Movie prime

एजेन्सी रिपोर्ट के अनुसार केवल 5% पुरानी सरसों बाकी | सरसों में कब रुकेगी गिरावट | ताजा रिपोर्ट

sarso report
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

मोबाइल फोन पर भाव देखने के लिए App डाउनलोड करें

किसान साथियो लगातार सरसों में चल रही गिरावट के बाद सरसों को फ़िलहाल मरूधर एजेन्सी की रिपोर्ट का थोड़ा बहुत सहारा मिल सकता है। एजेन्सी आम तौर पर सरसों की आवक, क्रशिंग और स्टॉक का रिकार्ड मेंटेन करती है। लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि सरसों का बहुत बड़ा स्टॉक बचा हुआ है। लेकिन एजेन्सी की रिपोर्ट को देखकर ऐसा नहीं लगता। इस रिपोर्ट में हम सरसों के बाजार के हर पहलु का बारीकी से विश्लेषण करेंगे WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

ताजा मार्केट अपडेट
चालू हफ्ते की शुरुआत से ही सरसों गिरावट के मोड में चल रही है। गुरुवार को लगातार दूसरे दिन घरेलू बाजार में सरसों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 75 रुपये कमजोर होकर 6,050 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। जबकि भरतपुर के भाव पिछले डेढ़ से दो साल के सबसे निचले स्तर पर आकर 5600 हो गए। रेवाड़ी मंडी में सरसों का टॉप रेट 5800 का रहा जबकि बरवाला मंडी में यह 5706 का रहा

प्लांटों पर सरसों के भाव में गिरावट देखने को मिली है। गोयल कोटा पर सरसों का भाव 5800, अदानी प्लान्ट सरसों रेट 6050,  BP प्लान्ट सरसों रेट 6300, शारदा प्लान्ट सरसों भाव 6200 और सांवली प्लान्ट पर सरसों के भाव 6250 तक रहे। बात सलोनी प्लान्ट की करें तो सुनने में आ रहा है कि आगरा में सलोनी प्लान्ट पर छापेमारी चल रही है जिससे थोड़ी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जहां तक भाव की बात है सलोनी प्लान्ट ने भी सरसों के भाव 100 रुपये प्रति क्विंटल तक घटाए हैं और अंतिम भाव 6500 के चल रहे हैं देखें आज के गेहूं/कनक के लाइव रेट wheat kanak gehu Live Rate Today 2 Feb 2023

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों में सरसों के भाव की बात करें तो नोहर मंडी में सरसों का रेट 5750 गोलूवाला मंडी में सरसों का भाव 5500 अनूपगढ़ मंडी में सरसों का रेट 5375 श्री गंगानगर मंडी में सरसों का भाव 5616 संगरिया मंडी में सरसों का रेट 5601 रावला मंडी में सरसों का भाव 5300 रायसिंहनगर मंडी में सरसों का रेट 5601 खाजूवाला मंडी में सरसों का भाव 5451 सूरतगढ़ मंडी में सरसों का रेट 5650 सादुलशहर मंडी में सरसों का भाव 5425 श्रीकरणपुर मंडी में सरसों का भाव 5500 ऐलनाबाद मंडी में सरसों का रेट 5545 आदमपुर मंडी में सरसों का टॉप भाव 5765 और सिरसा मंडी में सरसों का रेट ₹5575 प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया नहीं बढ़ा खाद्य तेलों पर आयात शुल्क | सरसों पर दबाव | आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

क्या कहती है मरूधर ट्रेडिंग एजेंसी की रिपोर्ट
मरूधर ट्रेडिंग एजेंसी जयपुर ने पुरानी सरसों की आवक क्रसिंग और स्टॉक लेखा जोखा जारी किया है। जिसके आधार पर पुरानी सरसों के स्टॉक को लेकर स्पष्टता आ गई है। एजेंसी की रिपोर्ट को के अनुसार साल 2022-23 में सरसों की कुल उत्पादन 108 लाख टन में से 105 लाख टन सरसों की आवक हो चुकी है। और लगभग 3 लाख टन सरसों अब भी किसानों के पास रखी हुई है। इस 105 लाख टन में से लगभग 102 लाख टन की सरसों की क्रशिंग हो चुकी है तथा बाकी 3 लाख टन सरसों स्टॉकिस्टों के पास है। इस हिसाब से देखा जाए तो पुरानी सरसों का कोई बड़ा स्टॉक नहीं बचा है मार्केट में केवल 5% सरसों ही बची है। सरसों क्रशिंग के ट्रेंड को देखें तो इन दिनों में एक महीने में 5 लाख टन के करीब सरसों की क्रशिंग हो रही है ऐसे में यह कहा जा सकता है कि पुरानी सरसों का बहुत कम स्टॉक कैरी फॉरवर्ड होगा। जो कि एक अच्छी खबर है। हालांकि नयी सरसों की बढ़ती आवक थोड़ा प्रेशर जरूर बनाएगी। किसान के हिसाब से कैसा है बजट | जानिए बजट के हर पहलु को | बजट विश्लेषण रिपोर्ट

