Movie prime

फसलों के नुकसान होने पर मिल रहा 15 हजार तक का मुआवजा | देखें पूरी खबर

mandi bhav today

सरकार करेगी फसलों के नुकसान की भरपाई
किसान साथियो जैसा कि आप देख ही रहे हैं कि गेहूं और सरसों उत्पादक राज्यों में अत्यधिक ठंड, शीतलहर और पाला पड़ने के कारण फसलों में भारी नुकसान देखने को मिल रहा है। कुछ ऐसे जिले भी हैं जहां पर खास तौर पर सरसों की पूरी की पूरी फ़सल खराब हो चुकी है। सरसों किसानों के उपर एक तरफ तो मौसम की मार पड़ रही है दूसरी तरफ सरसों के भाव भी निरंतर गिरते ही जा रहे हैं। ऐसे में सरकार किसानों की मदद के लिए आगे आयी हैं और आश्वासन दे रही है कि किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के अंतर्गत रबी फसलों में गेहूं, जौ, सरसों, चना, मटर, मसूर, अलसी और आलू आदि की फसलों में नुकसान की भरपाई की जाएगी। किसान साथी ईन फ़सलों का बीमा करवाकर फसल का नुकसान होने पर बीमा क्लेम के तहत लाभ प्राप्त कर सकते है। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

किसान कर रहे थे प्रदर्शन
किसान साथियो जैसा कि आप सबको पता है कि हरियाणा के बड़े हिस्से में सरसों की फ़सल में पाला पड़ने के कारण नुकसान हुआ है और किसानों द्वारा नुकसान के लिए स्पेशल गिरदावरी की मांग की जा रहीं थी। जिसे सरकार ने मान लिया है और अब गिरदावरी करके नुकसान को आंकने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। बासमती धान के ताजा भाव | Basmati Paddy Rate Today 28 January 2023

crop

कितना होगा रबी फ़सल नुकसान मुआवजा
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ट्विटर के जरिए कहा कि रबी की फसलों में हुए खराबे की सामान्य गिरदावरी 5 फरवरी, 2023 से शुरू कर दी जाएगी। और बीमा क्लेम में किसानों को राज्य सरकार की नीति के तहत 12,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये प्रति एकड़ तक मुआवजा दिया जाएगा। हालांकि किसानो द्वारा फ़सल में नुकसान के लिए 50 हज़ार तक के मुआवजे की मांग की जा रही थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जिनके पास राजस्व एवं आपदा विभाग का प्रभार भी है, ने 24 जनवरी को ट्वीट करके कहा है कि हरियाणा सरकार किसानों की हितैषी है, उनके लिए किसान हित सर्वोपरि हैं। Aaj Ka Narma Ka bhav नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव Narma Price Today 28 January 2023

मंत्री महोदय ने बताया कि हरियाणा सरकार की नीति के तहत किसानों को फसलों के अनुसार हर साल नुकसान के लिए 12 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये प्रति एकड़ तक मुआवजा दिया जाता है। और इस साल भी किसी भी किसान का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। राज्य सरकार रबी की फसलों में हुए प्राकृतिक आपदा से नुकसान की भरपाई मुआवजा देकर करेगी।

कैसे लें बीमा क्लेम
जिन किसानों ने अपनी फसलों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत बीमा करवा रखा है वे कृषि विभाग को विभिन्न तरीकों से सूचना दे सकते हैं। इसके लिए फसल बीमा एप, फसल बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर के जरिए या फिर बैंक/ प्राथमिक कृषि ऋण समिति या अपने ब्लॉक/ज़िले के कृषि विभाग में जाकर फसल नुकसान की सूचना दे सकते हैं। देखें आज के गेहूं/कनक के लाइव रेट wheat kanak gehu Live Rate Today 28 Jan 2023

कोन से डॉक्युमेंट चाहिए
फसल नुकसान की सूचना में किसानों को निम्नलिखित जानकारी देनी होगी:- बीमित फसल का सर्वे नम्बर, प्रभावित क्षेत्र एवं नुकसान का सही कारण, फसल नुकसान की तारीख और समय, फसल के नुकसान का प्रमाण (क्रॉप इंश्योरेन्स एप के माध्यम से फोटो जमा कराएँ) खेत का पता अधिसूचित बीमा इकाई ऋण और बचत खाते का विवरण । सरसों की तेजी कितनी टिकाऊ | सरसों रोके या बेचे | देखें आज की सरसों रिपोर्ट

कैसे मिलेगा क्लेम
किसान साथियो यदि आपने भी रबी फसलों का बीमा करवाया है और आपकी फसल में नुकसान हुआ है तो 72 घंटे के अंदर आपको संबंधित अधिकारी को सूचना देकर बीमा क्लेम कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप सरकार के ऑफिशियल पोर्टल pmfby.gov.in पर जा सकते हैं या फिर टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-209-1111 पर भी संपर्क करके जानकारी हासिल कर सकते हैं। देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 28 Jan 2023