क्या सरसों की तर्ज पर सोयाबीन में भी तूफानी तेजी आ सकती है | जानें सोयाबीन की तेजी मंदी रिपोर्ट में
किसान साथियो और व्यापारी भाइयों सरसों की तेजी को लेकर अलग-अलग जगह पर अलग-अलग चर्चाएं चल रही हैं। सलोनी प्लांट पर सरसों का भाव 6900 के स्तर पर पहुंच चुका है । और भी ऐसी बहुत सारी मंडियां है जहां पर पिछले 10 दिन में 200 से लेकर ₹400 तक की तेजी दर्ज हुई है। साथियों सरसों में आई इस तेजी का सोयाबीन के बाजार को भी फायदा तो मिल रहा है लेकिन सोयाबीन के बारे में ज्यादा बात नहीं हो रही। आज की रिपोर्ट में हम सोयाबीन की तेजी मंदी को लेकर चर्चा करेंगे और फंडामेंटल्स का अध्ययन करेंगे दोस्तो जैसा कि हमने बताया पिछले कुछ दिनों में सोयाबीन बाजार में हल्की से मध्यम तेजी देखने को मिली है। सरसों और सोयाबीन से जुडी पल पल की जानकारी पाने के लिए ले हमरी प्रीमियम सर्विस केवल 500 रूपये में 6 महीनो तक लेने के लिए 9518288171 पर मैसेज या कॉल करे | कई मंडियों और प्लांट्स में भावों में ₹ 100 से ₹ 200 तक की रिकवरी दर्ज हुई है। विशेष रूप से कीर्ति प्लांट सहित कुछ प्रमुख केंद्रों पर भावों में अच्छी तेजी रही है।
तेजी के पीछे के मुख्य कारण
1. सोया डीओसी और सोया तेल की डिमांड में पिछले कुछ दिनों से सुधार आया है।
2. किसानों की बिकवाली में कमी के चलते मंडियों में आवक कमजोर पड़ी है, जिससे कीमतों को सपोर्ट मिला है।
3. रबी फसलों की बढ़ती आवक के कारण किसान अब चना, मसूर, गेहूं की बिक्री में ज्यादा रुचि ले रहे हैं, जिससे सोयाबीन की आवक और भी कम हो गई है। सरसों और सोयाबीन से जुडी पल पल की जानकारी पाने के लिए ले हमरी प्रीमियम सर्विस केवल 500 रूपये में 6 महीनो तक लेने के लिए 9518288171 पर मैसेज या कॉल करे |
4. दूसरी ओर, मक्का DOC की सस्ती उपलब्धता ने सोया DOC की डिमांड को प्रभावित किया है। DOC के साथ-साथ एक्सपोर्ट में डिमांड कमजोर है, जिससे बाजार की मजबूती केवल सोया तेल की मांग के चलते बनी हुई है।
5. सोया तेल का मुख्य प्रतिस्पर्धी तेल सरसों तेल है । सरसों की कमजोरी आवक को देखते हुए यह संभव है कि सरसों तेल की कस्टमर सोया तेल की तरफ मुड़ जाए इसलिए बाजार में सोयाबीन और सोया तेल को लेकर एक पॉजिटिव सेंटीमेंट बन गया है।
विदेशी बाजारों की अपडेट
विदेशी बाजारों की बात करें तो मलेशिया के बर्सा डेरिवेटिव एक्सचेंज पर जून डिलीवरी वाला पाम ऑयल कॉन्ट्रैक्ट 54 रिंगिट बढ़कर 4,313 रिंगिट प्रति टन बंद हुआ, चीन के डेलियन एक्सचेंज पर मई डिलीवरी वाला सोयाओयल 0.15% बढ़कर 7,798 युआन और पामोलीन 0.54% चढ़कर 8,886 युआन प्रति टन रहा, वहीं अमेरिकी CBOT पर मई डिलीवरी वाला सोयाओयल 1.18¢ की तेजी के साथ 43.82 सेंट प्रति पाउंड पर कारोबार कर रहा है।
आज के मंडी और प्लांट रेट्स
कीर्ति प्लांट पर आज बाजार बंद होने से पहले 4500 तक के भाव दर्ज किए, जिसमें सोलापुर, लातूर, नांदेड और हिंगोली में ₹ 100 के लगभग की तेजी रही।
राज्यवार भाव को देखें तो भाव इस प्रकार रहे
महाराष्ट्र की मंडियां:
▪️ लातूर: ₹ 4000/4300
▪️ अमरावती: ₹ 3800/4175
▪️ उदगीर: ₹ 4170/4200
मध्य प्रदेश की मंडियां:
▪️ इंदौर: ₹ 4200/4300
▪️ उज्जैन: ₹ 4050/4225
▪️ मंदसौर: ₹ 3800/4150
प्रमुख प्लांट रेट्स:
▪️ शिव एडिबल / गोयल प्रोटीन्स: ₹ 4250
▪️ नीमच प्रोटीन: ₹ 4300
▪️ किसान मित्र: ₹ 4350
▪️ अरिहंत: ₹ 4380
▪️ सदगुरु: ₹ 4375
अशोकनगर मंडी में आज 2000 बोरी की आवक रही और भाव ₹ 25-30 की तेजी के साथ ₹ 4000-4225 प्रति क्विंटल पर पहुंच गए।
क्या सोयाबीन में और तेजी सम्भव है
बाजार फिलहाल हल्के से मध्यम सुधार के चरण में है। निचले स्तरों से पहले ही ₹ 250 की रिकवरी देखी जा चुकी है। मांग में सुधार जारी रहा तो आगे 50-100 रुपये और की तेजी संभव है। हालांकि, कुछ व्यापारियों का मानना है कि किसानों और व्यापारियों के पास भरपूर स्टॉक है, जिससे बहुत बड़ी तेजी की संभावना नहीं है। सरसों और सोयाबीन से जुडी पल पल की जानकारी पाने के लिए ले हमरी प्रीमियम सर्विस केवल 500 रूपये में 6 महीनो तक लेने के लिए 9518288171 पर मैसेज या कॉल करे | डिमांड-सप्लाई की स्थिति, सोया तेल की चाल, और सरकारी नीतियों को ध्यान में रखते हुए कहा जा सकता है कि कीर्ति प्लान्ट पर एक बार फिर से 4600 के उपर के भाव दिख सकते हैं । विशेषज्ञों की राय में 10 अप्रैल के बाद बाजार में फिर एक बार तेजी का दौर देखने को मिल सकता है। व्यापार अपने विवेक से करें।
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।