Movie prime

क्या आपके धान की पतियों की नोक उपर से सूख रही है | नुकसान से बचने के लिए जल्दी करें यह इलाज

patti jhulsa rog
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो आपकी बासमती की फ़सल अब करीब 50 दिन की हो गई है। इस अवस्था में ऐसा देखा जाता है कि आपके धान की पत्तियां ऊपर से सुख कर पीली हो जाती हैं। ऐसा होने से पूरा खेत सूखा सूखा नजर आता है और ऐसा प्रतीत होता है कि धान को किसी बहुत बड़ी बीमारी ने जकड़ लिया हो। तो दोस्तों आज की रिपोर्ट में हम पहले इस बीमारी के कारण और फिर इसके इलाज के बारे में चर्चा करेंगे। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

आखिर क्या है ये बीमारी
किसान साथियों धान की पत्तियों के ऊपर से सूखने की वजह एक बैक्टीरिया होता है। इस बैक्टीरिया के कारण होने वाली बीमारी को BLB (Bacterial Leaf Blight) रोग या फिर पत्ती झुलसा रोग के नाम से जाना जाता है। इस बीमारी के पनपने के लिए 25 डिग्री सेल्सियस के उपर का तापमान और 70% से ज्यादा हवा में नमी का होना आदर्श माना जाता है। कई बार यह रोग उपर से शुरू होकर पौधे के तने तक चला जाता है। जिसके कारण पौधे की मृत्यु हो जाती है । यह रोग आपके धान की फसल में 25% से 50% तक तक नुकसान कर सकता है।

पहचान
1. पत्तियों की नोक वाले हिस्से का पीला नजर आना
2. पत्तियों पर भूरे रंग की लंबी धारियां दिखाई देना
3. पत्तियों का मुरझा कर सूख जाना
4. प्रभावित हिस्से को काटने पर गाढ़े पानी जैसे रंग का रिसाव होना

BLB का इलाज
1.  रोगी पौधों के ऊपर कॉपर ऑक्सिक्लोराइड (Copper Oxychloride 50% WP) 400 ग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से 150 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करना चाहिए।
2. इसके 10 से 12 दिन बाद स्ट्रेप्टोसायक्लिन 12 से 18 ग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से स्प्रे करना चाहिए
3.  रोग लगने के बाद यूरिया का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
4. खरपतवार को पूरी तरह से निकाल देना चाहिए।
5. खेत में पानी को एक बार के लिए सूखा देना चाहिए
6. अगली बार सिंचाई के समय 2 किलो ब्लीचिंग पाउडर को पानी में मिलाकर सिंचाई करनी चाहिए।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

नोट :- (bacterial leaf blight symptoms and treatment) दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभव और इन्टरनेट पर उपलब्ध विश्वसनीय स्त्रोतों से प्राप्त की गई है। किसी भी प्रकार का छिड़काव करने से पहले नजदीकी कृषि विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें।

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।