Movie prime

क्या घटा क्या बढ़ा | पूरे हफ्ते में कितनी बदली तस्वीर | गेहूं सरसो धान जो ग्वार | weekly report

एक हफ्ते में कितनी बदली है तस्वीर | गेहूं सरसों जो ग्वार धान | weekly report दोस्तों सरसों गेहूं जो ग्वार आदि का सीजन टॉप पर है अंतर्राष्ट्रीय अस्थिरता के चलते मंडियों में फसलों के भाव में बहुत ज्यादा उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा हैं। इस रिपोर्ट में यह जानने की कोशिश करेंगे कि
क्या घटा क्या बढ़ा | पूरे हफ्ते में कितनी बदली तस्वीर | गेहूं सरसो धान जो ग्वार | weekly report

एक हफ्ते में कितनी बदली है तस्वीर | गेहूं सरसों जो ग्वार धान | weekly report

दोस्तों सरसों गेहूं जो ग्वार आदि का सीजन टॉप पर है अंतर्राष्ट्रीय अस्थिरता के चलते मंडियों में फसलों  के भाव में बहुत ज्यादा उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा हैं। इस रिपोर्ट में यह जानने की कोशिश करेंगे कि पिछले एक हफ्ते में किस फसल के भाव में कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली है और आगे क्या सम्भावना बन रही है।

गेंहू में कितनी तेजी मंदी | weekly report

रूस और यूक्रेन के युद्ध के चलते गेहूं को लेकर बहुत बड़ा माहौल बनाया गया। यूट्यूब चैनल वालों ने व्यूज लेने के चक्कर में गेहूं के झूठे भाव 5000 रुपये प्रति क्विंटल तक भी बोलना शुरू कर दिए थे। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेजी जरूर थी लेकिन जैसा की सबको पता है कि भारत गेहूं का बहुत बड़ा उत्पादक देश होने के बावजूद बहुत कम निर्यात कर पाता है। हमारी घरेलु खपत बहुत ज्यादा है इसलिए खास तौर पर अंतर्राष्ट्रीय माहौल से गेंहू के भाव पर कोई बहुत बड़ा असर पड़ने की संभावना बहुत कम रहती है। ऐसे में ₹5000 का भाव बता कर किसान को बिना किसी बड़े कारण भ्रम में डाला गया। वास्तव में गेहूं के आम भाव 2500 के उपर नहीं गए। लेकिन मंडी भाव टुडे ने पहले ही बताया था कि गेहूं का बहुत बड़ा स्टॉक सरकार के पास पड़ा हुआ है ऐसे में गेहूं के भाव में कोई बहुत बड़ी तेजी आएगी ऐसा संभव नहीं है।

हमने स्पष्ट बताया था कि गेहूं का सीज़न पीक की तरफ जा रहा है ऐसे में आवक का दबाव भाव पर दिखेगा ही और गेहूं में गिरावट देखने को मिलेगी। ठीक ऐसा ही हुआ भी पिछले सोमवार को गेहूं के भाव 2400 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास चल रहे थे जो कि शनिवार को घटकर 2100 तक आ चुके हैं। यहां से आगे भी ऐसा ही माहौल बने रहने की संभावना है। क्योंकि पंजाब और हरियाणा में अभी पूरी तरह से गेहूं की कटाई शुरू नहीं हुई है और वहां पर अभी इतनी आवक देखने को नहीं मिल रही है। जैसे ही आवक बढ़ेगी गेहूं के भाव पर दबाव आएगा और भाव एमएसपी (MSP) की तरफ जाता हुआ दिख सकता है

