क्यूँ गिर रहे हैं चने के रेट जाने कब आएगी तेजी
साथियों मुनाफावसूली के चलते चने की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी बना हुआ है। जहां पिछले सप्ताह जहां चने की कीमतों में 125 रुपए की तेजी देखी गई थी, वहीं इस सप्ताह अब तक ₹100 की गिरावट देखी गई है। कल चने में ₹50 की गिरावट के साथ दिल्ली में राजस्थान बेस्ट चना के भाव ₹6,250 और मध्य प्रदेश चना ₹6,200 प्रति क्विंटल पर बंद हुए। अन्य बाजारों की बात करें तो अकोला में चने के भाव ₹6350, नागपुर ₹6350, कटनी ₹6200 , कानपुर ₹6325 और इंदौर में ₹6400 प्रति क्विंटल के रहे। बाजार इसलिए सतर्क है कि तंजानिया से आयात इस महीने के अंत तक बढ़ सकता है, यही एक घटक बाजार को दबा रहा है। 50 रुपये की गिरावट के साथ कल पोर्ट पर तंजानिया चने का भाव 6125 और ऑस्ट्रेलिया चने का भाव 6200 रुपए प्रति क्विंटल रहा। मुंबई पोर्ट पर तंजानिया चने के अगस्त सितंबर डिलीवरी के CNF भाव 720 डॉलर से लुढ़क कर 670 के हो गए हैं इसलिए चने पर यह दबाव आया है।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |
आगे की स्थिति को देखे तो त्योहारों के दौरान बेसन और दाल की मांग बढ़ने की संभावना है। जिससे तेज गिरावट के आसार कम हैं। मंडी मार्केट मीडिया का मानना है कि 6200 पर राजस्थान लाइन के चने में बड़ा सपोर्ट है और यह टूटना नहीं चाहिए। मौजूदा सुस्त लेवाली को देखते हुए अगले कुछ दिनों में भाव 50-100 तक ऊपर नीचे हो सकती है, लेकिन महीने के आखिर तक कीमतों में सुधार आने की पूरी संभावना है। ज्यादा डरने की जरूरत नहीं दिखती और भाव 6500 के पार जाते दिखाई दे सकते हैं। सेफ़्टी के तौर पर 6200 को अपना स्टॉप लॉस मान कर चलें। व्यापार अपने विवेक से करें। मात्र 600 में 6 महीने तक आपके WhatsApp पर रोजाना चने के भाव और आगे की तेजी मंदी का अनुमान पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।