Movie prime

बाजरा की खपत बढ़ने से बाजरा की कीमतों में आया उछाल | क्या और बढ़ेंगी किमते देखे पूरी जानकारी इस रिपोर्ट मे

बाजरा की खपत बढ़ने से बाजरा की कीमतों में आया उछाल | क्या और बढ़ेंगी किमते देखे पूरी जानकारी इस रिपोर्ट मे
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियों बाजरा की सरकारी खरीद राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश राज्यों मे की जा रही है। आप कि जानकारी के लिए बता दे कि पिछले 10 दिनों में बाजरा के भाव में 50 से लेकर 110 रुपए तक उछाल देखने को मिला है। अगर असे ही आने वाले दिनों में सरकार अगर खरीद को जारी रखती है तो बाजरा की कीमतों में और तेजी बन सकती है। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

कितना उछाल आया है बाजरे के भाव मे
साथियों पिछले महीने यानि के सितम्बर से ही बाजरा की नई फसल कि आवक मंडियों में शुरू हो चुकी है। आप कि जानकारी के लिए बता दे कि अबकी बार हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश ओर अन्य सभी बाजरा उत्पादक राज्यों में फसल बढ़िया रही परंतु प्रांतीय फैसले एक महीने आगे पीछे आती रहती है। इसी कारण से इस महीने यानि के अक्टूबर महीने के शुरुआती हफ्ते से ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश कि मंडियों मे बाजरा पहुँचा शुरू हो चुका है वहीं अगर पंजाब और हरियाणा कि बात करे तो इन राज्यों मे सितम्बर से ही बाजरा कि आवक हो रही है । बाजरा उगाने वाले किसान मंडियों में बाजरे को 2080 से ₹2100 प्रति क्विंटल नमी के हिसाब से अपने बाजरा कि फसल को बेच रहे है। ओर अब तो पूर्वी यूपी और मध्य यूपी में भी बाजरा की आवक शुरू होने लगी है। आप कि जानकारी के लिए बता दे कि हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में MSP पर खरीद कि जा रही जकी ₹2500 प्रति क्विंटल है जो बाजरा फिलहाल मे 2200 रुपए प्रति क्विंटल हरियाणा और पंजाब में बिक रहा था अब उसकी कीमत बढ़ाकर 2300 से 2310 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है। ये भी पढे :- क्या धान का टॉप भाव आ चुका है? या अभी और तेजी है बाकी, जाने इस रिपोर्ट में

क्या कारण है बाजरे कि कीमतों मे आया उछाल का
साथियों बाजरा का MSP इस साल 2350 रुपए है वहीं साल 2014-15 में बाजरा का MSP 1250 रुपए प्रति क्विंटल था। यानी मौजूदा इस सरकार के समय में बाजरे के MSP में 100% की वृद्धि हुई है। अभी तो फिलहाल बाजरा की सरकारी खरीद की जा रही है लेकिन गोर करने वाली बात यह है कि सरकार कितने दिनों तक सरकारी खरीद को जारी रखती है अगर सरकार कुछ दिन तक और बाजरे कि सरकारी खरीद जारी रखती है तो बाजरा की कीमतों में ₹100 प्रति क्विंटल और तेजी आने की संभावना बताई जा रही है। वहीं अगर गेहूं की बात करे तो गेहू कि कीमत 2850 रुपए प्रति क्विंटल के करीब चल रही है जबकि बाजरा ₹2200 से 2300 प्रति क्विंटल के आसपास चल रहा है इसलिए गेहू कि किमत ज्यादा होने के कारण बाजरे की खपत में भी 30 से 32% तक की बढ़ोतरी हुई है इसलिए बाजरा में खपत बढ़ने से बाजरे कि कीमतों मे उछाल देखने को मिल है।

चारों तरफ कैसी हुई है फसल ओर कितना होगा उत्पादन
आप सभी को बता दे कि बाजरा कि फसल चारों ओर अच्छी हुई है लेकिन हस्त नक्षत्र में यूपी प्रदेश में हुई बारिश के कारण बाजरा कि फसल में नुकसान देखने को मिला। इसके कारण प्रति हेक्टेयर कुछ हद तक उत्पादन में कमी आई है । बता दे की हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र बिहार और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में बाजार की खड़ी फसल दिखाई दे रही है जिसे देखे यह कह सकते है कि बाजरे का उत्पादन इस बार 155 से 160 लाख मिलिट्री टन तक पहुंच सकता है। लेकिन खाद्यान्न के अलावा पशु आहार से भी सस्ता बिकने से वर्तमान भाव में रिस्क नहीं लग रहा है। इन सब परिस्थितियों देखते हुए ओर गेहूं की कीमत ऊपर होने के कारण बाजरा की खपत खाद्यान्न में बढ़ी है। इसलिए बाजरा मे ओर तजी कि संभावना है। बाकी व्यापार अपने विवेक से ही करें।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।