सरसों की पूरे हफ्ते की रिपोर्ट| weekly report

दोस्तों अब हम सरसों की बात करेंगे क्योंकि सरसों का सीजन भी पीक पर है सीजन की शुरूआत में सरसों की जबरदस्त आवक में देखने को मिल रही थी अगर दो हफ्ता पीछे जाएं तो तो आवक 14 से 15 लाख बोरी प्रतिदिन तक पहुंच चुकी थी लेकिन होली के बाद से ही आवक में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली और शनिवार को सरसों की आवक घटकर मात्र 5 से 6 लाख बोरी की रह गई। बीच-बीच में खबरें आती रही कि रूस और यूक्रेन के युद्ध के कारण सरसों में जबरदस्त तेजी आएगी । हालांकि इस खबर में काफी हद तक सच्चाई भी है यही कारण है कि सरसों अपने न्यूनतम समर्थन मूल्य से लगभग ₹2000 ऊपर बिक रही है लेकिन ऐसी खबरों के चलते किसानों ने भाव बढ़ने की उम्मीद में सरसो को रोकना शुरू कर दिया है। भाव की बात करें तो पिछले सोमवार को जयपुर में सरसों के भाव 7200 के आसपास चल रहे थे जोकि शनिवार को भी लगभग उसी भाव में बंद हुए हैं हफ्ते के बीच में सरसों में मंदी देखने को मिली थी लेकिन उसके बाद रूस द्वारा सूरजमुखी का तेल का निर्यात रोकने की खबर आने के बाद फिर से हल्की तेजी देखने को मिली। ओवर ऑल यह कहा जा सकता है कि सरसों के भाव में स्थिरता चल रही है। लेकिन यहां से आगे सरसों में आवक का दबाव बन सकता है इससे भाव में ₹100-200 की और गिरावट आ सकती है हालांकि कोई बहुत बड़ी मंदी आने की संभावना फिलहाल नहीं है

ग्वार की वीकली अपडेट | weekly report

दोस्तो पिछले कई दिनों से हम अपनी रिपोर्ट में बता रहे हैं कि ग्वार के भाव बढ़ने वाले हैं। क्योंकि ग्वार के फंडामेंटल मजबूत चल रहे हैं । पिछले हफ्ते में को ठीक ऐसे ही देखने को मिला भी है। इस हफ्ते में लंबे इंतजार के बाद ग्वार सीड और गम में अच्छी तेजी देखने को मिली। आदमपुर मंदी में पिछले हफ्ते ग्वार के भाव 5500 रूपए प्रति क्विंटल के भाव चल रहे थे जो की इस हफ्ते बढ़कर  शनिवार को 6235 रूपए प्रति क्विंटल तक पहुँच गए। इसके अलावा जोधपुर में भी ग्वार के भाव में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और भाव 6500 के लेवल को पार कर गए। काफी सारी मंडियों में ग्वार का भाव 6 हजार की लेवल को पार कर गए जो की एक हफ्ते पहले 5500-5600 के आसपास चल रहे थे। अब ₹ 7000 प्रति क्विंटल की तरफ जाता हुआ दिखाई देने लगा है।

वायदा बाजार में ग्वार अप्रैल डिलिवरी लगभग ₹330 तक उछल कर 6660 और मई डिलिवरी ₹ 342 उछलकर 6748 तक पहुँच चुकी हैं। वायदा बाजार में ग्वार में 5 प्रतिशत का अप्पर सर्किट देखने को मिला। मंडियों की बात करें तो हरियाणा की आदमपुर मंडी में ग्वार 6460 रुपए और नोहर मंडी में 6221 रुपए के भाव पर बिका। ग्वार गम अप्रैल वायदा से तेज होकर 12902 रुपए के स्तर पर दिखाई दिया। जबकि मई डिलिवरी में ग्वार गम में 13000 का लेवल पार कर लिया है। बढे हुए भाव को देख कर शनिवार को ग्वार की आवक में भी बढ़ोतरी देखने को मिली।

हालांकि अभी भी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ग्वार गम या पाऊडर की नॉर्मल मांग ही चल रही है लेकिन इसके जल्द ही बढ़ने की संभावना है। एक निर्यातक व्यापारी ने बताया कि पूर्व में हुए निर्यात सौदों की आपूर्ति भी कठिन हो रही है।

