Movie prime

क्या बाजरा मे फिर से बन सकती है तेजी देखे इस रिपोर्ट मे

क्या बाजरा मे फिर से बन सकती है तेजी देखे इस रिपोर्ट मे
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियों बाजरे की पिछेती फसल का दबाव बढ़ने से 25/30 रुपए प्रति क्विंटल का करेक्शन आ गया है तथा कुछ और बाजार दब सकता है, लेकिन घटे भाव में आगे चलकर व्यापार भरपूर लाभदायक रहेगा। आप सुधी पाठकों को समय- समय पर बाजरे की तेजी-मंदी के विषय में खबरें पढ़ने को दी जाती रही है, उसी के तारतम्य में ताजा सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक बाजरा इटावा, एटा, मैनपुरी, प्रयागराज लाइन में तेजी से आने लगा है। वहां मंडियों से बाजरा 2275/2300 रुपए प्रति क्विंटल के भाव में हरियाणा पंजाब पहुंच में व्यापार हो रहा है। पिछले सप्ताह बाजरा ऊपर में 2325/2335 रुपए तक हरियाणा पंजाब पहुंच में बिक गया था। इस बार एल नीनो के प्रभाव से बरसात कम हुई है। यही कारण है कि बाजरे का उत्पादन बहुत बढ़िया हुआ है। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

बाजरा गत वर्ष 135-136 लाख मीट्रिक टन के करीब हुआ था, जो इस बार 164-165 लाख मीट्रिक टन होने का अनुमान है। अभी हाल ही में बाजरा 2200 रुपए नीचे में हरियाणा पंजाब पहुंच में बिक गया है, लेकिन सरकार की खरीद 2500 रुपए प्रति क्विंटल हरियाणा राजस्थान में चलने से बाजार बढ गया था। अभी उत्पादक मंडियों में आवक बढ़ने से वहां 2050/2075 रुपए लूज भाव रह गए हैं। वास्तविकता यह है कि बाजरे की खपत पोल्ट्री - कैटल फीड एवं डिस्टलरी प्लांटो की चौतरफा बनी हुई है। दूसरी ओर खाद्यान्नों में इस बार बाजरा ज्यादा खप रहा है। गेहूं के आटे में मिक्सिंग के लिए चौतरफा मांग बनी हुई है, क्योंकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों की राय में बाजरे की खाद्यान्न में खपत से कई तरह की बीमारियां स्वतः ही समाप्त हो जाएंगी। यह भी पढ़े :- पंजाब की मंडियों में लौटा जोश, क्या अब 5000 के पार होंगे बासमती के रेट? जानें पूरी खबर

इसके अलावा सीरिल्स में भी खपने लगा है। अभी कम से कम 20-25 दिन मंडियों में आवक का दबाव और रहेगा, जिससे मुश्किल से प्रति मंडी 25-50 रुपए की नरमी आ सकती है, लेकिन ज्यादा घटने का इंतजार किए बिना खरीद करनी चाहिए। इस समय हरियाणा पंजाब के अलावा राजस्थान की मंडियों में भी मांग बनी हुई है, इधर यूपी में भी चौतरफा बाजरे की खपत बढ़ गई है। उधर एमपी के साथ-साथ दक्षिण भारत वाले भी बाजरे की खरीद कर रहे हैं तथा पंजाब में लगातार मांग चल रही है। बाकी व्यापार अपने बविवेक से करे

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।