Movie prime

रुक सकती है सोयाबीन के भाव में गिरावट | जानिए क्या है इसकी वज़ह

रुक सकती है सोयाबीन के भाव में गिरावट | जानिए क्या है इसकी वज़ह
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो और व्यापारी भाइयों पिछले 2 साल से लगातार सोयाबीन और सोया तेल के भाव में गिरावट का रुझान बना हुआ है। सोयाबीन के भाव जो कि साल 2022 में 7500 के चल रहे थे अब मंडियों में 4000-4200 से उपर के भाव नहीं मिल रहे हैं। सोया तेल के भाव भी लगातार दबाव में चल रहे हैं। लेकिन पिछले 1 हफ्ते से सोया के बाजार में एक परिवर्तन देखने को मिल रहा है जो कि निचले भाव पर मजबूती की तरफ इशारा कर रहा है। वह परिवर्तन क्या है और क्या इसके चलते सोयाबीन और सोया तेल में गिरावट रुक सकती है आज की रिपोर्ट में हम इस पर चर्चा करेंगे।

अमेरीका में भारी गिरावट का भारत में असर नहीं
किसान साथियो भारतीय बाजार सोयाबीन के मामले में अमेरिकी बाजारों को फोलो करते हैं। लेकिन पिछले एक से डेढ़ महीने के रूझान को देखें तो यह तस्वीर काफी अलग है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिकी बाजार CBOT ( Chicago Board of Trade) सीबीओटी पर सोया तेल में 5 जुलाई के बाद भारी गिरावट हुई है। यह गिरावट लगभग 22% की है 5 जुलाई को जो सोया तेल 49.53 सेन्ट पर चल रहा था अब वह 38-39 की रेंज में आ गया है। गौर करने वाली बात यह है कि इस भारी गिरावट का भारतीय पोर्ट कांडला के सोया तेल के भाव पर कोई ख़ास प्रभाव नहीं हुआ।  कांडला पोर्ट पर सोया तेल में महज 3.65% यानी  3.5 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है।

देखने वाली बात यह है कि कांडला सोया तेल का रेट इस दौरान अमेरिकी बाजार में सोया तेल के रूझान बजाय अर्जेंटीना सोया तेल को अनुसरण कर रहा है। अजेटीना सोया तेल जो जुलाई की शुरुआत में 925  डॉलर प्रति टन था जो कि अब लगभग 880 डॉलर/टन है । इस दौरान अर्जेंटीना सोया तेल में महज 3.5 रुपये  प्रति किलो की गिरावट आई है। कांडला सोया तेल ने सीबीओटी सोया तेल में भारी  गिरावट को नजरअंदाज करते हूए अर्जेंटीना के सोया तेल की दिशा को फोलो किया है । पिछले दिनों कांडला पोर्ट पर मची भीड़ भाड़ और अर्जेंटीना पोर्ट पर  श्रमिकों की हड़ताल से भारत और अर्जेंटीना दोनों में  सोया तेल की कीमतों को सहारा मिला है । व्यापरियों का मानना है कि कांडला पोर्ट पर सोया तेल का भाव आगे अपनी दिशा के लिए आगे भी  काफी हद तक अर्जेंटीना सोया तेल का ही अनुसरण  करेगा।

