Movie prime

तारिख हुई जारी अब इस दिन से शुरू होगी गेहूं की सरकारी खरीद

तारिख हुई जारी अब इस दिन से शुरू होगी गेहूं की सरकारी खरीद

किसान साथियो सरकार हर साल गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद करती हैं। मध्य प्रदेश में इस साल 25 मार्च से समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू होगी, समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने से लेकर भुगतान तक के नियमों की जानकारी इस पोस्ट में दी गई है।
किसान साथियो आगामी 25 मार्च (MSP Wheat Purchase date 2023)  से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी उज्जैन जिले में प्रारम्भ होगी। यह खरीदी 25 मार्च से 10 मई तक चलेगी। सूत्रों के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी तैयारियां लगभग अंतिम चरणों में है। उज्जैन के कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने गेहूं कि सरकारी खरीद को लेकर अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। आइए जानते हैं समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के नियम एवं भुगतान की प्रक्रिया क्या है WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार 2125 रुपये प्रति क्विंटल के भाव जो कि सरकार द्वारा चालू सीज़न के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य रखा गया है इस पर ही गेहूं खरीदा जायेगा। उज्जैन जिले में इस साल गेहूं का बुवाई का रकबा 6 लाख 88 हजार 253 हेक्टेयर है तथा उपार्जन के लिये जिले में 2 लाख 51 हजार 647 किसानों द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाया गया है। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने उपार्जन कार्य की समीक्षा बैठक में सभी एसडीएम को निर्देश दिया है कि वे 23 मार्च (MSP Wheat Purchase date 2023) तक जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर लें।

किसानों को मिलेगी अच्छी सुविधा
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि उपार्जन केंद्रों के निरीक्षण में विशेष रूप से किसानों के लिये पीने का स्वच्छ पानी, छाया, सर्वेयर एवं तुलावटी की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है। साथ ही सभी खरीद केन्द्रों  पर व्यवस्थाएं अच्छी हों व यहां पर सख्ती से नियंत्रण रखने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने कहा है कि उपार्जन में एक भी शिकायत नहीं आना चाहिये। खरीद के सम्बन्ध में आज 14 मार्च मंगलवार को प्रमुख सचिव द्वारा बैठक भी ली जायेगी। सरसों में जल्दी ही रुकेगी गिरावट | जानिए क्या है इसकी वज़ह

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदने की यह है प्रक्रिया
किसान साथियो जैसा कि आप सबको पता है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) पर गेहूं खरीदी के लिए सॉफ्टवेर के माध्यम से उपार्जन केन्द्रों द्वारा किसानो से अनाज की  खरीद की जाती है | खरीद के पश्चात किसानो को उनके बेचे गए अनाज की रसीद उपलब्ध कराई जाती है एवं किसानो द्वारा बेचे गये अनाज की राशि 7 वर्किंग डेज के बाद में उनके बैंक खाते मे जमा कर दी जाती है। सरसों उत्पादन का नया अनुमान जारी | जानिए कितना होगा सरसों उत्पादन

चना मसूर सरसों की भी होगी खरीद
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा e-Uparjan योजना को राज्य के किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू किया गया है। न्यूनतम समर्थन मूल्य उपार्जन के अंतर्गत प्रदेश के हर जिले के मुख्य अनाज जैसे गेहूं,धान,ज्वार ,बाजरा,चना ,मसूर ,सरसों आदि की खरीद की जाती है। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार से प्रदेश के जो किसान सीजन के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनाज बेचना चाहते है। वह MP  e-Uparjan  के द्वारा पंजीयन कर सकता है। रबी सीजन 2023-2024 के लिए पंजीयन के अंतिम तिथि 10 मार्च (MSP Wheat Purchase date 2023) थी।