Movie prime

हरियाणा में गई कपास की कीमत MSP से ऊपर | देखे आज की नरमा की तेजी मंदी रिपोर्ट

हरियाणा में गई कपास की कीमत MSP से ऊपर | देखे आज की नरमा की तेजी मंदी रिपोर्ट
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

हरियाणा में कपास का थोक भाव तेज होता हुआ दिखा
दोस्तों फिलहाल सरकार द्वारा तय किया गया न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को कपास का भाव पार कर चूका हैं । कुछ व्यापारियों ने बताया कि राज्य की प्रमुख मंड़ियों में कपास की आवक तुलनात्मक रूप से कम बनी है और प्रतिकूल मौसम के कारण इस प्रमुख नकदी फसल का उत्पादन प्रभावित होने की आशंका है जिससे हाल ही में कपास में 400 से 500 रुपए प्रति क्विंटल तक की तेजी आई है। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करे 

हरियाणा के दक्षिणी हिस्सा में कपास का उत्पादक कैसा है
दोस्तों दक्षिणी हरियाणा की प्रमुख मंड़ियों में पिछले कुछ दिनों से कपास की आवक सामान्य की अपेक्षा से कम हो रही है। हरियाणा के दक्षिणी हिस्से में स्थित एक व्यापारी भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि उनकी मंड़ी में कपास की आवक में पिछले कुछ दिनों से लगातार मंदी आती जा रही है। फिलहाल इसकी करीब 700 से 800 मन ( प्रत्येक करीब 40 किलोग्राम) की आवक ही हो रही है । कपास की आवक सामान्य की अपेक्षा काफी कम है।
दक्षिणी हरियाणा की एक और प्रमुख मंड़ी, भिवानी, में भी कपास की आवक नीची ही हो रही है। भिवानी मंडी स्थित व्यापारी बाबूलाल सिंघल ने बताया कि मंडी में इन दिनों कपास की मुश्किल से 500 क्विंटल की आवक हो रही है ।
दक्षिणी हरियाणा की एक और प्रमुख मंड़ी हांसी मंड़ी स्थित व्यापारी वेदप्रकाश ने बताया कि हमारी मंडी में भी कपास की आवक कम होती हुई फिलहाल करीब एक हजार क्विंटल की हो रही है । यह भी सामान्य से करीब 30-40 प्रतिशत नीची है।
इसी प्रकार, भिवानी में कपास का थोक भाव 100 रुपए तेज होकर 7000/7200 रुपए हो गया है। हांसी में यह 7100/7300 रुपए प्रति क्विंटल पर 100-150 रुपए तेज हुआ है। गौर करने की बात है कि चालू सीजन के लिए सरकार ने कपास की MSP में अच्छी-खासी बढ़ोतरी की है ताकि राज्य के किसान इस प्रमुख नकदी फसल की अधिक से अधिक क्षेत्रफल में बिजाई के लिए प्रोत्साहित हों । सरकार ने अभी के सीजन के लिए मीडियम स्टेपल कपास की MSP 540 रुपए बढ़कार इस बार 6620 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित कर दी है। इसी प्रकार, लॉन्ग स्टैपल कपास की MSP को भी सरकार ने 640 रुपए बढ़ाकर 7020 रुपए प्रति क्विंटल तय कर दिया है। सरकार द्वारा तय की गयी नई MSP की तुलना में दक्षिणी हरियाणा में कपास के थोक भाव में तेजी बनी हुई है।

क्या और बढ़ सकते है कपास के भाव

व्यापारियों ने कहा कि अभी मानसून सीजन के दौरान अभी तक हरियाणा, विशेषकर दक्षिणी हरियाणा में मानसूनी बारिश सामान्य की अपेक्षा में काफी कम हुई है । जिस की वजह से क्षेत्र में कपास की अगेती तथा सामान्य समय पर की गई बुआई वाली कपास की फसल तो करीब- करीब सामान्य आ सकती है लेकिन सामान्य की तुलना में देरी से बोई गई फसल के प्रति जोखिम बना हुआ है । उन्होंने आगे बताया कि भविष्य में और ऊचा भाव मिलने की उम्मीद में किसान भी फिलहाल अपनी इस कपास की फसल की बिक्री को सीमित मात्रा में कर रहे हैं। दक्षिणी हरियाणा की प्रमुख मंड़ियों में कपास की आवक में हाल ही में आई कमी से कपास में आई तेजी का यह भी एक कारण माना जा रहा है । अत: व्यापारियों का कहना है कि आने वाले समय में राज्य में कपास की थोक कीमत में और तेजी आ सकती है। बाकी व्यापार अपने विवेक से करे

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।