इस राज्य में तीन दिन तक शराबबंदी का हुआ ऐलान | जाने क्या है इसकी वज़ह
दोस्तों शराब पिने वालो के लिए एक पूरी खबर सामने आई है हरियाणा में निकाय चुनाव होने वाले हैं, और इसी को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव के चलते तीन दिन तक हरियाणा में शराब की बिक्री पूरी तरह से बंद रहेगी। यानी, अगर आप इन दिनों शराब लेने की सोच रहे थे, तो अब प्लान बदलना पड़ेगा असल में, प्रदेश के 40 निकायों में 2 मार्च को वोटिंग होनी है। ऐसे में वोटिंग और काउंटिंग के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। जहां-जहां चुनाव होंगे, वहां शराब की दुकानें बंद रहेंगी, ताकि कोई गड़बड़ी न हो। इसे तीन दिन के ड्राई डे के रूप में मनाया जाएगा।
कब से कब तक मिलेगी शराब
हरियाणा में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर सरकार ने अहम फैसला लिया है। चुनाव के दौरान शराब की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी। आदेश के मुताबिक, 2 मार्च को मतदान होना है, इसलिए 1 मार्च और 2 मार्च को नगर निकाय क्षेत्रों में शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। इसमें क्लब, रेस्तरां, होटल और शराब बेचने वाले अन्य सभी प्रतिष्ठान शामिल हैं। इसके अलावा, 12 मार्च को वोटों की गिनती होगी, इसलिए उस दिन भी शराब की बिक्री और परोसने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। सरकार ने सभी शराब लाइसेंस धारकों को इस संबंध में सूचित कर दिया है। अगर कोई इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
चुनाव के चलते इन चीजों पर भी लगी रोक
हरियाणा में 2 मार्च को 7 नगर निगम और 40 निकायों में चुनाव होने जा रहे हैं, लेकिन पानीपत में वोटिंग 9 मार्च को होगी। चुनाव की घोषणा होते ही पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू कर दी गई है। अब किसी भी अधिकारी या कर्मचारी का ट्रांसफर बिना चुनाव आयोग की अनुमति के नहीं हो सकेगा और नए विकास कार्यों के लिए टेंडर भी नहीं निकाले जा सकेंगे। हालांकि, जो विकास कार्य पहले से चल रहे हैं, वे बिना किसी रुकावट के जारी रहेंगे
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।