ताजा मार्केट अपडेट
मुख्य मंडियों के सोयाबीन के भाव को देखें तो बार्शी मंडी में सोयाबीन का भाव ₹ 4000/4250 आवक 2000 बोरी, खामगाव में सोयाबीन भाव ₹ 3500/4200 आवक 1500 बोरी, विदिशा में सोयाबीन भाव ₹ 3400/4225 आवक 1000 बोरी  गदरवाड़ा में सोयाबीन भाव ₹ 4000/4200 आवक 200 बोरी, खुराई मंडी में सोयाबीन भाव ₹ 3800/4100 आवक 200 बोरी  खातेगांव में  सोयाबीन भाव ₹ 3800/4200 आवक 1000 बोरी  देवास मंडी में सोयाबीन भाव ₹ 4000/4350 आवक 4000 बोरी, बीणा मंडी में  सोयाबीन भाव ₹ 4000/4175 आवक 1000 बोरी अशोकनगर मंडी में सोयाबीन भाव ₹ 4150/4300 आवक 800 बोरी  मंदसौर मंडी में सोयाबीन भाव ₹ 4000/4300 आवक 4000 बोरी, गंजबसोदा में सोयाबीन भाव ₹ 4100/4200 आवक 1500 बोरी, इंदौर मंडी में सोयाबीन भाव ₹ 4400/4500, हरदा में सोयाबीन भाव ₹ 4100/4250 आवक 1200 बोरी, उज्जैन में सोयाबीन भाव ₹ 4150/4250 मंदी 20, आवक 2700 बोरी, लातूर सोयाबीन भाव ₹ 4300/4400 आवक 8000 बोरी, नागपुर सोयाबीन भाव ₹ 3600/4100 तेजी 25 आवक 400 बोरी अमरावती सोयाबीन भाव ₹ 4000/4150 आवक 2000 बोरी उदगीर सोयाबीन भाव ₹ 4270/4280 मंदी 20 आवक 2000 बोरी हिंगणघाट सोयाबीन भाव ₹ 3600/4360 तेजी 30 आवक 1400 बोरी, और नांदेड़ मंडी में सोयाबीन का भाव 4000/4275 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा।

प्लांटों पर क्या रहे रेट
सोयाबीन प्लांट पहुंच भाव की बात करें तो लातूर कीर्ति प्लान्ट पर सोयाबीन का रेट 4520, सोलापुर कीर्ति प्लान्ट पर 4520, हिंगोली कीर्ति प्लान्ट पर 4520 और क्रिश्नूर-नांदेड़ कीर्ति प्लान्ट पर सोयाबीन के भाव 4540 रुपये प्रति क्विंटल तक रहे। गोयल कोटा प्लान्ट पर सोयाबीन की 4275 के हिसाब से खरीद हुई। अन्य प्लान्ट पर भाव 4250 से 4400 की रेंज में बने हुए हैं।

रुक सकती है सोयाबीन में गिरावट
किसान साथियों और व्यापारी भाइयों सोयाबीन के भाव में गिरावट इतनी ज्यादा हो चुकी है कि व्यापारी अब मानने लगे हैं कि इस लेवल पर गिरावट रुक जानी चाहिए । व्यापारियों का ऐसा कहने के पीछे वजह यही है कि घरेलू बाजार और विदेशी बाजारों में भाव काफी नीचे जा चुके हैं। अमेरिकी बाजार में सोया तेल के भाव 4 साल के निचले स्तर पर हैं भारत में भी 2022 के मुकाबले सोयाबीन के भाव आधे रह चुके हैं । भाव के और नीचे जाने की गुंजाइश इसलिए नहीं है कि इससे नीचे के भाव में किसानों के पड़ते नहीं लगेंगे तो वह अपनी फसल को इससे नीचे के भाव में नहीं बचेंगे । इसके अलावा आने वाला सीजन त्यौहारी सीजन है और त्यौहारी सीजन में सोया तेल की मांग बढ़िया रहती है। नई फसल के आने में अक्टूबर तक का समय है और इस दौरान सोयाबीन के भाव थोड़े बहुत संभल सकते हैं । क्योंकि आने वाली फसल बंपर फसल बताई जा रही है इसलिए हो सकता है की नई फसल आने की समय भाव फिर से नीचे चले जाएं । हालांकि इन स्तरों से बहुत बड़ी गिरावट की उम्मीद नहीं है।  जो किसान भाई इस समय सोयाबीन का स्टॉक करके बैठे हुए हैं वह मार्केट में उछाल आते ही तुरंत अपना माल निकाल सकते हैं । व्यापार अपने विवेक से ही करें

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।