क्या आने वाले दिनों में जीरे के भाव बढ़ेंगे देखे जीरा की तेजी मंडी रिपोर्ट
क्या आने वाले दिनों में जीरे के भाव बढ़ेंगे देखे जीरा की तेजी मंडी रिपोर्ट
किसान साथियो मेड़ता मंडी में एक बार फिर से जीरा के भाव में भारी तीजी देखने को मिली है। शुक्रवार को मंडियों में शाम होते ही जीरे के भाव 1140 रुपए तक की तेजी देखने को मिली, जिससे जीरे का भाव बढ़ कर 30,550 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए। पिछले सात दिन से स्थिरता के बाद मंडियों में फिर से जीरे का भाव 30 हजारी गया पहुंच गया है। जानकारों का कहना है की जीरे के भाव में आने वाले 10 दिनों तक तेजी बानी रहेगी । WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे
क्या आने वाले दिनों में जीरे के भाव बढ़ सकते है या नहीं
दोस्तों बता दें की जीरा अभी के समय में काफी सुर्खियों में बना हुआ है। पिछले सप्ता में जीरे के भाव में गिरावट के साथ ही कल तक जीरे के भाव स्थिर बने हुए थे लेकिन एक बार फिर से जीरे के भाव में उछाल आया है। बतादे की इससे पहले जीरा का भाव 23 दिसंबर 2022 को 30,700 देखने को मिले थे। 23 दिसंबर 2022 के बाद से जीरे के भाव 1000 रुपए प्रति क्विंटल तक की गिरावट के साथ ही जीरे के भाव 28,000 से 29,500 रुपए प्रति क्विंटल के बीच थम गए थे, लेकिन अब फिर से जीरे के भावों में तेजी दिखाइ दी है। व्यापारियों का कहना है की जीरे के भाव में तेजी और स्थिरता अभी कुछ दिनों तक बनी रह सकती है। दोस्तों बाजार में जीरे की मांग बढ़ने से जीरे के भाव में तेजी देखने को मिली है। रामअवतार चितलांगिया मंडी के एक व्यापारी है और उन्होंने बताया कि अभी तक मंडियों में न्य जीरा महि आया है। जो जीरा मंडियों में आ रहा है वो जीरा पिछले साल का है। लगातार मंडियों में पिछले 20 से 25 दिनों से 700 से 1000 बोरी जीरे की आवक आ रही है। ऑफ सीजन में इतनी आवक नहीं होती लेकिन जीरे का बढ़ने से इतनी आवक हो रही है। मंडी के व्यापारियों का कहना है की वर्तमान बाजार के माहौल को देखते हुए आने वाले दिनों में जो न्य जीरा आएगा उसका भाव 31 हजार रुपए प्रति क्विंटल से भी ऊपर पहुंच सकता हैं। नए सीजन में कितना घटेगा सरसों का उत्पादन | सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट
किस वजह से जीरे में आया बढ़ा उछाल
बता दे बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक इस सीजन में जीरे की बुवाई कम हुई है और जहां बुवाई हुई है वहां इसका उत्पादन बहुत कम हुआ है। यूरोपीय कंट्रीज में भी जीरे की डिमांड अभी बनी हुई है। ऐसे में भारतीय और विदेशी बाजार दोनों में जीरे की बढ़ी डिमांड और नेशनल कॉमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज यानी (NCDEX) में तेजी की वजह से जीरे के भावों में तेजी देखने को मिली है । गेहूं हो सकता है सस्ता | खुले बाजार मे 30 लाख टन गेहूं बेचेगी सरकार
आगे भी भावों में उछाल की पूरी आस: एक्सपर्ट
जीरा व्यापारियों की माने तो आगे भी इसके भावों में उछाल की संभावना है, क्योंकि इस बार जीरे की बुवाई कम हुई है और जहां हुई भी है। वहां इसका उत्पादन काफी कम है। ऐसे में स्थानीय और विदेशी डिमांड रहने की वजह से जीरे के भावों में उछाल आ रहा है। नेशनल कॉमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज यानी (NCDEX) भी आगे जीरे के भावों में मजबूती मान रहा है। बासमती धान के ताजा भाव | Basmati Paddy Rate Today 27 January 2023
कृपया अपने विवेक से व्यापार करें। हमारा मकसद केवल किसानों तक जानकारी पहुंचाना है। किसी भी प्रकार के लाभ या हानि (nafa nuksan) के लिए हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।