सरसों की तेजी कितनी टिकाऊ | सरसों रोके या बेचे | देखें आज की सरसों रिपोर्ट
किसान साथियो हम अपनी पिछली कई रिपोर्ट से यह जिक्र कर रहे हैं कि पाला पड़ने के कारण सरसों में भारी नुकसान हुआ है। इस नुकसान का असर भाव पर दिखना चाहिए था जो कि शुक्रवार से पहले नहीं दिख रहा है था। लेकिन शुक्रवार को अखिरकार बाजार ने इस बात को समझा है कि सरसों का रकबा बढ़ने के बावजूद अगर सरसों में नुकसान होता है तो उत्पादन कम ही होगा। इसलिए बाजार में ठीक ठाक सुधार देखने को मिला है। इस रिपोर्ट में सरसों के बाजार की हर छोटी मोटी खबर को कवर करेंगे WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे
ताजा मार्केट अपडेट
सरसों उत्पादक राज्यों में पाला पड़ने से के कारण उत्पादन घटने की आशंका के चलते सरसों तेल मिलों द्वारा सरसों की खरीद बढ़ाए जाने से सरसों के भाव में सुधार देखने को मिला है। हाजिर मंडियों के साथ साथ बड़े बड़े प्लांटों ने सरसों के खरीद भाव में बढ़ोतरी की है। सलोनी प्लांट ने सरसों के भाव 150 रु बढ़ाकर 6800 रु प्रति क्विंटल पर कर दिए। जयपुर में कंडीशन 42% सरसों के भाव 100 रुपये प्रति क्विंटल बढ़कर 6,250 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गए। च दादरी में 40 लैब के भाव 6000, भिवानी मंडी में 40 लैब सरसों 5930 और रेवाड़ी मंडी में कंडीशन सरसों के भाव 6000 रुपये प्रति क्विंटल तक दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा भरतपुर में भी सरसों के भाव में 50 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी रही और अंतिम भाव 5900 पर बंद हुए। प्लांटों के भाव की बात करें तो सलोनी प्लान्ट पर सरसों का रेट 6800, BP प्लान्ट पर 6600, शारदा प्लान्ट 6600 और गोयल कोटा प्लान्ट पर सरसों के भाव 5900 तक दर्ज किए गए हैं। इस दौरान सरसों की दैनिक आवक बढ़कर 1.35 लाख बोरियों की ही हुई Aaj Ka Narma Ka bhav नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव Narma Price Today 27 January 2023
हाजिर मंडियों के ताजा भाव
प्लांटों पर भाव में जितनी तेजी दिखी उतनी हाजिर मंडियों में नहीं दिखाई दी। राजस्थान की गोलूवाला कृषि उपज मंडी समिति में सरसों का रेट 5225-5463 रुपये आवक 43 क्विंटल, देवली कृषि उपज मंडी में सरसों 42% लैब 5900 से 6000 रुपए और नई सरसो का रेट 4000 से 5500 रुपये, आदमपुर मंडी में सरसों का भाव 5790 रुपये प्रति क्विंटल, ऐलनाबाद मंडी में सरसों का रेट 5100-5816 रुपए, भट्टू मंडी में सरसों का भाव 5825 रुपये, रावला मंडी में सरसों का भाव 5180 से 5875 रुपये आवक 270 क्विंटल, श्री विजयनगर मंडी में सरसों का भाव 5100 से 5642 रुपये, श्री करणपुर मण्डी में सरसों का प्राइस 5400 से 5857 रुपये, अनूपगढ़ मण्डी में सरसों का रेट 4601 से 5530 रुपये आवक 422 क्विंटल, खाजूवाला मंडी में सरसों का रेट 5432 रुपये, नोहर मंडी में सरसों का रेट 5400 से 5640 रुपये, रावतसर मंडी का रेट सरसों 39.72 लैब 5701 रुपये, संगरिया कृषि उपज मंडी में सरसों का भाव 5038 से 5670 रुपये, रायसिंहनगर अनाज मंडी में सरसों आवक150 क्विंटल भाव 5000 से 5573 रुपये, श्री गंगानगर अनाज मंडी में सरसों का भाव 5206 से 5776 रुपये आवक 678 क्विंटल, सूरतगढ़ अनाज मंडी में सरसों भाव 5746 रुपये और सिरसा अनाज मंडी में सरसों का भाव 5300 से 5750 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा । नुकसान की खबरों के चलते सरसों हुई तेज | देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 27 Jan 2023
क्या रही सुधार की वज़ह