जानकारों का कहना है कि वायदा बाजार का असर मंडी भाव पर रहता है, इसलिए बाजार में तेजी का माहौल दिखाई दे रहा है। कुछ जानकारों का मानना है कि अप्रैल के अंत तक हाजिर बाजार में ग्वार में 7 हजार के आसपास का भाव दिखाई दे सकता है, जबकि , ग्वार गम 14 हजार के स्तर को पार करता हुआ दिखाई दे सकता है। इस साल जनवरी में 29169 टन गम का निर्यात हुआ है, जोकि पिछले साल जनवरी माह में मात्र 13985 टन था।

ग्वार की पूरे हफ्ते की आवक

02 अप्रैल 2022
कुल आवक 14100 बोरी
नया ग्वार आवक 10900 बोरी
पुराना ग्वार आवक 3200 बोरी

01/04/2022
ग्वार की कुल आवक 11500 बोरी
नया ग्वार आवक 9100 बोरी
पुराना ग्वार आवक 2400 बोरी

31/03/2022
ग्वार की कुल आवक 6100 बोरी
नया ग्वार आवक 4800 बोरी
पुराना ग्वार आवक 1300 बोरी

30/03/2022
ग्वार की कुल आवक 7900 बोरी
नया ग्वार आवक 6400 बोरी
पुराना ग्वार आवक 1500 बोरी

29/03/2022
ग्वार की कुल आवक 9700 बोरी
नया ग्वार आवक 8000 बोरी
पुराना ग्वार आवक 1700 बोरी

ग्वार के शनिवार के भाव

रावतसर ग्वार भाव ₹ 6270
जोधपुर ग्वार भाव ₹ 6500
आदमपुर ग्वार भाव ₹ 6460
हनुमानगढ़ ग्वार भाव ₹ 6150
श्रीगंगानगर ग्वार भाव ₹ 6028
नोखा ग्वार भाव ₹ 6250
भट्टू ग्वार भाव ₹ 5900
नोहर ग्वार भाव ₹ 6380
संगरिया ग्वार भाव ₹ 6100
जयपुर ग्वार भाव ₹ 5965
बीकानेर ग्वार भाव ₹ 6300
ऐलनाबाद ग्वार भाव ₹ 6200

ग्वार के पिछले सोमवार के भाव

रायसिंहनगर ग्वार भाव ₹ 5760
आदमपुर भाव ₹ 5800
रावतसर भाव ₹ 5770
विजय नगर भाव ₹ 5800
सादुलशहर भाव ₹ 5700
पीलीबंगा भाव ₹ 5900
सादुलपुर भाव ₹ 5905

बासमती तेजी मंदी रिपोर्ट

दोस्तों पिछले सोमवार को 1121 धान के भाव 4450 रूपए प्रति क्विंटल के आसपास चल रहे थे। रमजान के कारण और विदेशो से अच्छी निर्यात डिमांड के कारण बासमती 1121 धान के भाव रविवार को नरेला मण्डी में 4565 तक आ चुके हैं। सबसे बड़ा उतार चढ़ाव बासमती 30 नंबर के भाव में देखने को मिला है। बासमती 30 धान के भाव 3700-3800 प्रति क्विंटल के चल रहे थे जो इस हफ्ते बढ़कर 4100 के आसपास आ पहुंचे हैं। मण्डी भाव टुडे ने पहले ही बताया था की बासमती 30 नंबर में बड़ी तेजी आ सकती है। जहाँ तक चावल के भाव की बात है इस हफ्ते जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। बासमती चावल की सभी वैरायटी की कीमत में इस हफ्ते लगभग 400 रूपए प्रति क्विंटल तक की तेजी देखने को मिली है। अब लेटिन अमेरिकन देशो ने भी बासमती खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। ऐसे में अब उम्मीद है की भाव में 100-200 की तेजी और आ सकती है  बासमती धान के भाव आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं।

