Movie prime

ग्वार हुआ 7000 के पार | अब आगे क्या? ग्वार की सबसे सटीक तेजी मंदी रिपोर्ट

gwar report

ग्वार हुआ 7000 के पार, अब आगे क्या ? देखें ग्वार की सबसे सटीक तेजी मंदी रिपोर्ट

किसान साथियो ये हफ्ता ग्वार के किसानों के लिए किसी सपने से कम नहीं था। ईन 7 दिनों में ही ग्वार के भाव में 1500 के करीब तेजी आ चुकी है। नवंबर के महीने में ही ग्वार के भाव 2500 तक की तेजी दिखा चुके हैं। और ग्वार में लगभग पिछले साल जैसा रुझान बनता हुआ दिख रहा है। अगर आपको याद ही होगा कि पिछले साल 25 अगस्त को अफवाहों के चलते ग्वार का भाव 14800 तक चला गया था और बहुत सारे लोग इस अचानक आयी तेजी के जाल में फंस गए थे। हालांकि यह तेजी ज्यादा दिन तक नहीं टिक पायी और 2 दिन में ही फिर से भाव 7500 के आसपास आ गए थे। उसके बाद फिर से मंदी का सिलसिला चालू हुआ और ग्वार के भाव 4000 के आसपास आ गए। लगभग समान रुझान ही फिर से ग्वार में बनने लगा है। इस रिपोर्ट में हम ग्वार को लेकर चल रही खबरों पर चर्चा करेंगे और के भाव में बन रही संभावनाओं का विश्लेषण करेंगे। ग्वार के भाव की पिछले 3 हफ्ते की चाल आप नीचे चार्ट में देख सकते हैं  WhatsApp पे भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

Guar Seed Rate

तेजी की बड़ी वज़ह क्या?
किसान साथियो फ़िलहाल ग्वार की इस तेजी का मुख्य कारण ग्वार के जानकारों द्वारा उत्पादन के अनुमान को घटाना और ग्वार में घरेलू एवं निर्यात मांग का बढ़ना ही बताया जा रहा है। जानकारों का कहना है कि ग्वार का भाव निकट भविष्य में 5-10 रुपए प्रति किलो और बढ़ने के आसार दिखाई देने लगे हैं। शनिवार को भाव में जबरदस्त उछाल के बावजूद भी आवक में बढ़ोतरी नहीं देखने को मिली। शनिवार को ग्वार की कुल आवक 43000 से 44000 बोरी की रही। भी पढ़ें : सरसो के लाइव रेट

ताजा मार्केट अपडेट
किसान साथियो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्वार के रिकॉर्ड भाव 31000 रुपए प्रति क्विंटल वर्ष 2011-12 में बने थे तथा उसके बाद से बाजार घटते घटते नीचे में 3000 रुपए प्रति क्विंटल तक भी 3 साल पहले व्यापार हो चुका है। इस बार सीजन पर 4400/4500 रुपये प्रति क्विंटल भाव खुलने के बाद वर्तमान में बढ़कर मंडियों में 6500/7000 रुपए हो गए हैं । शनिवार को गोलूवाला, जैतसर और विजयनगर मंडी में ग्वार के भाव ₹7000 के पार हो गए । हनुमानगढ़, जोधपुर मंडी में बढ़िया ग्वार 6100 से 6550 रुपए तक भी बिकने की खबर है । वायदा बाजार में 6000/6100 रुपए तक का अलग-अलग महीनों का व्यापार हो चुका है। धान में 100 रूपए का मंदा देखें धान के ताजा भाव

स्टॉकिस्ट कर रहे खरीद
व्यापरियों का कहना है कि ग्वार गम मिलों में माल माल की कमी चल रही हैं। कुछ मिलें ग्वार गम के निर्यात ना होने के कारण बंद हो गई थी, लेकिन इस बार सीजन की शुरुआत से ही निर्यातकों की चौतरफा खरीद शुरू हो गई है। स्टॉकिस्ट भी मैदान में आ चुके हैं। बड़ी बात यह भी है कि जो पुराना ग्वार स्टॉक का माल है, वह मजबूत हाथों में पड़ा है।

