Movie prime

मक्का के भाव में हो सकता है बड़ा बदलाव - जाने क्यूँ

मक्का के भाव
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तो मक्का को लेकर मंडी मार्केट मीडिया पर हम लगातार सटीक रिपोर्टिंग कर रहे हैं। हमने बताया था कि बढ़िया मक्का का भाव पिछले साल के 2000 के लेवल के नीचे नहीं रहेगा और ठीक वैसा ही देखने को मिला भी। पिछले कुछ दिन से डिमांड निकलने और सरकार द्वारा इथेनॉल डिस्टलरीज के लिए सप्लाई होने वाले चावल का रेट बढ़ाने और बारिश के चलते और मक्का के बढ़िया माल की कमी होने के कारण भाव बढ़ रहे थे लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक दो ऐसी हलचल हुई है जिसने मक्का के रेट में चल रही तेजी को सीमित कर दिया है। अमेरिका से डिस्टलर्स ड्रॉयड ग्रेन्स विद सॉल्युबल यानी कि डीडीजीएस के संभावित आयात की खबरों ने बाजार को सतर्क कर दिया है ।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

बाजार का मानना है कि अगर आयात की अनुमति मिलती  है तो मक्का के भाव पर दबाव आ सकता है । बहरहाल बाजार इस समय किसी समझौते का इंतजार कर रहा है और मक्का के भाव 25 से 50 रूपये की तेजी मंदी के दायरे में घूमते नजर आ रहे है। भाव की बात करें तो बिहार की गुलाब बाग मंडी में स्टॉक पॉइंट पर मक्का 2350 तक पहुंच रही है। जबकि मंडी रेट 2250 तक बने हुए हैं। इसके साथ साथ मुजफ्फरपुर में भी 2100 से लेकर 2250 तक के  भाव में बने हुए हैं। दिल्ली लॉरेंस रोड पर उत्तर प्रदेश लाइन मक्का 2250, इंदौर में बढ़िया माल का रेट 2300 छिंदवाड़ा में 2225 गोदाम रेट, धार में 2220, लुधियाना में 2100 तक के बाजार हैं। पंजाब में लगातार बारिश के कारण आवक में भारी कमी आई है। जहां अमृतसर मंडी में पहले रोज़ 20,000 बोरी मक्का आता था, वहीं अब यह घटकर 8,000-10,000 बोरी रह गया है। इस कम आवक के बावजूद, अमृतसर मंडी में मक्का 2200-2250 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर स्थिर है।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

बारिश ने केवल आवक ही नहीं, बल्कि मक्के की गुणवत्ता पर भी असर डाला है, जिससे उसमें नमी की मात्रा 35% तक बढ़ गई है। ज़्यादातर औसत गुणवत्ता वाले मक्के की आवक कारण सौदे निचले भाव पर हो रहे हैं, जो कीमतों में गिरावट का एक कारण है। हालांकि, व्यापारियों का कहना है कि अच्छी गुणवत्ता वाले मक्के की मांग अभी भी मज़बूत बनी हुई है और उनके सौदे ऊंचे भाव पर हो रहे हैं। आगे के बाजार को देख तो अमेरिका और भारत की बातचीत से जो भी नतीजा निकलकर सामने आएगा उसे मक्का का बाजार प्रभावित होगा अगर भारत डीडीजीएस के आयात की अनुमति देता है तो बाजार 100 रुपये तक दब सकते हैं। व्यापार अपने विवेक से करें।


👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।