बासमती चावल के ताजा भाव

बासमती 30 सेला भाव ₹ 690 से 6950 तेजी ₹ 100
1121 सेला भाव ₹ 7900 से 8000 तेजी ₹ 150
1121 स्टीम भाव ₹ 8650 से  9300
1718 स्टीम भाव ₹ 8300 से 8350
1718 सेला भाव ₹ 7700 तेजी ₹ 50
1509 स्टीम भाव ₹ 8250 से 8300
1509 सेला भाव ₹ 7500 से 7600 तेजी ₹ 50
1509 गोल्डन सेला भाव ₹ 7950 से 8050 तेजी ₹ 50
1401 स्टीम भाव ₹ 7850 से 7900 तेजी ₹ 100
1401 सेला भाव ₹ 7050 से 7150 तेजी ₹ 50
DP स्टीम MP लोड भाव ₹ 7000 से 7050
DB सेला भाव ₹ 6800 से 6900 तेजी ₹ 50
सुगंधा स्टीम भाव ₹ 7300 से 7350 तेजी ₹ 50
सुगंधा सेला भाव ₹ 6600 से 7650 तेजी ₹ 100
सरबती स्टीम भाव ₹ 5600 से 5750
सरबती सेला भाव ₹ 5200 से 5300 तेजी ₹ 50
सरबती गोल्डन सेला भाव ₹ 5450 से 5550
RS 10 स्टीम भाव ₹ 6350 से 6400 तेजी ₹ 100
RS 10 सेला भाव ₹ 5700 से 5750 तेजी ₹ 100
PR स्टीम भाव ₹ 3550 से 3600 तेजी ₹ 100
PR सेला भाव ₹ 3550 से 3600 तेजी ₹ 100

जौ की तेजी मंदी | weekly report

किसान साथियो भारत में होने वाली ज्यादातर फसलों के भाव को रूस और यूक्रेन के युद्ध ने प्रभावित किया है। चाहे आप गेंहू की बात करें या जौ की बात करलें या फिर सरसों, ग्वार, और दाल की। रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते खाद्य तेलों अन्य अनाजों के साथ-साथ जौ के बाजार में भी जबरदस्त असर दिखाई दे रहा है। पिछले एक हफ्ते से मंडियों में जौ के भाव तीन हजार रुपए के स्तर को पार करते हुए दिखाई दिए थे । पिछले सोमवार को जौ के भाव में 100-150 की तेजी दर्ज हुई। लेकिन इस हफ्ते में भाव में लगातार नरमी का माहौल बना रहा और भाव अपने ऊपरी लेवल से कम से कम 500 से 600 रुपये प्रति क्विंटल तक नीचे आ चुके हैं। राजस्थान की अधिकतर जौ उत्पादक मंडियों में इस समय बाजार 2600 से 2900 के बीच कारोबार कर रहा है। हालांकि हरियाणा और अन्य राज्यों की कई मंडियों में अभी भी जौ का भाव 2500 के आसपास दिखाई दे रहा है।

अपील | फसलों के भाव | तेजी मंदी रिपोर्ट | weekly report

हमारा किसान भाइयों और व्यापारी भाइयों से निवेदन है कि फसल बेचने और खरीदने से पहले, अपने पास की मंडी मे भाव का पता कर ले भावों की जानकारी सार्वजानिक स्रोतों से प्राप्त की गयी है इस डाटा का उपयोग से होने वाली हानि के लिए मंडी भाव टुडे किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं है । इसलिए वायदा कारोबार को लगातार मॉनिटर करते रहें। फसलों के भाव की अनिश्चितता को देखते हुए माल बेचने या खरीदने के लिए अपने विवेक का इस्तेमाल करें। अगर आप वीडियो के माध्यम से जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारा यूट्यूब चैनल “ मंडी भाव टुड” को जरूर सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें – सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट | 02 अप्रैल 2022  

यह भी पढ़ें –नरमा कपास ने दर्ज किया ऐतहासिक भाव | क्या जायेगा 15000 का भाव | नरमा तेजी मंदी रिपोर्ट

यह भी पढ़ें – क्या गेंहू में MSP के ऊपर भाव मिलेंगे ? रिपोर्ट

आलू प्याज के भाव के लिए यहाँ क्लिक करें

weekly report ग्वार, तेजी मंदी रिपोर्ट गुवार , तेजी मंदी रिपोर्ट नरमा