उड़द तेजी मंदी रिपोर्ट -18 जून 2025
किसान साथियों और व्यापारी भाइयों भारतीय उड़द बाज़ार में फिलहाल कुछ सुधार के संकेत दिखाई दे रहे हैं। जून के दूसरे सप्ताह में पोल्ट यावार इलाकों में दाल मिलों की खरीदारी बढ़ने से उड़द की कीमतों में हल्का सुधार दर्ज किया गया। दक्षिण भारत की मिलों की सक्रियता भी इस तेजी में योगदान दे रही है, खासकर जब जुलाई के खपत सीजन की आहट बाज़ार को मोटा मांग अनुमान दे रही है। जानकारों का मानना है कि उड़द की कीमतों में और सुधार की संभावना बनी हुई है, लेकिन बड़ी तेजी की गुंजाइश फिलहाल कम है क्योंकि म्यांमार से लगातार बिक्री जारी है और ग्राहकी उस अनुपात में मज़बूत नहीं दिख रही। जहां एक ओर जबलपुर और गुजरात की मंडियों में समर उड़द की आवक पिछले साल से अधिक रही,
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
वहीं दूसरी ओर म्यांमार से एफएक्यू क्वालिटी उड़द के भाव कुछ नरम पड़े हैं। लेकिन एसक्यू क्वालिटी के दाम स्थिर बने हुए हैं जिससे आयात में विविधता देखने को मिल रही है। नेवत्रई पोर्ट पर जून की शुरुआत में कुल 7,225 टन दलहन उतरे, जिसमें सबसे अधिक 3,300 टन लेमन अकार, 2,675 टन म्यांमार की उड़द और 375 टन ब्राजील की उड़द शामिल रही। सीआईएफ (CIF) रेट्स की बात करें तो, जून एवं जुलाई शिपमेंट के लिए उड़द एफएक्यू की कीमतें करीब 15 डॉलर/टन बढ़कर 780 डॉलर/टन हो गईं, वहीं एसक्यू की कीमतें 10 डॉलर की बढ़त के साथ 852 डॉलर/टन बोली गईं। इससे साफ है कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में भी उड़द की मांग बरकरार है। लेमन अकार के रेट्स भी जुलाई शिपमेंट में 10 डॉलर बढ़कर 720 डॉलर/टन तक पहुँच गए हैं। घरेलू मंडियों की बात करें तो चौलाई में उड़द एफएक्यू के दाम 75 रुपये तेज होकर 6,700 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुँच गए। एमक्यू क्वालिटी के भाव भी 25 रुपये बढ़कर 7,575 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
दिल्ली में उड़द एसक्यू की कीमतें 50 रुपये बढ़कर 7,900 रुपये प्रति क्विंटल तक गईं। वहीं मुंबई में एफएक्यू उड़द के रेट्स 50 रुपये चढ़कर 6,800 रुपये प्रति क्विंटल हुए। कोलकाता में भी उड़द एफएक्यू 100 रुपये की तेज़ी के साथ 6,800 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है। गुंटूर में पॉलिश उड़द के दाम 30 रुपये तेज होकर 7,150 रुपये, और विजयवाड़ा में 100 रुपये की बढ़त के साथ 7,300 रुपये प्रति क्विंटल बोले जा रहे हैं। मौजूदा हालात और ट्रेडर्स की गतिविधियों को देखते हुए कहा जा सकता है कि अगले महीने तक उड़द में और सुधार संभव है, खासकर जब खपत का दौर और मिलों की मांग दोनों चरम पर होंगे। लेकिन फिलहाल कीमतों में संभल-संभल कर बढ़त देखने को मिल रही है, जिसमें ट्रेडर ज्यादा जोखिम नहीं ले रहे। व्यापार अपने विवेक और संयम से करें।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।