Movie prime

सरसों में 100 रुपये की तेजी | देखें आज की सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट

sarso live rate
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

सरसों में गिरावट रुकी | सरसों हुई तेज | जानिए क्या है वज़ह l सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट
किसान साथियो साथियों इन दिनों सरसों के भाव में एक अलग तरह का चक्कर चल रहा है एक ऐसा दिन आता है जब सरसों ₹100-₹150 तक डाउन जाती है फिर एक-दो दिन बाद 100 रुपए ऊपर चली जाती है फिर अगले दिन 100 रुपये फिर डाउन चली जाती है फिर उसके आगे ₹50 तेज हो जाती है ऐसा चक्कर चलते-चलते लगभग 2 महीने हो चुके हैं। लेकिन यह बात स्थायी है कि सरसों जितनी मंदी होती है उतनी तेज नहीं होती। इन दिनों में सरसों के भाव धीरे धीरे 1000 रुपये प्रति क्विंटल तक गिर चुके हैं। अगर जयपुर की बात करें तो 7000 से गिरकर आज 6075 की रेंज में आ चुके हैं। ओवर ऑल ट्रेंड कमजोरी का ही बना रहा है। इस रिपोर्ट में हम सरसों के भाव में आई तेजी मंदी की चर्चा करेंगे WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

ताजा मार्केट अपडेट
बात अगर शुक्रवार के मार्केट की करें तो सुबह के सत्र में घरेलू बाजार में सरसों के भाव 25 रुपये मंदे खुले थे। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 6,025 रुपये प्रति क्विंटल रह गए थे, लेकिन शाम के सत्र में ब्रांडेड तेल मिलों की खरीद आने से दाम 50 से 100 रुपये प्रति क्विटल तेज हो गए। जयपुर में 42 कंडीशन के भाव 6075 के रहे। भरतपुर में भी सरसों में तेजी दिखी और भाव 5600 से बढ़कर 5680 हो गए। बड़ी मंडियों में सरसों के भाव की बात करें तो रेवाड़ी मंडी में 42 लैब सरसों का भाव 5970, ऐलनाबाद मंडी में 42 लैब सरसों के भाव 5710, चरखी दादरी में 40 लैब सरसों का भाव 5870 तक रहा। इस दौरान सरसों की दैनिक आवक 1.45 लाख बोरियों पर स्थिर बनी रही। देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 03 Feb 2023

ब्रांडेड तेल प्लांटों पर भी शाम को सरसों के भाव में तेजी देखने को मिली। सलोनी प्लांट पर सरसों के भाव ₹100 तेज होकर 6600 पर पहुंच चुके हैं इसके अलावा गोयल कोटा प्लांट पर सरसों के भाव 5800 अडानी भर 6000 बीपी प्लांट पर सरसों के भाव 6250 शारदा प्लांट पर 6150 के भाव रहे।

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के सरसों के भाव की बात करें तो राजस्थान की नोहर मंडी में सरसों का भाव ₹5725 संगरिया मंडी में सरसों का रेट 5661 श्री गंगानगर मंडी में सरसों का भाव 5611 अनूपगढ़ मंडी में सरसों का रेट 5514 रायसिंहनगर मंडी में सरसों का रेट 5520 रावला मंडी में सरसों का रेट 5585 ऐलनाबाद मंडी में सरसों का रेट 5710 आदमपुर मंडी में सरसों का भाव 5727 सिरसा मंडी में सरसों का रेट 5605 बरवाला मंडी में सरसों का रेट 5358 कालावाली मंडी में सरसों का रेट 5355 और सिवानी मंडी में नॉन कंडीशन सरसों का भाव ₹5300 प्रति क्विंटल तक रहा

विदेशी बाजारों की अपडेट
व्यापारियों के अनुसार विदेशी बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में तेजी आई है। मलेशिया में पाम तेल तेज हुआ है। बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, बीएमडी पर अप्रैल डिलीवरी के पाम ऑयल वायदा अनुबंध में 97 रिंगिट की तेजी आकर भाव 3,848 रिंगिट प्रति टन हो गए। जबकि शिकागों में मार्च वायदा अनुबंध में सोया तेल की कीमतें 0.04 सेंट तेज हुई। देखें आज के गेहूं/कनक के लाइव रेट wheat kanak gehu Live Rate Today 03 Feb 2023

सरसों की आवक
व्यापारियों के अनुसार देशभर की मंडियों में सरसों की आवक बढ़कर 1 लाख 45 हजार बोरियों की हुई जबकि गुरुवार को भी आवक इतनी ही बोरियों की हुई थी। राज्यवार आवक की बात करें तो राजस्थान की मंडियों में सरसों की आवक 25000 मध्यप्रदेश में 10000 उत्तर प्रदेश में 5000 हरियाणा और पंजाब में 10000 गुजरात में 5000 और अन्य राज्यों में 20000 बोरी की आवक देखने को मिली इसके अलावा 70 हजार बोरी नयी सरसों की आवक भी देखने को मिली है। Aaj Ka Narma Ka bhav नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव Narma Price Today 03 February 2023

तेल और खल
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें शुक्रवार को 8-8 रुपये कमजोर होकर भाव क्रमशः 1295 रुपये और 1185 रुपये प्रति 10 किलो रह गए। इस दौरान सरसों खल की कीमतें 2450 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बनी रही। देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक शुक्रवार को 1.45 लाख बोरियों की ही हुई, जबकि इसके पिछले कारोबारी दिवस में इसकी आवक इतनी ही बोरियों की हुई थी। बासमती धान के ताजा भाव | Basmati Paddy Rate Today 03 February 2023

सरसों का आगे क्या रहेगा
किसान साथियो घरेलू बाजार में सरसों की कीमतें काफी नीचे आ चुकी हैं। इसीलिए नीचे दाम पर तेल मिलों की खरीद बढ़ने से सरसों के भाव में सुधार तो आया है लेकिन नयी सरसों की बढ़ती आवक को देखें तो व्यापार में अभी बड़ी तेजी नहीं दिख रही हैं। उत्पादक राज्यों में मौसम साफ बना हुआ है, इसलिए नई सरसों की आवक उत्पादक मंडियों में आगामी दिनों में और बढ़ेगी। नयी सरसों में फ़िलहाल नमी की मात्रा ज्यादा है इसलिए भाव कम लग रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बारां मंडी में नयी सरसों के भाव 4900 के आसपास रहे हैं। आवक के अनुपात को देखें तो तेल मिलों के साथ ही स्टॉकिस्टों की मांग अभी कमजोर ही बनी रहेगी । इसलिए सरसों में बड़ी तेजी की गुंजाईश नहीं हैं। एजेन्सी रिपोर्ट के अनुसार केवल 5% पुरानी सरसों बाकी | सरसों में कब रुकेगी गिरावट | ताजा रिपोर्ट