदौर मंडी में भाव ₹ 4100/4250 दर्ज किया गया। उज्जैन मंडी में ₹ 3900/4400 भाव और आवक 9000 बोरी रही। गदरवाड़ा मंडी में ₹ 3800/4100 भाव और 1200 बोरी की आवक दर्ज हुई। सागर मंडी में ₹ 3800/4200 भाव और 5000 बोरी की आवक रही। खुरई मंडी में ₹ 3700/4250 भाव और 3000 बोरी आवक रही। खातेगांव मंडी में ₹ 4000/4300 भाव और 10000 बोरी की आवक रही। बीना मंडी में ₹ 3800/4350 भाव और 2000 बोरी की आवक रही। अशोकनगर मंडी में ₹ 4100/4300 भाव और 4000 बोरी की आवक रही। मन्दसौर मंडी में ₹ 4000/4400 भाव और 5000 बोरी की आवक रही। गंजबसौदा मंडी में ₹ 4100/4350 भाव और 4000 बोरी की आवक रही। चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे
प्लांटों पर किस रेट बिक रही है सोयाबीन
इंदौर (मध्यप्रदेश) एबीआयएस 4350 अडाणी 4425 4375 एमएस सॉल्वेक्स 4325 नीमच 4400 पतंजलि फूड 4300 अग्रवाल 4400 अवी एग्री 4400 बैतूल सतना 4440 बैतूल 4405 कोरोनेशन 4315 धानुका 4410 धीरेंद्र 4390 दिव्य ज्योति 4350 गुजरात 4360 हरिओम 4410 सूर्या फूड 4350 वर्धमान 4350 विप्पी 4360 केएन एग्री 4300 आयडिया 4365, केपी सॉल्वेक्स 4340 खंडवा 4315 मित्तल प्रकाश 4390 प्रेस्टीज 4375 रामा फास्फेट 4325 राम जानकी 4325 आरएच सॉल्वेक्स 4400 सिंहल 4511 सांवरिया 4341 श्रीमहेश 4350 सोनिक 4325 सालासर 4411 रुपए।
मध्य प्रदेश: इंदौर में सोयाबीन का भाव विभिन्न कंपनियों के अनुसार 4300 रुपये से लेकर 4511 रुपये प्रति क्विंटल के बीच है। बैतूल, खंडवा, नीमच आदि शहरों में भी भाव इसी रेंज में हैं।
महाराष्ट्र: धुले में सोयाबीन का भाव 4430 रुपये से 4460 रुपये प्रति क्विंटल के बीच है। नागपुर में भाव 4220 रुपये से 4350 रुपये प्रति क्विंटल के बीच हैं।
राजस्थान: कोटा में सोयाबीन का भाव 4300 रुपये से 4650 रुपये प्रति क्विंटल के बीच है।
आगे कैसा रहा सकता है सोयाबीन का बजार
साथियो वर्तमान में सोयाबीन के भाव 4000 से 4500 रुपये प्रति क्विंटल के बीच बने हुए हैं। सोया प्लांट में भी भाव लगभग इतने ही हैं। हालांकि, व्यापार विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में सोयाबीन के भाव में तेजी आ सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार, सोया तेल के स्टॉक में कमी आने से सोयाबीन की मांग बढ़ेगी और इसके परिणामस्वरूप भावों में बढ़ोतरी होगी। नवंबर महीने के अंतिम पखवाड़े में भावों में स्थिरता रहने की संभावना है। यदि सरकार द्वारा सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद तेजी से की जाती है तो नवंबर माह के दौरान ही भाव 5000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच सकते हैं। बाकि व्यापार अपने विवेक से ही करे
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।