Movie prime

गेहूं को लेकर अच्छी ख़बर अटकलें खत्म, गेहूं निर्यात पर रोक नहीं | बढ़ेगा गेहूं का रेट

गेहूं का रेट और तेजी मंदी रिपोर्ट 05 मई 2022 गेहूं के बाजार में पिछले कुछ दिनों से अफवाहों का बाजार गर्म रहा। गेहूं पर निर्यात शुल्क लगाने के खबरों ने सोशल साइट्स पर काफी उड़ान भरी। अफवाहों के कारण गेहूं के भाव में 50-100 की गिरावट देखने को मिली है लेकिन अब गेहूं के
गेहूं को लेकर अच्छी ख़बर अटकलें खत्म, गेहूं निर्यात पर रोक नहीं | बढ़ेगा गेहूं का रेट

गेहूं का रेट और तेजी मंदी रिपोर्ट 05 मई 2022

गेहूं के बाजार में पिछले कुछ दिनों से अफवाहों का बाजार गर्म रहा। गेहूं पर निर्यात शुल्क लगाने के खबरों ने सोशल साइट्स पर काफी उड़ान भरी। अफवाहों के कारण गेहूं के भाव में 50-100 की गिरावट देखने को मिली है लेकिन अब गेहूं के निर्यात को लेकर बाजार में चल रही अटकलों पर विराम लग गया है । सरकार ने यह साफ कर दिया है कि वह गेहूं के निर्यात पर फिलहाल रोक नहीं लगाएगी। अप्रैल के महीने में मौसम के ज्यादा गर्म होने के कारण गेहूं का दाना सिकुड़ गया और उत्पादन में लगभग 5.7 प्रतिशत तक की कमी होने का अनुमान है। इसीलिए कम उत्पादन के चलते कयास लगाए जा रहे थे कि शायद सरकार गेहूं के निर्यात पर कर लगा सकती है।लेकिन अब सरकार ने ऐसी किसी भी संभावना से इंकार कर दिया है।

सरकार ने जारी किया बयान

केंद्रीय खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गेहूं निर्यात पर रोक लगाने की किसी संभावना से भी इनकार किया और कहा कि निर्यात के कारण किसानों को उनकी उपज की अच्छी कीमत मिल रही है। उन्होंने कहा कि निर्यात के लिए मांग बढ़ने के कारण ही देश के किसान अपनी उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2,015 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक भाव पर व्यापारियों, निर्यातकों एवं मिल वालों को बेच रहे हैं। यही कारण है कि सरकारी एजेंसियों द्वारा खरीद में गिरावट आई है। हालांकि सरकारी खरीद में गिरावट किसानों के लिए फायदेमंद है क्योंकि उन्हें अधिक कीमत मिल रही है।

उन्होंने कहा है कि देश में अनाज के भंडार पर उन्होंने कहा कि अभी हम सरप्लस की स्थिति में हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत अनाज उपलब्ध कराने के लिए हमारे पास पर्याप्त अनाज है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत घरेलू मांग के लिए गेहूं आपूर्ति की कोई समस्या नहीं है।

गेहूँ उत्पादन में कमी

कृषि मंत्रालय ने गेहूं उत्पादन के अनुमान में 5.7 फ़ीसदी कटौती की है। पहले 11.13 करोड़ टन गेहूं के उत्पादन का अनुमान लगाया गया था। अब इसे घटा कर 10.5 करोड़ टन कर दिया गया है। 2020-21 में 10.96 करोड़ टन गेहूं का उत्पादन हुआ था। जानकार लगातार गेहूं उत्पादन में कमी की बात कह रहे थे लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान आया है।

निर्यात के लिए खुले नए बाजार

भारत से गेहूं निर्यात के लिए मिस्र, तुर्की और कुछ यूरोपीय यूनियन के देशों में नए बाजार खुले हैं। निर्यातकों ने मौजूदा तिमाही के लिए 40 लाख टन गेहूं के निर्यात के सौदे किए हैं और इसमें से अभी तक 10 लाख टन गेहूं का निर्यात किया जा चुका है।
गौरतलब है कि भारतीय निर्यातकों के पास जून तक गेहूं निर्यात करने का अच्छा मौका है। क्योंकि अर्जेंटीना का गेहूं विश्व बाजार में आने में अभी समय है । साल 2021-22 में भारत ने लगभग 70 लाख टन गेहूं का निर्यात किया था।

सरकार को नहीं मिल रहा गेहूं

सरकारी खरीद के मामले में इस साल उतना उत्साह नजर नहीं आया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक केवल 175 लाख टन की खरीद ही हो पायी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 2022-23 खरीफ विपणन सीजन के दौरान 195 लाख टन के आसपास खरीद होने के आसार हैं। पिछले साल रबी सीजन में MSP पर 433.44 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद हुई थी। इस साल सरकार ने 444 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य रखा है लेकिन फिलहाल के माहौल को देखते हुए कहा जा सकता है कि लक्ष्य के आधे तक भी पहुंच पाना मुश्किल है।

