गुजरात में मे हुई जीरे की दोगुनी बिजाई | जाने पूरी खबर
सौराष्ट्र तथा मध्य गुजरात में बुआई में आए भारी उछाल की वजह से चालू सीजन की अभी तक की अवधि में गुजरात में जीरे की बिजाई में करीब 94 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है। दूसरे शब्दों में, राज्य में इस बार अभी से इस प्रमुख किराना जिंस की बुआई करीब दोगुनी हो गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि किसानों को इस बार उनकी इस फसल की आकर्षक कीमत मिलने तथा पिछले कुछ समय से मौसम भी अनुकूल होने के कारण जीरे की बुआई में नवीनतम उछाल आया है। बहरहाल, राज्य कृषि विभाग ने अपने नवीनतम आंकड़ों में बताया है कि वर्तमान सीजन की अभी तक की अवधि में गुजरात में जीरे की कुल 4 लाख 33 हजार 800 हेक्टेयर में बुआई हो चुकी है। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें
बीते सीजन की आलोच्य अवधि में राज्य में इसकी 2 लाख 24 हजार 100 हेक्टेयर में बुआई हुई थी। इससे पता चलता है कि पिछले सीजन की समीक्षागत अवधि की तुलना में इस बार अभी तक गुजरात में जीरे की बुआई में 2 लाख 9 हजार 700 हेक्टेयर या 93.57 प्रतिशत का भारी- भरकम उछाल आया है। कृषि विभाग के नवीनतम आंकड़ों को देखने से यह पता चलता है कि गुजरात में इस बार अभी तक सभी प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में जीरे की बिजाई में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है लेकिन मध्य गुजरात तथा सौराष्ट्र में तो इसकी बुआई बढ़ती हुई दोगुनी से भी अधिक हो गई है। सौराष्ट्र गुजरात का सबसे बड़ा जीरा उत्पादक क्षेत्र है, इसलिए सबसे पहले इसी क्षेत्र की बात करते हैं। ये भी पढ़े :-आने वाले समय में बासमती के बाजार में क्या रह सकता है माहौल, धान बेचने का सबसे सही समय कब? जाने आज की तेजी मंदी रिपोर्ट
अपने नवीनतम आंकड़ों में गुजरात कृषि विभाग ने बताया है कि वर्तमान सीजन की अभी तक की अवधि में सौराष्ट्र में जीरे की कुल 3 लाख 3 हजार 700 हेक्टेयर में बिजाई हुई है। गुजरे सीजन की समानावधि में इसकी एक लाख 33 हजार 500 हेक्टेयर में बुआई हुई थी। स्पष्ट है कि पिछले सीजन की आलोच्य अवधि की तुलना में क्षेत्र में इस बार अभी तक जीरे की बिजाई में एक लाख 70 हजार 200 हेक्टेयर या 127.49 प्रतिशत का उछाल आया है। मध्य गुजरात में तो जीरे की बिजाई सौराष्ट्र से भी अधिक उछली है।
राज्य कृषि विभाग ने अपने नवीनतम आंकड़ों में बताया है कि चालू सीजन की अभी तक की अवधि में मध्य गुजरात में जीरे की कुल 15,200 हेक्टेयर में बिजाई हुई है। बीते सीजन की समीक्षागत अवधि में क्षेत्र में इसकी केवल 5800 हेक्टेयर में ही बुआई हुई थी। इससे पता चलता है कि गुजरे सीजन की समानावधि की अपेक्षा इस बार अभी तक सौराष्ट्र में जीरे की बुआई में 9400 हेक्टेयर या 162.06 प्रतिशत का भारी-भरकम उछाल दर्ज किया गया है।इसके बाद कच्छ में भी जीरे की बुआई में भारी वृद्धि हुई है। गुजरात कृषि विभाग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार चालू सीजन की अभी तक की अवधि में कच्छ में जीरे की कुल 47,600 हेक्टेयर में बिजाई हुई है। एक वर्ष पूर्व की आलोच्य अवधि में इसकी 30 हजार हेक्टेयर में बुआई हुई थी।
स्पष्ट है कि पिछले सीजन की समीक्षागत अवधि की तुलना में इस बार अभी तक कच्छ में जीरे की बुआई में 17,600 हेक्टेयर या 58.66 प्रतिशत का उछाल देखा जा रहा है। उत्तरी गुजरात में भी इस प्रमुख किराना जिंस की बिजाई बढ़ी है। अपने नवीनतम आंकड़ों में राज्य कृषि विभाग ने बताया है कि उत्तरी गुजरात में वर्तमान सीजन की अभी तक की अवधि में जीरे की कुल 67,200 हेक्टेयर में बुआई हो चुकी है। बीते सीजन की समानावधि में क्षेत्र में इसकी 54,800 हेक्टेयर में बुआई थी। इससे पता चलता है कि एक वर्ष पूर्व की आलोच्य अवधि की तुलना में इस बार क्षेत्र में अभी तक जीरे की बुआई में 12,400 हेक्टेर या 22.62 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।