Movie prime

घटते बढ़ते भाव सरसों में अब आगे क्या ? तेजी मंदी रिपोर्ट 04 मई 2022

सरसों को लेकर क्या है माहौल| तेजी मंदी रिपोर्ट ताजा मार्केट अपडेट मंगलवार को अक्षय तृतीया और ईद होने के कारण सरसों की आवक में भारी कमी देखने को मिली। कम आवक और सोमवार से ही घटे हुए भाव पर तेल मिलों की मांग निकलने से मंगलवार को शाम को सरसों की भाव में तेजी
घटते बढ़ते भाव सरसों में अब आगे क्या ? तेजी मंदी रिपोर्ट 04 मई 2022

सरसों को लेकर क्या है माहौल| तेजी मंदी रिपोर्ट

ताजा मार्केट अपडेट

मंगलवार को अक्षय तृतीया और ईद होने के कारण सरसों की आवक में भारी कमी देखने को मिली। कम आवक और सोमवार से ही घटे हुए भाव पर तेल मिलों की मांग निकलने से मंगलवार को शाम को सरसों की भाव में तेजी दर्ज की गई। हालांकि सुबह मार्केट खुलते ही भाव 50 रुपये प्रति क्विंटल नीचे चले गए थे लेकिन फिर शाम होते होते 50 रुपये की तेजी आ गई। जयपुर में कंडीशन की सरसें के दाम सुबह घटकर 7350 रुपये प्रति क्विंटल रह गए थे, लेकिन मांग बढ़ने से शाम को भाव 7450 रुपये हो गए।

आवक में गिरावट

त्योहारों के कारण मंडियों में मंगलवार को सरसों की दैनिक आवकों में भारी गिरावट देखी गई, आवक सिमट कर 2.5 लाख बोरी ही रह गई। जैसा कि मंडी भाव टुडे ने पहले भी बताया कि स्टॉकिस्ट एवं किसान नीचे दाम पर सरसों की बिकवाली नहीं कर रहे हैं। और सोमवार को सरसों के भाव में नरमी थी। इसलिए मार्केट में बिकवाल नजर नहीं आए। माहौल को देखते हुए ब्रांडेड कंपनियों ने शाम को सरसों की खरीद कीमतों में 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी करके खरीद की । सलोनी प्लान्टों ने खरीद भाव 100 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ाए । बीपी आयल मिल, शारदा आयल मिल और आगरा आयल एवं जनरल इंडस्ट्रीज ने 50-50 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी करके खरीद की। हाजिर मंडियों में भी सरसों के भाव में हल्की तेजी दर्ज की गई।

हाजिर मंडियों की बात करें तो ज्यादतर मंडियों में आवक देखने को नहीं मिली। हाजिर मंडी भाव इस प्रकार से रहे

सरसों का भाव
Sarso ka bhav

जयपुर का टॉप भाव ₹ 7450
दिल्ली आज का रेट 7200
खुर्जा भाव ₹ 6555/6600
गोयल कोटा का टॉप भाव ₹ 7200
खैरथल मंडी भाव ₹ 7030
गंगापुर मंडी आज का रेट 7000
बरवाला मंडी भाव ₹ 6800
हिसार मंडी भाव ₹ 6900
सुमेरपुर मंडी भाव ₹ 7325

धौलपुर मंडी भाव ₹ 6725
भरतपुर जिले के भाव ₹ 6975
खरेली मंडी भाव ₹ 7050
आगरा/शमशाबाद/दिगनेर भाव ₹ 7850
अलवर सलोनी भाव ₹ 7900
कोटा सलोनी भाव ₹ 7850
कामां/कुम्हेर/नदबई/डीग/नगर भाव ₹ 6975
पोरसा भाव ₹ 6600 भाव डाउन ₹ 75 आवक 1000
अलवर भाव ₹ 7950+50
आगरा बीपी भाव ₹ 7600
आगरा शारदा भाव ₹ 7600

ग्वालियर भाव ₹ 6700/6800 आवक 250
मथुरा भाव ₹ 6800/6950 आवक 150
टोंक मंडी सरसो भाव ₹ 7225-7240
निवाई मंडी (राजस्थान)सरसो भाव ₹ 7300

हापुड़ मंडी

सरसों भाव ₹ 7400
सरसों तेल कच्ची घानी भाव ₹ 1660/1670

गंगापुर सिटी मंडी

सरसों भाव ₹ 7000
सरसों तेल कच्ची घानी भाव ₹ 1520

गंगानगर मंडी

सरसों भाव ₹ 6500/7000 आवक 200
सरसों तेल कच्ची घानी भाव ₹ 1530 भाव डाउन ₹ 20
सरसों तेल एक्सपेलर भाव ₹ 1510 भाव डाउन ₹ 20

मुरैना मंडी

सरसों भाव ₹ 6700 आवक 2000
सरसों तेल कच्ची घानी भाव ₹ 1520 भाव डाउन ₹ 30
सरसों तेल एक्सपेलर भाव ₹ 1500 भाव डाउन ₹ 30
खल भाव ₹ 2800 भाव डाउन ₹ 25