गेहू का रेट
Gehu ka Rate

टोहाना मंडी गेहूँ भाव ₹ 2070
गुलावठी मंडी गेहूँ आज का रेट 2080
छतरपुर मंडी में गेहूं का रेट 2000
जोबट मंडी में गेहूं का रेट 2200
अलीराजपुर मंडी में गेहूं का रेट 2125
आष्टा मंडी में गेहूं का रेट 2000 से 2650
सादलपुर चूरू में गेहूं का रेट 2225
बीकानेर मंडी में गेहूं का रेट 2200 से 2500 आवक 5000

पिपरिया मंडी में गेहूं का प्राइस 2000
केकड़ी मंडी में गेहूं का प्राइस 2125 आवक 300
नोहर मंडी में गेहूं का रेट 2120 से 2370
ऐलनाबाद मंडी में गेहूं का रेट
जबलपुर मंडी में गेहूं का रेट 1925 से 1960 आवक 26000

देवास मंडी में गेहूं का प्राइस 2050 से 2500 आवक 20000
जाओरा मंडी में गेहूं का रेट 2100/2700 आवक 15000
गोटेगांव में गेहूं का रेट 2000
दमोह मंडी में गेहूं का प्राइस 2000
नरसिंह फूल मंडी में गेहूं का भाव ₹ 1960/2000
इटारसी मंडी में गेहूं का रेट 2000 से 2050
टीकमगढ़ मंडी में गेहूं का रेट 2000 से 2007

खंडवा आज का रेट 2170/2200
भोपाल का टॉप भाव ₹ 2100
करेली भाव ₹ 1800-2025
मोरेना भाव ₹ 2240
गंजबसोदा गेहूँ रेट
सरबती भाव ₹ 2400/3700
सोनेरा भाव ₹ 1950/2500
किच्छा आज का रेट 2230

लखनऊ का टॉप भाव ₹ 2100
उदयपुर भाव ₹ 2350
जयपुर का टॉप भाव ₹ 2240

औरंगाबाद भाव ₹ 2460
अहमदनगर भाव ₹ 2450
सुपा भाव ₹ 2350/2450
सनसवाड़ी भाव ₹ 2425/2570
वाघोली 2420/2550हार्ड

पुणे 2275 सीसी
चाकन 2390
मुंबई 2380/2500
लोनंद 2450/2490
सतारा लाइन 2430/2470
2510 (एमपी)
बैंगलोर 2570/2590
हैदराबाद 2460/2550
तुमकुर 2550
सेलम 2600/2650
इरोड 2850 हार्ड लोकवान
इरोड 2620 (यूपी)

रोके या बेचे

बाजार में चल रही खबरों और सरकारी स्टैंड का विश्लेषण करे तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि गेहूं में फ़िलहाल मंदी की गुंजाईश नहीं है। चूंकि गेहूं का उत्पादन अनुमान से कम है और निर्यात भी ज्यादा किया जा रहा है इसलिए गेहूं में मजबूती बनी रहने के आसार हैं। हालांकि की कोई बहुत बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं की जा सकती। स्टॉक करने से 100-200 रुपये प्रति क्विंटल तक का लाभ लिया जा सकता है

अपील | फसलों के भाव | आज के मंडी भाव

हमारा किसान भाइयों और व्यापारी भाइयों से निवेदन है कि फसल बेचने और खरीदने से पहले, अपने पास की मंडी मे भाव का पता कर ले भावों की जानकारी सार्वजानिक स्रोतों से प्राप्त की गयी है इस डाटा का उपयोग से होने वाली हानि के लिए मंडी भाव टुडे किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं है । वायदा कारोबार को लगातार मॉनिटर करते रहें। फसलों के भाव की अनिश्चितता को देखते हुए माल बेचने या खरीदने के लिए अपने विवेक का इस्तेमाल करें। अगर आप वीडियो के माध्यम से जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारा यूट्यूब चैनल “ मंडी भाव टुड” को जरूर सब्सक्राइब करें। आज के ताजा मंडी भाव,आज के ताजा मंडी भाव,आज के ताजा मंडी भाव

Aaj Ka gehu Ka Bhav 2022 | आज का गेहूं का भाव  2022 | today wheat rate | gehun ka bhav Today | gehu ka bhav | gehu ka rate | aaj ka gehu ka bhav | gehun ka kya rate hai | gehu ka mandi भाव | गेहूं का आज का रेट |
Aaj ka Mandi bhav Batao, Online Commodity Prices (Agricultural Produce Market Committee- APMC Report) mandi Rajasthan Daily Bhav Update Anaj Mandi Rates Today 2022 Grain Market Live, कृषि उपज मंडियों की ताजा तेजी-मंदी की लाइव दैनिक रिपोर्ट (Taja Bhav 2022) आज के लेटेस्ट हाजिर बाजार भाव, यहाँ www.mandibhavtoday.net पर प्रस्तुत की गयी है।

यह भी पढ़ें – गेहूं और सरसों बेचने का सही समय आ गया है ?  तेजी मंदी  रिपोर्ट ।  04  मई  2022

यह भी पढ़ें –   03 मई 2022 तक के ताजा भाव और तेजी मंदी  रिपोर्ट 

यह भी पढ़ें –   आलू प्याज लहसून के ताजा भाव के लिये यहां क्लिक करें