मौसम साफ़ होने से नयी सरसों की आवक बढ़ी
व्यापारियों के अनुसार उत्पादक राज्यों में मौसम साफ होने के कारण नई सरसों की आवक मंडियों में लगातार बढ़ रही है। जानकारों के अनुसार देशभर की मंडियों में नई सरसों की आवक बढ़कर 70 हजार बोरियों पर पहुंच गई बुधवार को नई की आवक 60 हजार बोरियों की हुई थी । सरसों के भावों को गिरते देख मिलर्स तेल मिलें केवल जरुरत के हिसाब से ही खरीद कर रही हैं इसलिए सरसों की कीमतों में गिरावट बनी हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नए मालों में नमी की मात्रा काफी ज्यादा है, जिस कारण स्टॉकिस्ट अभी वेट एंड वॉच की नीति अपना रहे हैं। Aaj Ka Narma Ka bhav नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव Narma Price Today 02 February 2023

विदेशी बाजार में खाद्य तेलों में मिलाजुला रूझान
विदेशी बाजारों में भी खाद्य तेलों में मिलाजुला रुख देखने को मिला है। बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, बीएमडी पर अप्रैल डिलीवरी के पाम ऑयल वायदा अनुबंध में 64 रिंगिट की गिरावट आकर भाव 3,751 रिंगिट प्रति टन रह गए। हालांकि शिकागों में मार्च वायदा अनुबंध में सोया तेल की कीमतें 0.01 सेंट तेज हुई।

खाद्य तेल और खल रेट अपडेट
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें धड़ाम हो गई। गुरुवार को जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें 22-22 रुपये कमजोर होकर भाव क्रमशः 1203 रुपये और 1193 रुपये प्रति 10 किलो रह गए। इस दौरान सरसों खल की कीमतों में भी पांच रुपये की मामूली कमजोरी के बाद भाव 2450 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। भरतपुर में सरसों तेल कच्ची घानी के रेट 10 रुपये प्रति 10 किलो गिरकर 1200 और सरसों तेल एक्सपेलर 20 रुपये प्रति 10 किलो गिरकर 1180 पर आ गए। खल के भाव में भी गिरावट हुई और यह 15 रुपये प्रति क्विंटल गिरकर 2475 पर आ गयी। देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक गुरुवार को बढ़कर 1.45 लाख बोरियों की हुई, जबकि इसके पिछले कारोबारी दिवस में इसकी आवक 1.35 लाख बोरियों की हुई थी।

सरसों में आगे क्या
किसान साथियों सरसों का नया सीजन सिर पर आ गया है। जिसके चलते सरसों की आवक का बढ़ना तय है। अगर माहौल को देखा जाए तो सरसों को किसी भी तरफ से कोई बड़ा सपोर्ट नहीं मिल रहा है। ऐसे में तेजी की उम्मीद लगाना मुमकिन नहीं है। जहां तक उत्पादन की बात है अगर 25% के नुकसान को घटा भी लिया जाए तब भी सरसों का उत्पादन पिछले साल से ज्यादा ही रहने की उम्मीद है। हालांकि मरूधर ट्रेडिंग एजेंसी के अनुसार कैरीफॉरवार्ड स्टॉक कम है लेकिन नयी सरसों का दबाव बनना ही है। डिमांड और सप्लाई के चक्र को देखे तो सरसों में आगे चलकर थोड़ी बहुत गिरावट के बाद सरसों में ठहराव बन सकता है। नए सीजन के उत्पादन का सही सही अंदाजा 15 से 20 फरवरी के बीच स्पष्ट हो जाएगा उसके बाद ही सरसों की चाल को समझ कर भाव की समीक्षा की जा सकेगी। व्यापार अपने विवेक से करें

 मोबाइल फोन पर भाव देखने के लिए App डाउनलोड करें