चना में तेजी के लिए कितना इंतजार करना होगा | जाने चने की 25 जून 2025 की तेजी मंदी रिपोर्ट मे
किसान साथियों और व्यापारी भाइयों चने का बाजार हमारी रिकमेन्डेशन के हिसाब से ही चल रहा है। बाजार में धीरे धीरे खरीदारी का माहौल बनता दिख रहा है, खासकर दाल मिलों की जरूरत और सीमित आवक के चलते इसकी कीमतों में हल्की तेजी दर्ज की गई है। मंडियों में स्टॉकिस्ट धीरे-धीरे अपना माल बाजार में उतार रहे हैं, लेकिन चने की अवेलबल क्वांटिटी अब भी सीमित बनी हुई है। बताया जा रहा है कि आंध्र प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों में चने की आवक कुछ दिनों से कमजोर बनी हुई है। दूसरी ओर दाल मिलर्स को बेसन की जरूरत लगातार बनी हुई है, खासकर मानसून और त्योहारी सीजन को देखते हुए। लेकिन इस समय बाजार में पुराना स्टॉक सीमित हाथों में है, जबकि नई फसल पूरी तरह समाप्त हो चुकी है, इसलिए मांग वाले व्यापारी मंडियों से माल उठाने लगे हैं। बाजारों में 30 से 50 रुपये प्रति क्विंटल की धीमी बढ़त बनी हुई है। धीरे धीरे करके पिछले एक हफ्ते में बाजार 100 रुपये तेज हुआ है।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
दिल्ली में जयपुर चना के भाव 5850 तक पहुँच गए हैं। राजस्थान की कुछ मंडियों में बेस्ट क्वालिटी चना 5,750 से बढ़कर ₹5,800 प्रति क्विंटल तक बिका है। हालांकि हाजिर में भाव MSP के नीचे फिसले हुए है। कल सिरसा मंडी में चना भाव ₹5,000 से ₹5,250 के बीच रहा। ऐलनाबाद मंडी ₹5,521 , बीकानेर मंडी में देशी 5,450 रूसी चना ₹5,500 के बीच बिके। माहौल को ददेखें तो बाजार में न तो बहुत बड़ी खरीद हो रही है और न ही कोई भारी स्टॉक बन रहा है। ट्रेडर इस समय लॉन्ग पोजीशन लेने से बच रहे हैं, लेकिन जो भी माल मंडियों में उपलब्ध है, वह धीरे-धीरे खप रहा है। आवक घटने के कारण चना बाजार की चाल फिलहाल रुक-रुक कर मजबूत होती दिख रही है, हालांकि ऑस्ट्रेलिया से चने का आयात हो रहा है लेकिन उसकी क्वालिटी हल्की होने के कारण घरेलू बाजारों में देसी चने की मांग बढ़ रही है। चना में अगला रिजिसटेन्स 6000 पर है और 5700 पर बड़ी सपोर्ट है। जानकार मानते हैं कि अगर नया आयात या आयात की योजना नहीं बनी तो घरेलू बाजार को सपोर्ट मिल सकता है। और भाव इस रेंज को तोड़ कर ऊपर निकल सकते हैं। व्यापार अपने विवेक से करें।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।