Movie prime

गेहूं हो सकता है सस्ता | खुले बाजार मे 30 लाख टन गेहूं बेचेगी सरकार

गेहूं हो सकता है सस्ता | खुले बाजार मे 30 लाख टन गेहूं बेचेगी सरकार
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो गेहूं के दाम जल्द ही कम होने वाले हैं। सरकार ने खुले बाजार में गेहूं बेचने की मंजूरी दे दी है। सरकार द्वारा 30 लाख मैट्रिक टन गेहूं बाजार में बेचा जाएगा। हम आप को बता दे की सरकार ओपन मार्केट सेल स्कीम के द्वारा गेहूं बेचेगी । दिल्ली में गेहूं का भाव ₹ 3200 के करीब बरकरार है। दरअसल पिछले साल कम फसल होने के कारण घरेलू बाजार में गेहूं की कीमतें सोमवार को एक नए रिकॉर्ड के स्तर पर पहुंच गई थी । लेकिन अब कीमतों को नीचे लाने के लिए सरकार ने खुले बाजार में स्टॉक के गेहूं की बिक्री शुरू करने की योजना बनाई है। अभी नई फसल के आने में कुछ वक्त है अगर नई फसल आने से पहले कीमत कम नहीं हुई तो आटे का दाम और भी बढ़ जाएगा इसलिए सरकार स्टॉक से बाजार में गेहूं की सप्लाई बढ़ाने जा रही है। गेहूं के निर्यात पर लगे प्रतिबंध की नई फसल आने तक कोई समीक्षा करने की योजना नहीं है। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे


25 जनवरी 2023 यानी के आज शाम सरकार द्वारा इसकी पॉलिसी जारी हो जाएगी। उम्मीद है कि सरकार 2300 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर गेहूं की बिक्री करेगी। सरकार गेहूं की बिक्री व्यापारियों , राज्य सरकार के जरिए करेगी। सरकारी कंपनियां और कोऑपरेटिव सोसायटी के जरिए भी गेहूं बेचा जाएगा। भारत में फिलहाल गेहूं का भाव सरकार के द्वारा तय किया MSP से भी 50 फीसदी ऊपर चल रहा है।