Movie prime

तीन दिन की आग के बाद मंडियों में ग्वार हुआ फुस्स | कब बढ़ेंगे भाव देखें ग्वार की तेजी मंदी रिपोर्ट

guar seed report

तीन दिन की आग के बाद मंडियों में ग्वार हुआ फुस्स | कब बढ़ेंगे भाव देखें ग्वार की तेजी मंदी रिपोर्ट

किसान साथियो ग्वार के भाव की अनिश्चितता आप पिछले 3 दिन में देख चुके हैं। किस तरह से व्यापरियों और स्टॉकिस्टों ने मिलकर ग्वार के भाव को नंगा नाच नचाया है।  शुक्रवार से लेकर सोमवार तक ग्वार के बाजार में लगी आग अब ठण्डी होने लगी है। ग्वार में अब हर कोई हाथ डालने से डर रहा है। हालांकि इन दिनों में आवकें और कमजोर हुई है। आवक कमजोर होने की वज़ह साफ़ है भाव बढ़ने की उम्मीद में किसान ने अपना ग्वार रोक लिया है। आवक में बड़ा हाथ स्टॉकिस्टों का है जिन्होंने कम भाव में ग्वार खरीदा था अब वे बढ़ते भाव को देखकर मुनाफा कमा रहे हैं। किसान तो अभी सोच ही रहा है कि ग्वार को कब निकाला जाए। मंडी भाव टुडे पर आज हम इस रिपोर्ट में ग्वार के बाजार की ताजा हलचल को आपके सामने रखेंगे जिससे आपको ग्वार को बेचने का निर्णय लेने में सहायता प्राप्त हो सके ।  WhatsApp पे भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

ताजा मार्केट अपडेट
किसान साथियो 3 दिन की तेजी में ग्वार के भाव इतने ज्यादा बढ़ गए कि व्यापरियों को डर लगने लगा और ऊंचे भाव में खरीददारी रुकने लगी। अब भाव मे आया तेजी का तूफान ठहर गया है। सोमवार और मंगलवार को बाजार अपने टॉप भाव से 1000 रुपये तक नीचे आ गया। अब ग्वार के भाव 5800-5900 की रेंज में आकर स्थिर लग रहे हैं। ग्वार में फिलहाल न तो अधिक गिरावट हो रही है और न ही बाजार उपर जा रहा है। पिछले सप्ताह के आखिरी तीन दिनों में हाजिर बाजार में जब तेजी का बवंडर आने लगा था, तब कुछ कारोबारी इसे पिछले साल अगस्त में आए एक दिवसीय तूफान को याद करने लगे, जब एक दिन में सीड का भाव 14800 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया था। हालांकि मौजूदा तेजी को लेकर व्यापारियों ने इस पर संदेह व्यक्त किया था। धान रखा हुआ है तो ये रिपोर्ट देखना जरूरी है, धान के किसानों के लिए जरुरी रिपोर्ट

NCDEX अपडेट

वायदा बाजार में मंगलवार को ग्वार के दिसंबर वायदा में बड़ी मंदी देखने को मिली ग्वार के भाव ₹381 गिरकर 5976 पर बंद हुए। ग्वार ग़म की बात करें तो आखिरी भाव 12360 का रहा और इसमे 788 रुपये प्रति क्विंटल की भारी गिरावट दर्ज की गई