सरसों खल

बीपी(60KG.पैकिंग) भाव ₹ 3150
(70KG.पैकिंग) भाव ₹ 3160
शारदा भाव ₹ 3001 तेल

मंगलवार को सरसों की दैनिक आवक घटकर ढाई लाख बोरी की ही हुई, जबकि सोमवार को साढ़े पांच बोरियों की आवक हुई थी। हालांकि सरकारी बयानों के कारण सरसों के तेल में नरमी देखने को मिली। जयपुर में कच्ची घानी सरसों तेल एवं एक्सपेलर के भाव में 3-3 रुपये की गिरावट आकर भाव क्रमशः 1,550 रुपये और 1,540 रुपये प्रति 10 किलो रह गए, लेकिन गौरतलब है कि घटे हुए भाव में मिलों की बिकवाली कमजोर देखी गई। सरसों खल के भाव में कोई घट बढ़ नहीं हुई और कीमतें 2,825 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बनी रही।

सरसों की बंपर फसल के बावजूद अच्छी आवकें नहीं देखने को मिल रही है हैं क्योंकि किसान ने ऊंचे भाव की उम्मीद में सरसों को रोक लिया है। यही कारण है कि मार्च की तुलना में अप्रैल में सरसों की बाजार आवक में लगभग 45 प्रतिशत की गिरावट आई है। अप्रैल माह में 7.22 लाख टन रही, जो मार्च में 13.07 लाख टन थी। किसान उम्मीद कर रहे हैं कि आगे चलकर सरसों 8500-9000 प्रति क्विंटल के भाव दिखेंगे जो कि आजकल के माहौल में असम्भव नहीं है ।

सरकार द्वारा खाद्य तेलों और तिलहनों पर लगाई गई स्टॉक लिमिट के कारण भी भाव में बहुत बड़ा उछाल नहीं दिख रहा है क्योंकि स्टॉक ना कर पाने के कारण ज्यादा डिमांड नहीं आ रही है। सरकारी लिमिट अनुसार, मील में केवल 90 दिनों के भंडारण-उत्पादन क्षमता का भंडारण कर सकते हैं। खाद्य तेल के थोक विक्रेता 50 टन तक भंडार कर सकते हैं

विदेशी बाजारों से अपडेट

मंगलवार को इंडोनेशिया ने अपने फैडरल मंत्रालय को जानकारी दी है कि वह मई के तीसरे सप्ताह में खाद्य तेलों पर लगे प्रतिबंध को हटा सकता है। इससे पहले इंडोनेशिया ने 7 मई को एक समीक्षात्मक बैठक भी बुलाई है। हालांकि इस बैठक में प्रतिबंध हटाने का निर्णय लेने की संभावना बहुत कम है, लेकिन समीक्षात्मक बैठक में उठने वाले बिंदुओं का अत्यंत महत्व रहेगा । और निकट भविष्य में यह तिलहन की दिशा दशा को प्रभावित करेगा।

वहीं मंगलवार को शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड में सोमवार की तुलना में काफी सुधार देखने को मिला, लेकिन ओवर ऑल मार्केट मंदे के साथ ही बंद हुआ। इसलिए खाद्य तेलों में मंगलवार को भी नरमी दिखाई दी।

रोके या बेचे

खाद्य तेलों के भावों में आ रहे उतार चढ़ाव को अस्थाई माना जा सकता है। ओवर ऑल मार्केट की दिशा पॉजिटिव मानी जा सकती है। हालांकि बड़ी तेजी के लिया लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

अपील | फसलों के भाव | आज के मंडी भाव

हमारा किसान भाइयों और व्यापारी भाइयों से निवेदन है कि फसल बेचने और खरीदने से पहले, अपने पास की मंडी मे भाव का पता कर ले भावों की जानकारी सार्वजानिक स्रोतों से प्राप्त की गयी है इस डाटा का उपयोग से होने वाली हानि के लिए मंडी भाव टुडे किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं है । वायदा कारोबार को लगातार मॉनिटर करते रहें। फसलों के भाव की अनिश्चितता को देखते हुए माल बेचने या खरीदने के लिए अपने विवेक का इस्तेमाल करें। अगर आप वीडियो के माध्यम से जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारा यूट्यूब चैनल “ मंडी भाव टुड” को जरूर सब्सक्राइब करें। आज के ताजा मंडी भाव,आज के ताजा मंडी भाव,आज के ताजा मंडी भाव

Aaj Ka Sarso Ka Bhav 2022 | आज का सरसों का भाव 21अप्रैल 2022 | today mustard rate | Sarso ka bhav Today | Sarson ka bhav | Sarson ka rate | aaj ka sarson ka bhav | sarson ka kya rate hai | sarson ka mandi भाव | गेहूं का आज का रेट |
Aaj ka Mandi bhav Batao, Online Commodity Prices (Agricultural Produce Market Committee- APMC Report) mandi Rajasthan Daily Bhav Update Anaj Mandi Rates Today, 21 April 2022 Grain Market Live, कृषि उपज मंडियों की ताजा तेजी-मंदी की लाइव दैनिक रिपोर्ट (Taja Bhav 2022) आज के लेटेस्ट हाजिर बाजार भाव, यहाँ www.mandibhavtoday.net पर प्रस्तुत की गयी है।

यह भी पढ़ें – क्या गेहूं और सरसों बेचने का सही समय आ गया है ?  पूरे  हफ्ते  की  तेजी मंदी  रिपोर्ट ।  01  मई  2022

यह भी पढ़ें –   30 अप्रैल 2022 तक  के ताजा  भाव

यह भी पढ़ें –   आलू प्याज लहसून के ताजा भाव के लिये यहां क्लिक करें