Movie prime

सरसों में थम सकती है मंदी, जाने क्या रहेगा आज मार्केट, सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट

sarso ka rate

सरसों में जल्द रुकेगी मंदी जानिए क्या मिल रहे संकेत -  सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट

किसान साथियों सरसों लगातार दबाव में चल रही है। पिछले एक हफ्ते में सरसों के भाव 150 से 200 रुपये प्रति क्विंटल तक कमजोर हो गए। सोमवार को जयपुर में कंडीशन सरसों के भाव 6925 के आसपास चल रहे थे जो कि शनिवार को गिरकर 6750 तक आ गए थे हालांकि निचले भाव पर खरीद लौटने से फिर से भाव  6800 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गए। ब्रांडेड कंपनियों की बात करें तो सलोनी प्लान्ट पर पिछले शनिवार को 7375 पर बिकने का बाद इस हफ्ते सरसों का अंतिम भाव 7150-7200 का रिपोर्ट हुआ है।

WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

इस हफ्ते क्या रहा माहौल

इस हफ्ते ओवर ऑल रुझान मंदी का ही रहा। पूरे हफ्ते में सरसों की आवक 2 लाख बोरी के उपर ही रही। बढ़ी हुई आवक के कारण भी भाव पर हल्का दबाव देखने को मिला है। सरसों की इस मंदी के मुख्य कारणों पर नजर डालें तो इस हफ्ते विदेशी बाजारों के साथ साथ घरेलू संकेतों ने भी बाजार को नीचे खींचा है। मलेशिया में 24 अगस्त को क्रूड पाम तेल का भाव 4344 रिंगिट का लेवल टच करने के बाद शनिवार को गिरकर 4173 रिंगिट पर बंद हुआ।

इस हफ्ते सरसों में थोड़ा असमान्य ट्रेंड देखने को भी मिला। क्योंकि जब विदेशी बाजार तेज चल रहे थे उस समय भी घरेलू बाजार में सरसों के भाव सुस्त थे। यह ट्रेंड आने वाले समय में सरसों की गिरावट को दर्शा रहा था। मंडी भाव टुडे की रिपोर्ट में हमने बताया भी था कि सितम्बर तक सरसों में तेजी की गुंजाईश कम है। अगर देखा जाए तो आज वह समय है जब तेल तिलहनों के भाव पर चौतरफा दबाव दिख रहा है।अगर पूरे सीज़न के ट्रेंड को देखें तो जयपुर में कंडीशन सरसों का भाव अपने टोप लेवल से 800 रुपये तक डाउन हो चुकी है। हालांकि मंदी के दौर में भी 6700 से नीचे के भाव पर अच्छी खासी खरीद देखने को मिल रही है ऐसे में कंडीशन सरसों के भाव की 6700 से नीचे जाने की उम्मीद नहीं है।

ये भी पढे :- सरसों रखी हुई है तो ये रिपोर्ट देखना जरूरी है आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

विदेशों से क्या मिल रहे संकेत

अगर पिछले 1 महीने के पाम तेल के ट्रेंड को देखें तो यह कह सकते हैं कि मलेशिया में पाम तेल अब स्टेबल हो रहा है। अब इसमे उतनी तीखी गिरावट का ट्रेंड नहीं दिख रहा। यह पाम तेल में ट्रेंड रिवर्सल का संकेत हो सकता है। इंडोनेशिया पहले से ही निर्यात बढ़ाने के लिए निर्यात शुल्क को को बहुत कम कर चुका है अब यहां से इसमे और कमी की गुंजाईश कम है। कांडला पोर्ट पर पामोलीन का भाव 1100 रुपये प्रति 10 लिटर तक आ चुका है। जानकारों का मानना है कि अब इसमे 50 रुपये से ज्यादा की गिरावट की संभावना कम है। पामोलीन अपने बॉटम लेवल पर आ चुका है। इसके अलावा चीन, युरोप और अमेरिका में प्रतिकूल मौसम होने के कारण सोयाबीन की फसल प्रभावित हो सकती है इससे विश्व में तेल तिलहनों के भाव को सपोर्ट मिलेगा और  गिरावट थम सकती है।

सरसों में बदल सकता है माहौल

सऊदी अरब द्वारा कच्चे पेट्रोलियम तेल का उत्पादन घटाने की धमकी देने बाद से कच्चे तेल के दाम फिर से 100 डॉलर प्रति बैरल की तरफ जाने लगे हैं। जिसके कारण जहाजों का किराया बढ़ सकता है और विदेशी खाद्य तेल आयात भी महंगा होगा। इससे खाद्य तेलों की मंदी पर ब्रेक लग सकता है। किसान साथियों हमने अपनी पिछली रिपोर्ट में भी बताया था कि खाद्य तेलों में जरूरत से ज्यादा मंदी आ चुकी है। कहने का मतलब यह है जितने बुरे संकेत तेल तिलहन के लिए मिल सकते थे वे मिल चुके हैं अब यहां से आगे तेलों की मंदी कभी भी तेजी की तरफ करवट ले सकती है। हालांकि इसके लिए दिवाली तक इंतजार करना पड़ सकता है।

ये भी पढे :- आज के मंडी भाव Anaj Mandi Rate today

मंडियों में सरसों के भाव

नोहर मंडी में सरसों का भाव 5500 से लेकर ₹6260 प्रति क्विंटल, रावतसर मंडी में सरसों का रेट ₹6300 प्रति क्विंटल, संगरिया मंडी में सरसों का भाव ₹6000 प्रति क्विंटल, केसरीसिंहपुर मंडी में सरसों का टॉप रेट 6141 रुपए प्रति क्विंटल, रावला मंडी में सरसों का भाव ₹6165 प्रति क्विंटल, घड़साना मंडी में सरसों का भाव 6120 रुपये प्रति क्विंटल, अलवर में सरसों का प्राइस 6400 रुपये प्रति क्विंटल, बीकानेर में सरसों का रेट 5950 रुपये प्रति क्विंटल और श्री गंगानगर मंडी में सरसों का भाव ₹ 6350 प्रति क्विंटल तक रहा

हरियाणा की मंडियों की बात करें तो रेवाड़ी मंडी में सरसों का भाव 6543 रुपये प्रति क्विंटल, ऐलनाबाद मंडी में सरसों का रेट 6050 रुपये प्रति क्विंटल, भट्टू मंडी में सरसों का भाव ₹ 6049, च दादरी में सरसों का रेट 6400 रुपये प्रति क्विंटल, सिवानी मंडी में सरसों का भाव 6225 रुपये प्रति क्विंटल, आदमपुर मंडी में सरसों का रेट 6180 रुपये प्रति क्विंटल और सिरसा मंडी में सरसों का भाव 6000 रुपये प्रति क्विंटल तक बोला गया।

हमारा किसान भाइयों और व्यापारी भाइयों से निवेदन है कि फसल बेचने और खरीदने से पहले, अपने पास की मंडी मे भाव (Anaj Mandi Rate) का पता कर ले भावों की जानकारी सार्वजानिक स्रोतों से प्राप्त की गयी है इस डाटा का उपयोग से होने वाली हानि के लिए मंडी भाव टुडे किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं है।