Movie prime

भारी नुकसान के बाद अब सरसों में बन सकता है सुधार | देखें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

sarso teji mandi report

किसान साथियो जैसा कि आप देख ही रहे हैं पिछले 2-3 दिनों से उत्तर और मध्य भारत में झमाझम बारिश चल रही है। खास तौर पर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और दिल्ली के बड़े हिस्से में बूंदाबांदी हो रही है। कुछ जगह से ओले पड़ने जैसी बुरी खबरें भी आ रही है। राजस्थान के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि से फ़सल को नुकसान होने की खबर है। विशेष रूप से सरसों, चना पर बर्फबारी से नुकसान हुआ है। सोशल मीडिया पर राजस्थान के उदयपुर में कई स्थानों पर भारी ओलावृष्टि होने की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जानकारों का मानना है कि मौसम की इस करवट से सरसों में नुकसान और बढ़ सकता है। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

ख़राब मौसम का असर
किसान साथियो आप सबको पता है कि गेहूं की फ़सल को इस बारिश से फायदा को इससे फायदा होने वाला है। जहां तक केवल सरसों की बात है कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि जहां अगेती सरसों है और फसल कटने के लिए तैयार है, वहां होने वाली बरसात से फसल कटने में देरी हो सकती है और यदि और ओलावृष्टि होती है तो उत्पादन में गिरावट आएगी। भारतीय मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बूंदाबांदी या ओलावृष्टि का दौर एक दो दिन और चल सकता है। तब तक प्रभावित इलाकों में जहां फसल कटाई में देरी होगी, वहीं मंडियों में आवक भी घटेगी। इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि मौसम के इस व्यवहार के कारण सोमवार को सरसों के भाव में थोड़ा बहुत सुधार आ सकता है। फसलों के नुकसान होने पर मिल रहा 15 हजार तक का मुआवजा | देखें पूरी खबर

ताजा मार्केट अपडेट
शनिवार के बाजार की बात करें तो सरसों में शनिवार को मिला जुला रुख देखने को मिला है। चौतरफा सरसों में हो रहे नुकसान और तेल मिलों की खरीद बढ़ने से सरसों में जहां जयपुर में मामूली सुधार देखने को मिला वही भरतपुर में सरसों के भाव 100-125 रुपये प्रति क्विंटल तक टूट कर फिर से 5780 के नजदीक पहुंच गए। जयपुर में कंडीशन 42% सरसों के भाव 50 रुपये तेज होकर दाम 6200 रुपये प्रति क्विटल के रहे । सुबह के हल्के सुधार के बाद शाम को बाजारों में कमजोरी बनती नजर आयी। अन्य मुख्य मंडियों के भाव को देखें तो च दादरी में 40 लैब 5900, भिवानी में 40 लैब का रेट 5830, रेवाड़ी में 40 लैब सरसों 5850, सिवानी में नान कंडीशन का रेट 5300 और रोहतक में भी नान कंडीशन सरसों का रेट 5400 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा। इस दौरान सरसों की दैनिक आवक बढ़कर 1.40 लाख बोरियों की हुई । सरसों की तेजी कितनी टिकाऊ | सरसों रोके या बेचे | देखें आज की सरसों रिपोर्ट

प्लांटों की अपडेट
जहां तक प्लांटों के भाव की बात है सलोनी प्लान्ट ने सरसों के भाव में ₹50 तक की कटौती की है अंतिम भाव 6625 से लेकर 6700 के बीच रहे हैं बात अगर शारदा प्लांट की करें तो आगरा बीपी और शारदा प्लांट नेवी सरसों के भाव में कटौती की और अंतिम भाव 6500 की रहे गोयल कोटा प्लांट पर सरसों 5900 पर स्थिर रहे। छुट्टियों के कारण विदेशी वायदा बाजार बंद रहे।

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव को बात करें तो हरियाणा की आदमपुर मंडी भाव में सरसों 5550 से 5782 रुपये, ऐलनाबाद मंडी में सरसों 4990 से 5850 रुपये, राजस्थान की गोलूवाला मंडी में सरसों 5250-5400 आवक 55 क्विंटल, अनूपगढ़ मंडी में 5021 से 5640 आवक 394, सादुलशहर मंडी में सरसों 5100 से 5628 आवक 387, खाजूवाला कृषि मंडी में सरसों 5000 -5400, रावतसर मंडी में सरसों 40.36 लैब का रेट 5786 रुपये , संगरिया मंडी में सरसों 5331 से 5500 रुपये, श्री गंगानगर मंडी में सरसों का रेट 5200-5801 आवक 1200 क्विंटल और सूरतगढ़ मंडी में सरसों का रेट 5316 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा । देखें आज के गेहूं/कनक के लाइव रेट wheat kanak gehu Live Rate Today 28 Jan 2023

तेल और खल बाजार
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें शनिवार को 7-7 रुपये तेज होकर भाव क्रमशः 1260 रुपये और 1245 रुपये प्रति 10 किलो हो गए। जबकि चरखी दादरी में सरसों तेल एक्सपेलर के भाव 1235 और सरसों खल के भाव 2350 के रहे। जयपुर में सरसों खल की कीमतें 30 रुपये कमजोर होकर भाव 2450 रुपये प्रति क्विंटल रह गई। Aaj Ka Narma Ka bhav नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव Narma Price Today 28 January 2023

सरसों में आगे क्या
किसान साथियो सरसों उत्पादक राज्यों में पिछले दो दिनों से मौसम बना हुआ है। लेकिन मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिन फिर से उत्पादक राज्यों में बारिश होने के साथ ही कुछ जगह ओलावृष्टि की भी भविष्यवाणी की है। सरसों में नुकसान होने के कारण ही तेल मिलों की मांग में थोड़ा बहुत सुधार बन सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सीजन में सरसों की बुआई पिछले साल की तुलना में बढ़ी है लेकिन कुछ जगह पाले से फसल को नुकसान भी हुआ है। आने वाले दिनों में अब उम्मीद है कि सरसों की तेजी मंदी काफी हद तक मौसम पर निर्भर करेगी। ताजा माहौल को देखते हुए मंडी भाव टुडे को उम्मीद है कि सरसों में चल रही गिरावट अब जाकर थम सकती है और फिर से भाव तेजी की तरफ मुड़ सकते हैं। हमारा किसान साथियों से निवेदन है कि बाजार में थोड़ी बहुत तेजी बनते ही थोड़ा-थोड़ा माल निकालना शुरू कर दें। बाकी व्यापार अपने विवेक से ही करें देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 28 Jan 2023