Movie prime

1 हफ्ते अटकने के बाद अब किस तरफ मुड़ेगा सरसों का बाजार | देखें सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट में

1 हफ्ते अटकने के बाद अब किस तरफ मुड़ेगा सरसों का बाजार | देखें सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट में
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियों और व्यापारी भाइयों जैसा कि हमने अपनी पिछली रिपोर्ट में बताया था कि सरसों का बाजार सीमित तेजी मंदी के साथ चलने वाला है। पिछले एक हफ्ते के ट्रेंड को देखें तो बाजार केवल ₹50 की तेजी मंदी में कारोबार कर रहा है। 9 अप्रैल को जयपुर में सरसों का भाव 6350 का था जो की 16 तारीख को 6325 पर चल रहा है। पिछले 7 दिन की आवक को देखें तो 43 लाख बोरी की आवक हुई है जो कि पिछले साल इसी अवधि में 56 लाख बोरी की थी।  कहने का मतलब यह है की आवक अभी भी कमजोर चल रही है। यह उत्पादन में पोल होने का संदेह पैदा करती है। पिछला स्टॉक अवेलेबल है नहीं यह आप पहले ही देख चुके हैं। इसलिए लंबी अवधि को देखें तो सरसों के फंडामेंटल पिछले साल से ज्यादा मजबूत हैं।  

MANDI BHAV TODAY

लेकिन हमें यह भूलना नहीं चाहिए कि इस समय जयपुर में भाव पिछले साल के भाव से 800-900 रुपये पहले ही तेज चल रहे हैं। अगर आप भी मंडी बाजार से जुड़े हैं और आपको रोजाना भाव और आगे का अनुमान साथ में आयात-निर्यात से संबंधित जानकारी चाहते हैं, तो हमारी प्रीमियम सेवा मात्र ₹500 में 6 महीने के लिए उपलब्ध है। इसके लिए 9518288171 पर संपर्क करें। सरसों के ट्रेंड को देखें तो अप्रैल महीने में आमतौर पर तेजी नहीं देखी जाती हालांकि मई के बाद इसमें सुधार होना शुरू होता है जो कि दीवाली तक चलता है। पिछले साल आप यह देख चुके हैं कि मई में जयपुर सरसों के भाव 5350 से उठ कर 19 सितम्बर को 7125 के हो गए थे। हाल फ़िलहाल सरसों में आयी छोटी मोटी गिरावट से डरने की जरूरत नहीं दिखती। मंडी मार्केट मीडिया का मानना है कि जिस तरह से उत्पादन और स्टॉक की स्थिति है उसे देखते हुए हर गिरावट में सरसों खऱीद की जा सकती है। किसान साथी चाहें तो मई महीने तक सरसों को होल्ड कर सकते हैं। व्यापार अपने विवेक से करें।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।