Movie prime

अखिर कब आयेगी सरसों में तेजी | देखें सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट

mustard teji mandi report

किसान साथियो USDA की रिपोर्ट (जिसमें सोयाबीन के उत्पादन को ज्यादा बताया गया है ) का असर अभी तक देश विदेश के बाजारों पर देखने को मिल रहा है। भारत से लेकर मलेशिया और इंडोनेशिया में खाद्य तेलों के भाव दबाव में दिख रहे हैं।  बाजार के कुछ जानकारों का मानना है कि हाल फिलहाल के माहौल को देखते हुए सरसों में तेजी नहीं बन सकती है। जबकि कुछ का कहना है कि अगर बड़ी तेजी नहीं तो इन स्तरों से सरसों में थोड़ा बहुत सुधार देखने को मिल सकता है । आज की रिपोर्ट में हम सभी तथ्यों का विश्लेषण करके सरसों के भाव की दिशा दशा को समझने की कोशिश करेंगे। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

ताजा मार्केट अपडेट
अंतर्राष्ट्रीय माहौल को देखते हुए घरेलू बाजार में तेल मिलों की मांग सीमित हो गई और सीमित मांग होने होने के कारण सोमवार को सरसों के भाव में कोई बड़ा सुधार नहीं बन पाया लेकिन गनीमत यह रही कि भाव में कोई गिरावट नहीं हुई। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 5,225 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्व स्तर पर स्थिर हो गए। जबकि भरतपुर में सरसों के भाव में 20-22 रुपये का मामूली सुधार देखने को मिला। दिल्ली में लॉरेंस रोड़ पर भी सरसों के भाव 5050 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रहे।

प्लांटों पर मामूली तेजी
निचले भाव पर खरीद बढ़ने से ब्रांडेड तेल मिलों पर सरसों के भाव में मामूली सुधार हुआ।  सलोनी प्लांट ने सरसों के खरीद  भाव 25 रु प्रति क्विंटल तक बढ़ा दिए और अंतिम भाव 5675 रुपये प्रति क्विंटल के रहे । इसके अलावा गोयल कोटा प्लान्ट पर सरसों का रेट 5050, आगरा BP प्लान्ट पर 5450 और आगरा में शारदा प्लान्ट पर सरसों का खरीद भाव 5300 रुपये प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया। इस दौरान सरसों की दैनिक आवक बढ़कर 9.50 लाख बोरियों की हुई ।

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव की बात करें तो राजस्थान की रायसिंहनगर मंडी में सरसों का रेट 4674, श्री गंगानगर मंडी में सरसों का भाव 4800, श्री माधोपुर मंडी में सरसों का भाव 5000, अनूपगढ़ मंडी में सरसों का रेट 4669, संगरिया मंडी में सरसों का भाव 4701, रावला मंडी में सरसों का रेट 4635, नोहर मंडी में सरसों का भाव 4725, सिरसा मंडी में सरसों का रेट 4700, आदमपुर मंडी में 42.58 लैब सरसों का भाव 4869, ऐलनाबाद मंडी में सरसों का भाव 4811, बरवाला मंडी में सरसों का रेट 4860, हिंडौन मंडी में सरसों का भाव 4956, अशोकनगर मंडी में सरसों का रेट 4550, टीकमगढ़ मंडी में सरसों का भाव 4700, छतरपुर मंडी में सरसों का भाव 4600, बारा मंडी में सरसों का भाव 4750, अलीगढ़ मंडी में सरसों का भाव 4650, नजफगढ़ मंडी में सरसों का भाव 5000, श्योपुर मंडी में सरसों का रेट 4700 और सुमेरपुर मंडी में सरसों का प्राइस 4800, रुपये प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया।

विदेशी बाजारों की अपडेट
बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (BMD) पर जुलाई डिलीवरी के पाम तेल वायदा अनुबंध में 31 रिंगिट यानी 0.85 % की गिरावट आकर भाव 3,617 रिंगिट प्रति टन रह गए। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड CBOT में सोया तेल की कीमतें 0.04 % नीचे थी, जो USDA की रिपोर्ट के चलते लगातार छठे सत्र में कमजोर हुई। डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध 0.2 % कमजोर हो गया, जबकि इसका पॉम तेल वायदा अनुबंध 0.7 % टूट गया । सबसे बड़े पाम तेल उत्पादक इंडोनेशिया ने 16-31 मई की अवधि के लिए क्रूड पाम तेल के संदर्भ मूल्य को पिछले महीने की तुलना में घटकर 893.23 डॉलर प्रति टन कर दिया है। usda की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में सोयाबीन के रिकार्ड उत्पादन का अनुमान है। इसलिए विश्व बाजार में खाद्वय तेलों की कीमतों में गिरावट को बल मिल रहा है ।

घरेलू बाजार में तेल में सुधार
घरेलू बाजार में तेल तिलहन के भाव पहले ही अपने निम्नतम स्तरों के आसपास चल रहे हैं I इसलिए निचले भाव पर खरीद लौटने से जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें सोमवार को 7-7 रुपये तेज होकर भाव क्रमश - 978 रुपये और 968 रुपये प्रति 10 किलो हो गए। इस दौरान सरसों खल के दाम 20 रुपये तेज होकर भाव 2500 रुपये प्रति क्विंटल हो गयी ।

सरसों में आगे क्या
किसान साथियो जिस तरह से देशी और विदेशी बाजारों में माहौल बना हुआ है उसे देखते हुए यह तो कहा जा सकता है कि सरसों में जल्दी ही तेजी नहीं आने वाली। व्यापारियों के अनुसार विदेशी बाजार में खाद्वय तेलों में गिरावट जारी है, लेकिन नीचे दाम पर घरेलू मिलें तेल की बिक्री नहीं कर रही है। इसलिए आयातित खाद्वय तेलों के दाम कमजोर होने के बावजूद भी घरेलू बाजार में सरसों तेल की कीमतों में सुधार आया है। हालांकि व्यापारी अभी बड़ी तेजी के पक्ष में नहीं है। चालू सीजन में सरसों का उत्पादन अनुमान तो ज्यादा है ही, साथ ही किसानों के पास बकाया स्टॉक ज्यादा होने के चलते आवक नौ लाख के पार बनी हुई है । इसलिए घरेलू बाजार में सरसों की कीमतों में हल्का सुधार तो आ सकता है लेकिन अभी बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं है। हालाँकि बड़ी गिरावट की संभावना भी नजर नहीं आती। ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि अगर सरसों का रेट और नीचे जाता है तो किसानों की लागत भी नहीं निकल पाएगी। मंडी भाव टुडे का मानना है कि सरसों की कीमतों में अगर और मंदी आती भी ही तो जल्दी ही भाव फिर से बाउंस बैक करेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2020 में क्रूड ऑयल के भाव एक समय में माइनस में चले गए थे। लेकिन जल्दी ही वहां से बाउंस बैक होकर वापिस आ गए। लेकिन एक बात तो तय है कि 6000 के भाव के लिए दिवाली तक भी इंतजार करना पड़ सकता है । व्यापार अपने विवेक से ही करें

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।