Movie prime

सरसों रखी हुई है तो ये रिपोर्ट देखना जरूरी है | सरसों रोके या बेचे

teji mandi report

किसान साथियो यदि आपके पास सरसों का स्टॉक पड़ा हुआ है तो निश्चित रुप से आपको सरसों के भाव की चिंता हो रही होगी। दिवाली का त्यौहार आने वाला है और सरसों के भाव में अभी तक उठाव नहीं बना है। इसकी क्या वज़ह है। कई दिनों से जयपुर में सरसों के भाव 6000 के स्तर को पार नहीं कर पा रहे हैं। मन में दुविधा यही चल रही है कि सरसों के भाव में उठाव आएगा भी या नहीं । इन सभी सवालों का उत्तर जानने के लिए मंडी भाव टुडे पर हम सरसों को लेकर प्रतिदिन रिपोर्ट लेकर आते रहते हैं। कोशिश रहती है कि सही तस्वीर आपके सामने रखी जाए ताकि आप सही समय पर सही निर्णय ले सकें । हमारी सारी रिपोर्ट घरेलू बाजार में डिमांड, सप्लाई और विदेशी बाजारों में चल रही खबरों पर ही आधारित होती हैं। साथियो विडंबना यह है कि जिन एजेंसियों की खबरों को हम अपनी रिपोर्ट में शामिल करते है वही एजेंसियां ही अपनी बातों पर टिक के नहीं रह रही हैं। अल नीनो को लेकर कुछ एजेन्सियों को कहना है कि इसका पीक जा चुका है और यहां से आगे नॉर्मल बारिश होंगी। वहीँ दूसरी कुछ एजेंसियों का मत है कि अल नीनो अभी तक ऐक्टिव है और इसका असर आगे भी जारी रहेगा। इसी तरह से अमेरीकी एजेंसिया भी अपनी सहूलियत के हिसाब से सोयाबीन के उत्पादन के डाटा को बदलती रहती हैं। आज की रिपोर्ट में हम सरसों के भाव को लेकर मंडी भाव टुडे का अपना व्यू रखेंगे और तेजी मंदी का विश्लेषण करेंगे। उम्मीद है कि यह रिपोर्ट आपके लिए उपयोगी होगी WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

ताजा मार्केट अपडेट
कल मंगलवार को गणेश चतुर्थी का त्यौहार होने के कारण ज्यादातर मंडियों में अवकाश रहा। जयपुर मंडी भी में अवकाश रहा और व्यापार नहीं हुआ। हरियाणा राजस्थान की कुछ अन्य मंडियों और प्लांटों में सरसों का कारोबार हुआ जिसमें सरसों का बाजार गिरावट की तरफ जाता दिखाई दिया। नाफेड के द्वारा सरसों की बिकवाली की खबरों से बाजार दबाव में है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह बिकवाली किस भाव पर होगी। बाजार के कुछ जानकार मानते हैं कि सरसों का बिक्री भाव MSP यानी कि 5450 रुपये प्रति क्विंटल से कम होने की संभावना कम है। बहरहाल नाफेड की बिकवाली के दबाव और विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों की लगातार हो रही पिटाई के कारण सभी बाजारों में कमजोरी दिखी। भरतपुर में सरसों का बाजार लगभग 50 रुपये तक टूट गया और अंतिम भाव लगभग 5430 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास बताये जा रहे हैं। दिल्ली में लारेंस रोड पर सरसों के भाव 5500 रुपए पर चल रहे हैं। सरसों के ताजा भाव देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्लान्ट के भाव की अपडेट
इसी तरह से सलोनी प्लान्ट और गोयल कोटा प्लांट पर सरसों भाव 50 रु प्रति क्विंटल कम हुआ । सलोनी कोटा पर सरसों का अंतिम भाव 6225 और गोयल कोटा पर 5700 रुपये रह गया। पिछले दो दिन में सरसों भाव में 125-175 रु प्रति क्विंटल तक गिरावट हो चुकी है। आगरा में BP और शारदा प्लांट पर सरसों के भाव 50 रुपये और टूट कर 5950 रुपये प्रति क्विंटल रह गए ।

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव के ताजा भाव को देखें तो श्री गंगानगर मंडी में सरसों का रेट 5354, गोलूवाला मंडी में सरसों का रेट 5105 लैब 39.3, नोहर मंडी में सरसों का भाव 5300, जैतसर मंडी में सरसों का रेट 5028 लैब 39.47, राय सिंह नगर मंडी में सरसों का भाव 5050 लैब 39,  श्री विजयनगर मंडी में सरसों का रेट 5311 लैब 40 रावला मंडी में सरसों का रेट 4975 लैब 39, संगरिया मंडी में सरसों का भाव 5151 रुपए प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया। हरियाणा की मंडियों की बात करें तो सिवानी मंडी में 40 लैब सरसों का भाव 5450 सिरसा मंडी में सरसों का भाव 5125 ऐलनाबाद मंडी में सरसों का रेट 5272 आदमपुर मंडी में सरसों का रेट 5215 लैब 40.89 और रेवाड़ी मंडी में सरसों का रेट 5400 प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया।

नाफेड की नीलामी में क्या हुआ
नैफेड के द्वारा सोमवार को जारी किया गया टैंडर मंगलवार को रद्द कर दिया गया। आमतौर पर माना जाता है कि पहला टैंडर बाजार की नब्ज टटोलने के लिए होता है और यह रद्द ही होता है। जानकारों की माने तो नैफेड का नया टैंडर समर्थन मूल्य के आसपास आ सकता है और यह भी हो सकता है कि नैफेड इसी तरह के प्रयोग करते हुए बिक्री प्रक्रिया को लंबा खींच सकती है। यदि जल्द टैंडर आता भी है तो कमजोर भाव आने की संभावना कम है। क्योंकि मौजूदा भाव समर्थन मूल्य से कम ही चल रहे हैं। आज सरसों बाजार की निगाहें नैफेड की निगरानी करेगी और अपनी दिशा बनाने का प्रयास करेगी।

सरसों में आगे क्या
किसान साथियों बाजार की दिशा दशा को समझने के लिए नेफेड की बिकवाली का इंतजार करना ही पड़ेगा। नेफेड की नीलामी सरसों के भाव को किसी तरफ भी लेकर जा सकती है। मंडी भाव टुडे का मानना है कि आज नाफेड द्वारा प्राइस खोलने के बाद सरसों की दिशा दशा साफ होगी। जहां तक विदेशी बाजारों की बात है विदेशी बाजारों में फिलहाल मंदी का माहौल बना हुआ है। अमेरिका में सोयाबीन की फसल अनुमान से अच्छी रहने और चीन से डिमांड में सुस्ती को देखते हुए बाजारों पर दबाव है। मंगलवार को मलेशिया के बाजारों में अच्छी खासी गिरावट दिख रही थी लेकिन शाम को बाजारों ने रिकवर कर लिया। भारत में पिछले कुछ दिनों से अच्छी बारिश होने के कारण सोयाबीन की फसल अच्छी स्थिति में आ चुकी है। जिससे सप्लाई का प्रेशर दिख सकता है। दिवाली के त्यौहार से पहले सरसों तेल का उठाव सुधरना ही है इसलिए सरसों में कम से कम दिवाली तक तो ज्यादा कमजोरी की गुंजाईश नहीं है। बाजार थोड़े बहुत टूट कर फिर से सुधरेंगे। व्यापार अपने विवेक से करें।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।