क्या थी तेजी की बड़ी वज़ह और अब आगे क्या
वास्तव में ये तेजी इस साल कुल उत्पादन के अनुमान में निरंतर हो रही गिरावट से बन रही है । हमने पहले भी अपनी रिपोर्ट में बतया था कि दिल्ली में दो अक्तूबर को आयोजित ग्वार सेमीनार में विशेषज्ञों ने औसत उत्पादन अनुमान एक करोड़ बोरी लगाया था, लेकिन बाद में ग्वार के जानकारों द्वारा यह अनुमान लगातार घटाया जा रहा है। जैसलमेर से ग्वार के किसान और इस फसल पर बारीकि से अध्ययन करने वाले श्री कन्हैया लाल चांडक ने ताजा अनुमान में 60-65 लाख बोरी का आंकलन किया है, हालांकि यह अनुमान पिछले साल के उत्पादन से 20 लाख बोरी अधिक बैठता है। लेकिन पिछले अनुमानों के चलते पहले ही ग्वार में बड़ी गिरावट हो चुकी है। ग्वार के भाव 7000 के स्थिर लेवल से घट घट कर 4000 तक आ गए थे। अब उत्पादन कम होने की खबरों के चलते यह गिरावट रिकवर हो रही है। इसके अलावा पिछले कई वर्षों से ग्वार की फसल का बिजाई क्षेत्र घट रहा था। इसलिए उत्पादन स्तर पर भी बड़े स्तर पर घटा तथा कैरी फारवर्ड स्टॉक निरंतर कम होता रहा है।  इस साल बिजाई 30 लाख हैक्टेयर में बताई गई, लेकिन नहरी क्षेत्र में अतिवृष्टि और बारानी क्षेत्र में बरसात न होने से फसल को भारी नुकसान हुआ है । ग्वार हुआ 7000 के पार | अब आगे क्या? ग्वार की सबसे सटीक तेजी मंदी रिपोर्ट

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में निर्यात मांग सामान्य से कुछ अधिक होने की संभावना है, इसलिए स्टॉकिस्टों ने अचानक सक्रियता बढ़ा दी, जिससे हाजिर बाजार तेज हो गया। अभी भी हाजिर ग्वार सीड का भाव 5800 से लेकर 6500 के आसपास है, जिसे बड़ी गिरावट में शामिल नहीं किया जा सकता। बाजार यहां कुछ दिन सीमित दायरे में रहने के बाद फिर तेज होने की संभावना है।

रोके या बेचे
किसान साथियो ग्वार का बाजार अनिश्चितता से भरा पड़ा है। ग्वार के भाव में शेयर मार्केट से भी ज्यादा हलचल देखने को मिल रही है। ऐसे में जिन किसान भाइयों को ज्यादा रिस्क नहीं लेना है वे तेजी के इस माहौल का थोड़ा सा फायदा उठा सकते है। और जिन किसान साथियो के पास बहुत पुराना ग्वार पड़ा है वे तेजी के इस माहौल में अपना थोड़ा बहुत माल निकाल सकते हैं। निर्यात मांग को देखते हुए अगले एक महीने में ग्वार के भाव में 500-1000 की तेजी की और गुंजाईश है। बाकी व्यापार अपने विवेक से करें सरसो का इशारा तेजी की तरफ देखे आज के ताजा मंडी भाव 22 नवंबर 2022

आपकी सुविधा के लिए हाजिर मंडियों के भाव नीचे अपडेट कर दिए गए हैं । अन्य मंडियों के भाव जानने के लिए आप हमारी App डाउनलोड कर सकते हैं।

ग्वार के भाव (Guar Seed Rate)

नोहर मंडी ग्वार भाव ₹ 5941 मंदी ₹ 410
बीकानेर मंडी ग्वार भाव ₹ 5880 मंदी ₹ 145
आदमपुर मंडी ग्वार भाव ₹ 5900 मंदी ₹ 312
गोलूवाला मंडी ग्वार भाव ₹ 6550 तेजी ₹176
गंगानगर मंडी ग्वार भाव ₹ 5871 मंदी ₹209
संगरिया मंडी ग्वार भाव ₹ 5961 मंदी ₹ 238
सिरसा मंडी ग्वार भाव ₹ 5850 मंदी ₹150
रावतसर मंडी ग्वार भाव ₹ 5751 मंदी  ₹490
कालांवाली मंडी ग्वार भाव ₹ 5825

बासमती धान के ताजा भाव | Basmati Paddy Rate Today 22 November 22