आलू के बाजार में आज क्या हुआ बदलाव | जाने मंडियों से आज क्या मिल रही रिपोर्ट
आजादपुर मंडी से आलू की तेजी मंदी रिपोर्ट
नमस्कार किसान साथियों स्वागत है आप सभी का मंडी भाव टुडे रिपोर्ट पर। आज तारीख हो चुकी है 8 अगस्त 2024 और दिन है बृहस्पतिवार। दोस्तों आज आलू के बाजार में कैसी स्थिति बन सकती है, कैसी गिरावट या बढ़ोतरी हो सकती है, आजादपुर मंडी में आज आलू की कितनी आवक है और कल के मुकाबले इसमें क्या फर्क आया है, इस पर चर्चा करेंगे।
आजादपुर मंडी में आलू की क्वालिटी ठीक आ रही है। नॉर्मल, बीच की और बढ़िया क्वालिटी सब आ रही है। मंडी में सूखे आलू का प्रतिशत 70% और गीले का 30% है। यह सूखा आलू मंडी में अच्छा बिकता है। क्योकि सूखा आलू ज्यादा दिन ( 2-4 दिन) तक टिकता है। गीला आलू जल्दी डैमेज हो जाता है। सूखा आलू स्टोर में सुखाया जाता है। पिछले साल की तुलना में इस साल आलू की निकासी भी बेहतर है।
आजादपुर मंडी में आज की आवक
आज 11,000 कट्टे हैं, जिसमें 37-40 गाड़ी स्टोर की और 22 गाड़ी सोनाल की है। आलू की आवक अलीगढ़, चंदौसी, संभल, और आगरा से हो रही है पंजाब से भी कुछ मात्रा में आवक हो रही है, हालांकि फिलहाल संबल और अलीगढ़ का आलू अधिक मात्रा में बिक रहा है।
मंडी में गाड़ियां: 70 गाड़ियां बैलेंस (बचत), 103 गाड़ियां ताजी माल, जिसमें से 37-40 गाड़ियां स्टोर की, 22 गाड़ियां सोनाल की, कुछ गाड़ी चंदोसी की और 16 गाड़ियां अन्य की हैं।
रेट्स:
- चंदोसी का सूर्य : 1400 से 1550 रुपये प्रति मन
- संभल का सूर्य : 1300 से 1400 रुपये प्रति मन
- सोना: 1180 से 1230 रुपये प्रति मन
- 3797: 1000 से 1150 रुपये प्रति मन
- डायमंड (चंदोसी का): 1200 से 1300 रुपये प्रति मन
- गुल्ले (चंदोसी का): 1100 से 1200 रुपये प्रति मन
- गुल्ले (संभल का): 1050 से 1100 रुपये प्रति मन
- बंपर: 1000 से 1050 रुपये प्रति मन
- हाइब्रिड आलू (अलीगढ़): 1000 से 1100 रुपये प्रति मन
- एलआर (अलीगढ़ और चंदौसी): 1150 से 1200 रुपये मन
- एलआर गुल्ले: 1000 से 1100 रुपये मन
मौसम : आसमान में बादल छाए हुए हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है। कल भी ऐसा ही मौसम था। मौसम में थोड़ी ठंडक हो तो बिक्री में थोड़ा सुधार होता है।
निष्कर्ष: आजादपुर मंडी में आलू का बाजार स्थिर है और निकासी अच्छी हो रही है। बाजार में आलू की आवक अलीगढ़, चंदौसी, और संभल से मुख्य रूप से हो रही है, और रेट्स में थोड़ी स्थिरता बनी हुई है। निकासी की स्थिति भी ठीक है और आलू की मांग बनी हुई है। स्वतंत्रता दिवस के आने के कारण यह महीना देश भक्ति का भी है, जिससे बाजार में थोड़ी उत्साहजनक स्थिति बनी हुई है।
इंदौर मंडी में आलू की आवक
कुल आवक: लगभग 5,500 कट्टे।
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।