Movie prime

अब 24 घण्टे चलेंगे चावल मिल NCR RICE MILL लेकिन ये है पेंच

अब 24 घण्टे चलेंगे चावल मिल लेकिन ये है पेंच, बासमती धान तेजी मंदी रिपोर्ट अब 24 घण्टे चलेंगे चावल मिल NCR RICE MILL लेकिन ये है पेंच दोस्तों जैसा कि आप सब को पता है कि पिछले 10 दिन से दिल्ली एनसीआर की मिले (NCR RICE MILL) सरकारी आदेश के कारण बंद पड़ी थी
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
अब 24 घण्टे चलेंगे चावल मिल NCR RICE MILL लेकिन ये है पेंच

अब 24 घण्टे चलेंगे चावल मिल लेकिन ये है पेंच, बासमती धान तेजी मंदी रिपोर्ट

अब 24 घण्टे चलेंगे चावल मिल NCR RICE MILL लेकिन ये है पेंच

दोस्तों जैसा कि आप सब को पता है कि पिछले 10 दिन से दिल्ली एनसीआर की मिले (NCR RICE MILL) सरकारी आदेश के कारण बंद पड़ी थी आदेश यह दिया गया था कि मिलों की शिफ्ट सिर्फ 8 घंटे की की जाएगी ऐसे में चावल बनाने की प्रक्रिया 24 घंटे की होने के कारण मीलों को चला पाना संभव नहीं हो पा रहा था ।

जारी हुआ 24 घण्टे चलने का आदेश

मिल मालिकों की और अन्य उद्योगों की समस्या को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद सरकार ने यह आदेश जारी किया है कि चावल मिले अब 24 घंटा खुल सकेगी लेकिन इसमें एक पेंच डाल दिया गया है ।

क्या है पेंच

पेंच यह है कि प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए सारी लिमिट पूरी तरह से नहीं हटाई गई है तो ऐसे में ऑर्डर यह जारी किया गया है कि चावल मिले बुधवार से लेकर रविवार तक चल सकेगी लेकिन सोमवार और मंगलवार को मिलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है अब इसमें देखने वाली बात यह है की इस आदेश का कितना फर्क पड़ेगा । इस पर ऑल इंडिया राइस एक्सपोर्ट एसोसिएशन की प्रतिक्रिया आनी शेष है ।

क्या होगा धान के भाव पर असर

स्वाभाविक सी बात है कि जब चावल मिल चलेंगे तभी तो धान की डिमांड बढ़ेगी ।  मंडियों में मिलों की तरफ से जो प्रतिनिधि बैठे हैं वो अच्छी खरीद करेंगे ।  ऐसे में डिमांड बढ़ने के साथ साथ भाव में तेजी आना स्वाभाविक है । एक अंदाज़े के अनुसार यहां से ₹100-200 की तेजी सभी वैरायटी में आने की उम्मीद है  इस साल  चावल के निर्यात के लिए पर्याप्त ऑर्डर प्राप्त हुए हैं ।  पिछले साल के मुकाबले उत्पादन भी 30% तक कम बताया जा रहा है । उपरोक्त तथ्यों के आधार पर ये कहा जा सकता है कि अब मार्केट की दिशा पॉजिटिव मे जाएगी ।

अन्य उद्योगों को भी राहत

अन्य उद्योगों को भी राहत दी गई है । दूध उत्पादन और जीवन रक्षक दवा बनाने वाले कारखाने अब 24 घण्टे चल सकेंगे । पेपर उद्योग और थर्मल पावर प्लांट को भी हफ्ते में 5 दिन चलाने की अनुमति मिल गई है । CAQM ने कोर्ट को बताया है कि 40 निरीक्षण दस्ते तैयार किए गये हैं जो कि निरीक्षण और Surprise चेक करेंगे ।

धान के भाव हुए स्थिर : अब आगे क्या है उम्मीद

पिछले 10 दिन तक लगातार धान के भाव गिरने के बाद अब स्थिर हो गए हैं ।  बासमती 30 धान जो कि ₹4530 के टोप भाव तो छुने के बाद अब ₹3800 से 3900 की रेंज में चल रहा है ।  धान 1121 भी ₹4150 का स्तर छुने के बाद अब ₹3700 से 3900 की रेंज में चल रहा है ।  बाकी वैरायटी की बात करें तो सबमें इसी अनुपात मे कमजोरी आयी है ।  लेकिन जानकारों की माने तो अब धान के भाव में तेजी आ सकती है ।  और पुराने भाव फिर से दिख सकते हैं । फसल पिछले सालों की तुलना में काफी कमजोर है । सीज़न खत्म होने को है और आवकें घटनी शुरू हो ही गई हैं । सब तथ्यों को देखा जाए तो लंबे समय में मंदी की संभावना कम है

रोके या बेचे

दोस्तों मंडी भाव टुडे ने हमेशा यह कोशिश की है कि आपको सही समय पर सही जानकारी दिलाई जाए एवं हमारी वेबसाइट और चैनल के viewers को सीज़न का टोप भाव दिलवाया जा सके । धान के भाव का सटीक अंदाजा लगाना मुश्किल है फिर भी खबरों और ट्रेंड के आधार पर हम कोशिश करते हैं । हालातों के मद्देनजर फ़िलहाल मार्केट में मंदी जरूर  रही है लेकिन चावल की सप्लाई कम है । कोरोना के चलते स्टॉकिस्टों के पास भी पुराना स्टॉक नहीं है । उत्पादन भी कम बताया जा रहा है । ऐसे में लंबे समय को देखें तो मंदी ज्यादा दिन नहीं टिक पाएगी । जल्द ही अच्छे भाव देखने को मिल सकते हैं । वेबसाइट पर डेली अपडेट लेते रहें । मंडी भाव टुडे अपील करता है खरीदने बेचने का निर्णय अपने विवेक से लें ।

धान तेजी मंडी रिपोर्ट दिसंबर 2021 यहाँ देखें 

धान के भाव की जानकारी के लिए विजिट करें – मंडी मार्किट  वेबसाइट पर

बासमती धान तेजी मंदी रिपोर्ट, NCR RICE MILLS OPEN

बासमती धान तेजी मंदी रिपोर्ट, NCR RICE MILLS OPEN

News Hub