Movie prime

यहां से आगे किस तरफ चलेगा बासमती का बाजार | जाने इस रिपोर्ट में

यहां से आगे किस तरफ चलेगा बासमती का बाजार | जाने इस रिपोर्ट में
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियों और व्यापारी भाइयों पिछले एक हफ्ते से बासमती का बाजार पॉजिटिव सेंटीमेंट में चल रहा है। बाजार धीरे-धीरे ही सही लेकिन आगे बढ़ रहा है। लगातार एक हफ्ते तक मजबूत रहने के बाद ऐसा लग रहा है कि बासमती के बाजार से मंदे का दलदल समाप्त हो गया है। हमने आपको कुछ दिन पहले यह बात बता दी थी। दोस्तों बासमती के बाजार में आई यह मजबूती कोई सट्टे वाली मजबूती नहीं है । इस ट्रेंड को पुख्ता करने वाली खबरें हम आपको पहले ही दे चुके हैं।  हालांकि कुछ ऐसे लोग हैं जो बाजार में मंदी आने की अफवाहें फैला रहे हैं। ये लोग नहीं चाहते कि बासमती धान का बाजार अभी तेज हो । उन्हें सस्ते भाव में माल खरीद कर आने वाले समय में महंगे भाव में बेचने का लालच है । लेकिन मंडी भाव टुडे पर हम आपके सामने हमेशा से ही सही तस्वीर रखते आए हैं । नोट :- अगर आपको धान, चावल, सरसों, सोयाबीन, और चना के लाइव भाव चाइये तो आप 500 रुपए दे कर 6 महीनो तक लाइव भाव की सर्विस ले सकते है | जिन्हे लेनी है वही व्हाट्सअप पर मैसेज करे 9518288171 इस नंबर पर खाली भाव पूछने के लिए काल या मैसेज ना करे  |

और तेज होगा बासमती का बाजार
इस समय अंतरराष्ट्रीय स्तर की ऐसी कोई बुरी खबर नहीं है जो बासमती के बाजार में बहुत बड़ी मंदी लाने का दम रखती हो। हालांकि ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जो बाजार को तेज करने में सहायक सिद्ध हो सकती हैं । इसमें आप डॉलर की मजबूती, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति व्यवस्था का बहाल होना, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मिडिल ईस्ट के देशों की प्रति न्यूट्रल रवैया अपनाना, बासमती के निर्यात का लगातार बढ़ना, धान की आवक कम होना, लाल सागर का रास्ता साफ़ होना आदि को शामिल कर सकते हैं। इसके विपरीत व्यापारियों में आत्मविश्वास की कमी होना एकमात्र ऐसा कारण है जो इस समय बासमती के बाजार में तूफानी तेजी को रोक रहा है। आज गोहाना मंडी में 1121 धान का रेट फिर से 4200 के नीचे फिसल गया जो कि आत्मविश्वास की कमी का उदाहरण है । मंडी भाव टुडे का मानना है कि जैसे ही गोहाना मंडी में 1121 का भाव 4200 के ऊपर होल्ड करेगा उसके बाद से ही बासमती का बाजार तेजी की तरफ चल पड़ेगा। 1718 चावल में पिछले कुछ दिनों से तेजी चल रही है और जो साथी 1718 धान को होल्ड करके बैठे हैं वह थोड़ा सा इंतजार और कर सकते हैं। इस सीज़न में 1121 धान कम हुआ है और जब इसकी आपूर्ति नहीं रहेगी तो 1718 को ढूँढ़ा जाएगा। और इसमें तेजी बनेगी। हमारा मानना है कि मामूली तेजी मंदी के साथ बाजार का ओवरऑल रुख ऊपर की तरफ ही रहने वाला है । व्यापार अपने विवेक से करें चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे

धान 1121 के टॉप भाव वाली मंडियां:
मतलोडा मंडी ₹ 4200, जुलाना मंडी ₹ 4170, गोहाना मंडी ₹ 4171, हांसी मंडी ₹ 4171, उकलाना मंडी ₹ 4151, नरवाना मंडी ₹ 4050, फतेहाबाद मंडी ₹ 4000।

धान 1718 के टॉप भाव वाली मंडियां:
मतलोडा मंडी ₹ 3500, जुलाना मंडी ₹ 3450, गोहाना मंडी ₹ 3435, तरनतारन मंडी ₹ 3387, फतेहाबाद मंडी ₹ 3245, कोटा मंडी ₹ 3091, एटा मंडी ₹ 2950।

धान 1401 के टॉप भाव वाली मंडियां:
फतेहाबाद मंडी ₹ 3325, सिरसा मंडी ₹ 3297, रतिया मंडी ₹ 3291, डबरा मंडी ₹ 3249, खैर मंडी ₹ 3101, कोटा मंडी ₹ 3081।

धान 1885 के टॉप भाव वाली मंडियां:
मतलोडा मंडी ₹ 3951, जुलाना मंडी ₹ 3700, नरवाना मंडी ₹ 3600, सिरसा मंडी ₹ 3450, कोटा मंडी ₹ 3081।

धान PB1 के टॉप भाव वाली मंडियां:
फतेहाबाद मंडी ₹ 3035, सिरसा मंडी ₹ 2822, रतिया मंडी ₹ 2791, बरेली मंडी ₹ 2800।

धान 1509 के टॉप भाव वाली मंडियां:
मथुरा मंडी ₹ 2956, जालौन मंडी ₹ 2950, एटा मंडी ₹ 2880, सिरसा मंडी ₹ 2800, कोटा मंडी ₹ 2700।

धान 1847 के टॉप भाव वाली मंडियां:
कोटा मंडी ₹ 2681, सिरसा मंडी ₹ 2675, अलीगढ़ मंडी ₹ 2660, डबरा मंडी ₹ 2650।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।