Movie prime

कब मिलेंगे सरसों में 6000 के भाव | जाने इस रिपोर्ट में | Mustard Teji Mandi Report

mustard teji mandi report
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो बुधवार की दिन सरसों किसानो के लिए अच्छा रहा। हालांकि सरसों के भाव में कोई बढ़ोतरी नहीं देखने को मिली फिर भी इसे अच्छा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि विदेशी बाजारों से अच्छे संकेत ना मिलने के बावजूद बाजार गिरा नहीं। साथियो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक एजेंसियाँ हैं जो समय समय पर फसलों के उत्पादन और तेजी मंदी के संबंध में डेटा प्रकाशित करती हैं। ये एजेंसियां अपनी सहूलियत के हिसाब से आए दिन अपने उत्पादन के अनुमान में परिवर्तन करती रहती हैं। विडंबना यह है कि इन रिपोर्टों के हिसाब से ही भारतीय बाजारों में भी तेजी मंदी बनती रहती है। इसलिए मंडी भाव टुडे पर हमें इनका संज्ञान लेना ही पड़ता है। आज की रिपोर्ट में भी हम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चल रही खबरों के हिसाब से ही सरसों की तेजी मंदी का विश्लेषण करेंगे। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

ताजा मार्केट अपडेट
तेल मिलों की सीमित खरीद होने से घरेलू बाजार में बुधवार को सरसों की कीमतें स्थिर बनी रही। जयपुर में कंडीशन 42% की सरसों के भाव 5650 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्व स्तर पर स्थिर रहे। जबकि भरतपुर मंडी और दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर भी सरसों के भाव 5300 और 5400 के स्तर पर स्थिर बने रहे। हालांकि हाजिर मंडियों में तेजी देखने को मिली है। च दादरी मंडी में सरसों के भाव में 20-30 रुपये का सुधार हुआ और भाव 5350 रुपये प्रति क्विंटल मे रहे। हिंडौन मंडी में कंडीशन सरसों का भाव 5315 का रहा । इस दौरान सरसों की दैनिक आवक साढ़े चार लाख बोरियों पर स्थिर बनी रही।

प्लांटों पर मामूली तेजी
बुधवार को सलोनी प्लांट में दिन में दो बार 25-25 रुपए की बढ़ोतरी की सलोनी प्लान्ट पर सरसों का अंतिम भाव ₹6125 प्रति क्विंटल का रहा जोकि मंगलवार को 6075 पर बंद हुआ था। आगरा में बीपी और शारदा प्लांट पर सरसों के भाव क्रमशः 5850 और 5900 की रहे गोयल कोटा प्लांट पर सरसों का भाव 5650 और अडानी बूंदी और अलवर प्लांट पर 5600 का रहा।

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों में लगभग सभी जगह सरसों के टॉप भाव 5100 रुपए प्रति क्विंटल के नजदीक पहुंच गए हैं। मुख्य मंडियों के भाव की बात करें तो नोहर मंडी में सरसों का भाव 5150 रावला मंडी में सरसों का रेट 5140 सिरसा मंडी में सरसों का भाव 5165 जैतसर मंडी में सरसों का भाव 4967 अबोहर मंडी में सरसों का रेट 5005 संगरिया मंडी में सरसों का रेट 5222 अनूपगढ़ मंडी में सरसों का प्राइस 5199 श्री गंगानगर मंडी में सरसों का भाव 5190 घड़साना मंडी में सरसों का भाव 5180 पीलीबंगा मंडी में सरसों का रेट 5086 श्री विजयनगर मंडी में सरसों का भाव 5167 गजसिंहपुर मंडी में सरसों का भाव 5235 रायसिंहनगर मंडी में सरसों का भाव 5088 ऐलनाबाद मंडी में सरसों का भाव 5131 आदमपुर मंडी में सरसों का रेट 5200 कोटा मंडी में नॉन कंडीशन सरसों का भाव 4950 बीकानेर मंडी में सरसों का भाव 5150 नागौर मंडी में सरसों का भाव 5000 और सिवानी मंडी में कंडीशन 42% सरसों का भाव ₹5400 प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया है।

विदेशी बाजारों की अपडेट
मलेशियाई पाम तेल वायदा बुधवार को 1 %  से ज्यादा बढ़कर बंद हुआ। जानकारों के अनुसार मजबूत मांग के कारण इसकी कीमतों में सुधार आया, साथ ही जून के अंत में उम्मीद से कम इन्वेंट्री होने से भाव में मजबूती को बल मिला। बर्सा मलेशिया मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (BMD) पर सितंबर महीने के वायदा अनुबंध में पाम तेल की कीमतें 39 रिंगिट यानी एक % तेज होकर 3,928 रिंगिट प्रति टन हो गई। इस दौरान डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध 0.4 % कमजोर हुआ, जबकि इसका पाम तेल वायदा अनुबंध 0.9 फीसदी गिर गया। शिकागो में सोया तेल के भाव में मिला जुला रुख देखने को मिला है। जानकारों के अनुसार मलेशियाई पाम ऑयल बोर्ड (MPOB) की रिपोर्ट को देखते हुए इसके भाव में आगे तेजी की संभावना है। माना जा रहा है कि आगामी दिनों में प्रमुख आयातक देशों चीन के साथ ही भारत की आयात मांग में सुधार बनेगा ।

व्यापारियों का मानना है कि मलेशिया से पाम तेल उत्पादों की चालू साल की तीसरी और चौथी तिमाही के दौरान मांग मजबूत बनी रहने की संभावना है। मलेशिया और इंडोनेशिया में तीसरी तिमाही में कम उत्पादन के पूर्वानुमान, अन्य खाद्वय तेलों की तुलना में पाम तेल की कीमतें नरम होने से इसके निर्यात में बढ़ोतरी का अनुमान है।

तेल और खल का भाव
घरेलू बाजार की बात करें तो जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें बुधवार को लगातार तीन दिन तेज होने के बाद बुधवार को एक- एक रुपये कमजोर होकर दाम क्रमशः 1,077 रुपये और 1,067 रुपये प्रति 10 किलो पर बंद हुई । इस दौरान सरसों खल के दाम 2550 रुपये प्रति क्विटल के स्तर पर स्थिर रहे ।

क्या सरसों में और तेजी बनेगी
किसान साथियो जैसा कि पहले भी हमने बताया है कि विदेशी एजेंसियां अपनी रिपोर्ट में बार बार परिवर्तन कर रही है जिससे ट्रेंड को समझना मुश्किल हो गया है। अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्ट के अनुसार आज विदेशी बाजारों में प्रेशर दिख सकता है जिसके चलते आज पाम के भाव टूट सकते हैं। लेकिन भारतीय बाजार में सरसों में स्टॉकिस्ट नीचे दाम पर बिकवाली कम कर रहे हैं, जबकि अगस्त से त्योहारी सीजन शुरू होगा। सरसों की आवक भी स्थिर चल रही है। ऐसे में आगामी दिनों में सरसों तेल की घरेलू मांग में सुधार आयेगा । त्योहारी सीज़न की डिमांड के अलावा बरसाती मौसम की डिमांड भी तेज रहने की उम्मीद है। यदि विदेशी बाजारों में थोड़ी बहुत मंदी भी आती है तब भी अगले कुछ दिन तक सरसों की घरेलू मांग भाव को गिरने नहीं देगी। ऐसे में अगले कुछ दिनों तक बड़ी मंदी की संभावना कम है। रुक रूककर बाजार 6000 की तरफ जाता दिखाई दे सकता है। व्यापार अपने विवेक से करें

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।