Movie prime

उड़द और अरहर दाल बाजार की ताज़ा रिपोर्ट – जानें आज के भाव और बाजार रुझान"

उड़द और अरहर दाल बाजार की ताज़ा रिपोर्ट – जानें आज के भाव और बाजार रुझान"
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

उड़द दाल बाजार रिपोर्ट – 25 अप्रैल 2025

किसान साथियो और व्यापारी भाइयो, घरेलू उड़द बाजार में इस सप्ताह मिलाजुला रुख देखने को मिला है। दाल मिलों की सीमित खरीद के चलते देश की प्रमुख मंडियों में भाव स्थिर से लेकर हल्की तेजी मंदी के साथ सीमित दायरे बने रहे। चेन्नई में बर्मा से आयातित उड़द एसक्यू एवं एफएक्यू के दाम तीसरे दिन स्थिर रहे। एसक्यू का भाव 890 डॉलर प्रति टन और एफएक्यू का भाव 810 डॉलर प्रति टन C&F पर कायम रहा।

बात दिल्ली के बाजार की करें तो दिल्ली मंडी में उड़द एफएक्यू के भाव 7,375 से 7,400 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रहे, वहीं एसक्यू के भाव 7,900 से 7,950 रुपये के बीच बोले गए। चेन्नई में एफएक्यू के भाव 50 रुपये बढ़कर 7,025 रुपये प्रति क्विंटल और एसक्यू के भाव भी 50 रुपये तेज होकर 7,525 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुँच गए।

सिर्फ ₹ 500 में 6 महीने तक रोज़ाना धान, चावल, सरसों, सोयाबीन और चना के लाइव भाव पाएँ। सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540* ध्यान दें दोस्तों सिर्फ भाव पूछने के लिए कॉल/मैसेज न करें। धन्यवाद 🙏😊

मुंबई और कोलकाता में एफएक्यू के भाव क्रमशः 7,100 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रहे। हालांकि आंध्र प्रदेश की मंडियों में गुंटूर में उड़द पॉलिश के भाव 100 रुपये कमजोर होकर 7,100 रुपये पर आ गए, जबकि विजयवाड़ा में यह 7,250 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रहा।

सूत्रों के अनुसार 9 से 16 अप्रैल के बीच चेन्नई पोर्ट पर कुल 32,150 टन दालें आयात की गईं, जिसमें सबसे अधिक हिस्सा बर्मा की उड़द (17,050 टन) और लेमन अरहर (12,400 टन) का रहा। इसके अलावा ब्राजील से भी उड़द और अन्य दालों का आयात हुआ।

म्यांमार में एफएक्यू के भाव कमजोर हुए हैं जबकि एसक्यू स्थिर रहे। हालांकि घरेलू मंडियों में आवक बढ़ने की संभावना है, लेकिन खपत का सीजन और दक्षिण भारत की मिलों से बनी मांग के चलते उड़द बाजार को कुछ सपोर्ट मिल सकता है। व्यापारियों का मानना है कि निकट भविष्य में उड़द में बड़ी तेजी मंदी की संभावना नहीं है, और भाव सीमित दायरे में रहेंगे।

सिर्फ ₹ 500 में 6 महीने तक रोज़ाना धान, चावल, सरसों, सोयाबीन और चना के लाइव भाव पाएँ। सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540* ध्यान दें दोस्तों सिर्फ भाव पूछने के लिए कॉल/मैसेज न करें। धन्यवाद 🙏😊

अरहर दाल बाजार रिपोर्ट – 25 अप्रैल 2025

किसान साथियो और व्यापारी भाइयो, गुरुवार को अरहर बाजार में मिलाजुला रुख देखने को मिला। दाल मिलों की सीमित खरीद के चलते बाजार में व्यापक तेजी नहीं देखी गई, हालांकि नीचे भाव पर थोड़ी मांग निकलने से कुछ मंडियों में सुधार जरूर देखने को मिला।

9 से 16 अप्रैल के दौरान चेन्नई बंदरगाह पर कुल 32,150 टन दालों का आयात हुआ, जिसमें बर्मा की उड़द 17,050 टन और लेमन अरहर 12,400 टन रही। बर्मा से लेमन अरहर के आयात में निरंतरता बनी रहने की संभावना है। चेन्नई में लेमन अरहर के अप्रैल-मई शिपमेंट के भाव 795 डॉलर प्रति टन C&F पर स्थिर रहे।

घरेलू बाजार में चेन्नई में लेमन अरहर का भाव शाम के सत्र में 6,650 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रहा। मुंबई में यह 50 रुपये तेज होकर 6,750 रुपये तक पहुंच गया। दिल्ली में लेमन अरहर के भाव 7,100 से 7,125 रुपये प्रति क्विंटल पर टिके रहे।

सिर्फ ₹ 500 में 6 महीने तक रोज़ाना धान, चावल, सरसों, सोयाबीन और चना के लाइव भाव पाएँ। सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540* ध्यान दें दोस्तों सिर्फ भाव पूछने के लिए कॉल/मैसेज न करें। धन्यवाद 🙏😊

देशी अरहर की बात करें तो लातूर में इसके भाव तेज हुए, जबकि सोलापुर और कानपुर में इनमें कमजोरी देखी गई। अन्य प्रमुख उत्पादक मंडियों में भाव लगभग स्थिर बने रहे। कर्नाटक और महाराष्ट्र में इस बार अरहर का उत्पादन अच्छा रहा है, लेकिन वर्तमान में आवक थोड़ी कम हुई है। शादी-ब्याह का सीजन शुरू होने के कारण अरहर दाल की मांग बढ़ने की संभावना है।

मुंबई में अफ्रीकी देशों से आयातित अरहर के भाव स्थिर रहे। सूडान से आयात बहुत ही सीमित है। वहीं गजरी अरहर के भाव 6,550 से 6,600 रुपये प्रति क्विंटल, मतवारा अरहर के भाव 6,400 से 6,450 रुपये और सफेद अरहर के भाव 6,800 से 6,850 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रहे।

कुल मिलाकर, अरहर बाजार में नकदी की किल्लत और दाल मिलों की सीमित लिवाली के चलते भावों में स्थिरता या हल्का उतार-चढ़ाव बना हुआ है। विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक बड़े पैमाने पर मांग नहीं निकलती, तब तक अरहर में एकतरफा तेजी की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।