किसान साथियो सरसों में भारी नुकसान की खबरों और विदेशी बाजार में तेजी के कारण ही सरसों के बाजार में यह सुधार देखने को मिला है। सरसों उत्पादक राज्यों में पिछले दो, ती दिनों से मौसम खराब बना हुआ है। कुछ जगह हल्की बारिश भी हुई है। सरसों पर एक बार फिर से पाले का कहर टूटने लगा है। गुरुवार की रात सरसों पर फिर पाला पड़ा था। लगातार पाला पड़ने के कारण अगेती सरसों के साथ-साथ पछेती सरसों भी खराब होने की कगार पर पहुंच सकती है। सरसों के किसानो का कहना है कि उनकी अगेती सरसों में 50 से लेकर 70% का नुकसान हो गया है। 28-29 जनवरी से मौसम खराब हो सकता है जिसके चलते सरसों में हल्का सुधार और भी हो सकता है । किसान साथियो आपकी जानकारी के लिए एक बार फिर से बताना चाहते हैं कि फरवरी महीने में ही नई सरसों की आवक बढ़ने वाली है, इसलिए आगे सरसों के भाव पर दबाव बनना लाजिमी है। नए सीजन में कितना घटेगा सरसों का उत्पादन | सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट
अखिर कितनी बढ़ी है बिज़ाई
कृषि मंत्रालय के अनुसार सरसों की बुआई पिछले साल के 90.23 हेक्टेयर के मुकाबले चालू रबी में बढ़कर 97.17 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है। सरसों का रकबा बढ़ने की खबरों के चलते ही सरसों की इस तरह से पिटाई हुई है। किसान साथियो पाला पड़ने के कारण जो सरसों में नुकसान हुआ है वह बहुत ही दुखदायी है। देखा जाए तो फ़सल में नुकसान के कारण आयी तेजी को तेजी माना ही नहीं जा सकता। क्योंकि जब फ़सल ही नहीं रहेगी तो फिर तेजी किस काम की। ऐसे में किसान साथियो से निवेदन है कि सरसों को पाले से बचाने के लिए जो भी जरूरी हो काम करते रहें। गेहूं 100 रुपये तक टूटा देखें |आज के गेहूं/कनक के लाइव रेट wheat kanak gehu Live Rate Today 27 Jan 2023
विदेशी बाजारों की खबरें
मलेशिया का पाम निर्यात लगातार घट रहा है। कार्गो सर्वेयर सोसाइटी जेनरेल डी सर्विलांस ने गुरुवार को कहा कि 1 से 25 जनवरी के दौरान मलेशियाई पाम तेल उत्पादों का निर्यात पिछले महीने की समान अवधि की तुलना में 28.4 फीसदी गिरकर 876,193 टन का रह गया। मलेशिया के वायदा बाजार (BMD) पर पाम तेल में अच्छी खासी बढ़त देखने को मिली है। अप्रैल डिलीवरी में पाम ऑयल वायदा अनुबंध 3.41 % उछलकर 3,910 रिंगिट प्रति टन पर पहुँच गया। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड(CBOT) में भी सोया तेल की कीमतें तेज हुई हैं। उधर चीन की डालियान एक्सचेंज इस सप्ताह लूनर न्यू ईयर सेलिब्रेशन के कारण बंद है। क्या आने वाले दिनों में जीरे के भाव बढ़ेंगे देखे जीरा की तेजी मंडी रिपोर्ट
तेल और खल बाजार
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें शुक्रवार को 5-5 रुपये तेज होकर भाव क्रमशः 1253 रुपये और 1243 रुपये प्रति 10 किलो हो गए। जबकि भरतपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें क्रमशः 1240 रुपये और 1220 रुपये प्रति 10 किलो रहे। इस दौरान जयपुर में सरसों खल की कीमतें 10 रुपये तेज होकर भाव 2480 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
सरसों की आवक
मंडियों में सरसों की आवक शुक्रवार को 1.35 लाख बोरियों की हुई, जबकि इसके पिछले कारोबारी दिवस में इसकी आवक 1.25 लाख बोरियों की हुई थी । राज्यवार सरसों की आवक इस प्रकार से रहीं :-राजस्थान आवक 35000, मध्य प्रदेश आवक 20000, उत्तर प्रदेश आवक 10000, हरियाणा+ पंजाब आवक 20000, गुजरात आवक 5000, और अन्य राज्यों से सरसों की आवक 25000 बोरी के आसपास रही। बासमती धान के ताजा भाव | Basmati Paddy Rate Today 27 January 2023
रोके या बेचे
किसान साथियो जैसा कि हमने बताया कि आने वाले समय में जब नयी सरसों बाजार में आएगी तो आवक का दबाव बन सकता है और भाव में कमजोरी देखने को मिल सकती है। सरसों में नुकसान की खबरों के चलते और विदेशी बाजारो में तेजी के चलते अगर सरसों के भाव थोड़े बहुत और उपर जाते हैं तो माल को निकालने के बारे में सोचा जा सकता है। बाकी व्यापार अपने विवेक से करें।