Movie prime

इस बार होगी गेहूं की बंपर पैदावार, अधीन उत्पादन के लिए किसान करें ये काम

इस बार होगी गेहूं की बंपर पैदावार, अधीन उत्पादन के लिए किसान करें ये काम

गेहूं की फसल से बेहतर और अधिक उत्पादन लेने के तरीके

किसान साथियो देश में इस सीजन गेहूं की अधिक पैदावार होने की उम्मीद जताई जा रही हैं। बता दे पिछले सीजन के मुकाबले में गेहूं के उत्पादन में इस सीजन रिकार्ड तोड़ बढ़ोतरी देखी जा सकती हैं। देश के सभी राज्यों में अभी तक का मौसम व तापमान गेहूं की पैदावार के लिए बहुत ही अच्छा है। इसी लिए  इस सीजन गेहूं की अधिक पैदावार होने का अनुमान लगाया जा रहा है। भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान, करनाल के वैज्ञानिकों के अनुसार इस सीजन मौसम व तापमान गेहूं के विकास के लिए बहुत ही अच्छा बताते हुए इस साल 2022 से 2023 में रिकॉर्ड तोड़ पैदावार होने की उम्मीद जताई जा रही है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय भारत सरकार के अनुसार पुरे देश में 27 जनवरी 2023 तक 341.85 लाख एकड़ क्षेत्र में गेहूं की बुआई हो चूंकि है, लेकिन इसका सामान्य क्षेत्र 304.47 लाख एकड़ है। गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान, करनाल द्वारा किसानों को गेहूं की अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिए कुछ विशेष सलाह दी है। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

गेहूं की फसल से बेहतर उत्पादन प्राप्त करने के लिए कुछ विशेष सलाह

कृषि विशेषज्ञों के अनुसार अगर आप कुछ बातों का अच्छे से ध्यान रखे  तो गेहूं की फसल से बेहतर उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है।

1. अगर आप ने गेंहू की बुआई की है तो आप को 40 से 45 दिन के अंदर खेत में नाइट्रोजन को डाल दें।

2. दोस्तों नाइट्रोजन का सही से इस्तेमाल करने के लिए यूरिया खाद को सिंचाई से पहले खेत में छिड़क दे, उसके बाद खेत में पानी लगा दें। यूरिया खाद में नाइट्रोजन होता है।

3. अगर आप की गेहूं की फसल में पीलापन हैं तो ज्यादा यूरिया का छिड़काव न करें।

4. अगर कोहरे में और मौसम नरम होने के समय पे यूरिया का छिड़काव न करे जब सूरज निकला हो तो यूरिया का प्रयोग करे ।

5. गेहूं की बुवाई करने के बाद लगभग दो बैग यूरिया (50 किग्रा नाइट्रोजन) प्रति एकड़ की दर से प्रयोग करें, खाद की आधी मात्रा

6. पहली सिंचाई पर एवं आधी मात्रा दूसरी सिंचाई पर उपयोग करें।

7. समय-समय पर गेहूं की फसल का ध्यान रखे कंही गेंहू के पौधे की पत्ती में माहू (चेपा) रोग तो नहीं लग गया है।

8. अगर गेहूं की पत्ती में माहू (चेपा) रोग की संख्या अधिक दिखाई दे तो तभी क्विनालफॉस 25 प्रतिशत इस दवा को 400 ML की मात्रा को 200 से 250 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ की दर से खेत में छिड़काव कर दे ताकि आप की फसल अच्छी हो । सरसों में 100 रुपये की तेजी | देखें आज की सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट

जाने, क्या इस बार रिकॉर्ड तोड़ सकता है गेहूं का उत्पादन

देश के ज्यादातर राज्यों में अगेती आलू और गन्ने की बोई गयी फसल को काटने से खाली हुए खेतों में पिछैती गेहूं की फसल बोई जा रही हैं। गेहूं का उत्पादन पिछले सीजन के निर्धारित लक्ष्य 11.20 करोड़ टन को भी पार भी कर सकता है। (ICAR) यानि के इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च के कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर जीपी सिंह ने बताया सुरु हुए रबी सीजन में अच्छा मौसम की वजह से गेहूं की फसल के अनुसार सुरु हुए रबी के सीजन में अनुकूल मौसम की वजह से गेहूं की खेत X बड़े पैमाने पर हो रही है। इस बार ठण्ड का सीजन लंबा चलने की उम्मीद हैं जिसका सीधा असर गेहूं की पैदावार पर पड़ेगा। इस सीजन गेहूं की फसल पर अनुकूल मौसम को देखते हुए किसानों ने गेहूं की फसल पर इस बार ज्यादा दांव लगाया है। पिछले सीजन में किसानों को बाजार में गेहूं का अच्छा मूल्य प्राप्त हुआ और किसान उस मुल्ये से खुस थे जिससे किसान को सरकारी खरीद पर निर्भर नहीं होना पड़ा। नहीं बढ़ा खाद्य तेलों पर आयात शुल्क | सरसों पर दबाव | आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

पिछले साल कितना उत्पादन हुआ था
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश भर में पिछले साल मार्च 2022 में भीषण गर्मी पड़ने की वजह से गेहूं का उत्पादन एक साल पहले के निर्धारित लक्ष्य 109.59 मिलियन टन से भी घटकर 106.84 मिलियन टन हो गया था। बासमती धान के ताजा भाव | Basmati Paddy Rate Today 04 February 2023

जाने, इस वर्ष 2022-23 में कितनी अधिक गेहूं की बुवाई हुए है
कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस सीजन देश भर के किसानों ने 33.2 मिलियन हेक्टेयर में गेहूं की फसल की बुवाई की है, जो कि पिछले सीजन से अधिक है पिछले सीजन में 30.2 मिलियन हेक्टेयर में बुवाई हुए थी इस सीजन लगभग 9% अधिक है। देखें आज के गेहूं/कनक के लाइव रेट wheat kanak gehu Live Rate Today 04 Feb 2023