बुवाई को लेकर असमंजस
ग्वार के किसानों की माने तो इस साल वास्तव में ग्वार की बिजाई कम हुई थी, लेकिन कुछ सटोरिए बाजार को तोड़ने के लिए बिजाई बंपर बताने लगे थे तथा फसल भी बढ़िया होने की खबरें चारों तरफ से फैलाने लगे थे, जिससे मंदे भाव में माल सारा खरीदा जा सके, जबकि आवक को देखकर यह कहा जा सकता है कि 35-40 लाख बोरी से ज्यादा ग्वार का उत्पादन नहीं है। यह बात बिल्कुल सही है कि कई वर्ष पुराना थोड़ा-थोड़ा ग्वार कारोबारियों ने स्टाक किया हुआ है, लेकिन चौतरफा गम का निर्यात बढ़ने से लगातार ग्वार की खरीद बनी हुई है। जिसके कारण ग्वार के भाव में प्रतिदिन अपर सर्किट लग रहा है। Aaj Ka Narma Ka bhav नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव 19 november 2022

और कितने बढ़ेंगे भाव
फ़िलहाल वायदा बाजार में ग्वार सीड के 6000 रुपये प्रति क्विंटल  के आसपास के भाव चल रहे हैं। माहौल को देखते हुए एक महीने के अंदर ही 7000 रुपये प्रति क्विंटल बन जाने की संभावना बन रही है। हाजिर मंडियों के कारोबारी तो पिछले रिकॉर्ड टूटने की बात कर रहे हैं, लेकिन वह अभी से ऐसा कुछ कहना जल्दबाजी होगी। वर्तमान परिदृश्य में कुल मिलाकर ग्वार में अच्छी तेजी की संभावना दिखाई दे रही है। हम मानते हैं कि बीच-बीच में बड़े सटोरिए बाजार को तोड़ने की कोशिश करेंगे, जिससे माल की खरीद किया जाए, लेकिन मंडियों में आवक में कमजोरी को देखते हुए बाजार में 7000 के उपर के भाव बने रहने की पूरी संभावना है।

रोके या बेचे
किसान साथियो ग्वार का बाजार अनिश्चितता से भरा पड़ा है। ग्वार के भाव में शेयर मार्केट से भी ज्यादा हलचल देखने को मिल रही है। ऐसे में जिन किसान भाइयों को ज्यादा रिस्क नहीं लेना है वे तेजी के इस माहौल का थोड़ा सा फायदा उठा सकते है। और जिन किसान साथियो के पास बहुत पुराना ग्वार पड़ा है वे तेजी के इस माहौल में अपना थोड़ा बहुत माल निकाल सकते हैं। निर्यात मांग को देखते हुए ग्वार के भाव में 500-1000 की तेजी की और गुंजाईश है। बाकी व्यापार अपने विवेक से करें

आपकी सुविधा के लिए हाजिर मंडियों के भाव नीचे अपडेट कर दिए गए हैं । अन्य मंडियों के भाव जानने के लिए आप हमारी App डाउनलोड कर सकते हैं।

विजयनगर मंडी ग्वार भाव ₹ 7008
जैतसर मंडी ग्वार भाव ₹ 7029
गोलूवाला मंडी ग्वार भाव ₹ 7001
नोहर मंडी ग्वार भाव ₹ 6600
आदमपुर मंडी ग्वार भाव ₹ 6460
रावला मंडी ग्वार भाव ₹ 6500
लूनकरनसर मंडी ग्वार भाव ₹ 6160
बीकानेर मंडी ग्वार भाव ₹ 6175
पूगल मंडी ग्वार भाव ₹ 6150
मेड़ता मंडी ग्वार भाव ₹ 5850
गंगानगर मंडी ग्वार भाव ₹ 6396
संगरीया मंडी ग्वार भाव ₹ 6900
रायसिह नगर मंडी ग्वार भाव ₹ 6562
गजसिहपूर मंडी ग्वार भाव ₹ 6500
बाड़मेर मंडी ग्वार भाव ₹ 5900
जोधपुर मंडी ग्वार भाव ₹ 6100
भट्टू मंडी ग्वार भाव ₹ 6000