Movie prime

मई के महीने में धान के बाजार की कैसी रहेगी चाल | जाने कहाँ से बन रहे है तेजी के आसार। बासमती तेजी मंदी रिपोर्ट

मई के महीने में धान के बाजार की कैसी रहेगी चाल | जाने कहाँ से बन रहे है तेजी के आसार। बासमती तेजी मंदी रिपोर्ट
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

क्यूँ गिरे थे बासमती के रेट
किसान साथियो जैसा कि आप सबको पता है कि धान की आपूर्ति सभी मंडियों में लगभग लगभग समाप्त हो गई है। आवक ना रहने के बावजूद भी पिछले एक महीने से धान और चावल का बाजार ठंडा चल रहा है। दरअसल एशियाई देशों के साथ-साथ अरब देशों में अस्थिरता के चलते निर्यात सौदे पूरी तरह से ठंडे पड़े हुए थे जिसके चलते इस एक महीने में बासमती के भाव 500-600 रुपए तक पिट गए थे। इस अवधि में घरेलू बाजार के अलावा निर्यात मांग केवल 22 से 23 प्रतिशत रह गई थी। यही कारण है कि चौतरफा व्यापारी अपने स्टॉक के माल का भाव घटाकर बोलने लगे थे । इस मंदी का दूसरा बड़ा कारण यह रहा कि इसी अवधि में 70 प्रतिशत राइस मिलें भी रुपए की तंगी से जुझ रही थी। जिसका धान की खरीद पर बुरा असर हो रहा था। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

मिलिंग पड़ते में सुधार
मिलिंग पड़ते को देखें तो बासमती बाजार के जानकारों का कहना है अब राइस मिलों में मिलिंग पड़ता लगने लगा है। यानि कि मिलिंग करने पर अब मिलर्स को नुकसान नहीं हो रहा है। पिछले दिनों हरियाणा, पंजाब के राइस मिलर्स का कहना था कि मीलिंग करने पर चावल के भाव 200/250 रुपए प्रति क्विंटल महंगे पड़ रहे थे, जिससे राइस मिलों को बड़ा नुकसान हो रहा था। लेकिन अब परिस्थिति बदलने लगी है व्यापरियों का मानना है कि अब धान और चावल के और घटने की गुंजाइश कम हैं। मंडी भाव टुडे का मानना है कि जिस तरह से चावल की पूछ परख बढ़ी है उसे देखते हुए धीरे-धीरे अच्छी तेजी का आभास हो रहा है।

चावल में 100 रुपये की तेजी
बासमती प्रजाति के चावल में पिछले एक सप्ताह के अंतराल यह देखने में मिला है कि अब धीरे-धीरे हालात सामान्य होने लगे हैं। पिछले दिनों भारतीय बाजारों में धान के पड़ते से मिलिंग ऊंचे होने से चावल उत्पादन बंद हो गया था, जिससे माल की कमी होने लगी थी। लेकिन अब एक बार फिर सेला एवं स्टीम चावल में कुछ पूछपरख आने से दो दिन में 100 रुपए की तेजी बन गई है।

फिलहाल मार्किट में क्या चल रहा है
साथियो गौर करने की बात तो यह है कि निकट में बासमती प्रजाति के धान आने वाले नहीं है, यूपी एवं उत्तरांचल के तराई वाले क्षेत्रों में भी इस बार सठिया धान की रोपाई कम बताई जा रही हैं तथा किसान बिजाई में इंटरेस्ट कम ले रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय व्यापारियों, यूपी हरियाणा के राइस मिलों के मन में साठा धान की दहशत है, हालांकि इस साल इसकी बुवाई अनुकूल नहीं बता रहे हैं। 2750 रुपये में अपने गेहू को बेचने के लिए लिंक पर क्लिक कर

पुराने धान का किनता बचा हुआ है स्टॉक
साथियो पुराने धान का मंडियों में स्टॉक ज्यादा नहीं है तथा राइस मिलों में भी इस बार बहुत ज्यादा स्टॉक नहीं है। हां, यह बात जरूर है की सीजन में ही जो बाजार बढ़ गए थे, उसमें ऊंचे भाव के मिलर्स फंसे हुए हैं। अब बड़ी राइस मिलें बिकवाल घटाकर ज्यादा नहीं आ रही है, जबकि छोटी राइस मिलें रुपए की तंगी होने से पहले ही अपना धान चावल सस्ते भाव में काट चुकी हैं।

बासमती में आगे क्या है उम्मीद
किसान साथियो और व्यापारी भाइयो यह सर्वविदित है कि बासमती चावल के व्यापार के संदर्भ में पिछले 4 महीने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक दिक्कतें आई हैं। पहले हूती विद्रोहियों के चलते समुद्री मार्ग में आवागमन ठप पड़ने से शिपमेंट के भाड़े दोगुने हो गए थे। जिससे निर्यात पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा था। अब वर्तमान में पिछले डेढ़ महीने से ईरान- इजरायल युद्ध की दहशत में बाजार मंदा चल रहा था। हम मानते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चल रही अशांति के कारण निर्यात प्रभावित हुआ है और अब वह समय आ गया है जब बासमती चावल की अच्छी डिमांड निकलने लगेगी। मंडियों में धान की उपलब्धि में कमी और दूसरे देशों में बासमती के कम स्टॉक को देखकर कहा जा सकता है कि कुछ दिन ठहरकर बाजार यहां से फिर तेजी का यू टर्न ले सकता है। गौरतलब है कि धान में पिछले वाले भाव आने मुश्किल हैं लेकिन यहां से 300-400 रुपये तक धान का बाजार उठ सकता है। बाकी व्यापार अपने विवेक से करे

अधिक जानकारी के लिए देखे 06 मई के चावल के ताजा भाव

सोर्स : सोर्स : SNTC RICE SOURCING APP SNTC RICE SOURCING APP

बासमती चावल के ताजा भाव Basmati Rice Rate 06 May 2024

1121 चावल (1121 Basmati Rice Rate)
1121 स्टीम ग्रेड A+ भाव ₹ 9100/9200 मंदी 0
1121 स्टीम ग्रेड A भाव ₹ 8900/9000 मंदी 0
1121 गोल्डन भाव ₹ 8700/8800 तेजी 0
1121 सेला भाव ₹ 8000/8050 मंदी 0

1509 चावल (1509 Basmati Rice Rate)
1509 स्टीम ग्रेड A+ भाव ₹8050/8150 मंदी 0
1509 स्टीम ग्रेड A भाव ₹7800/7900 मंदी 0
1509 गोल्डन सेला भाव ₹ 7050/7100 मंदी 0
1509 सेला भाव ₹ 6700/6750 मंदी 0
1509 लेमन सेला भाव ₹ 7000/7100 मंदी 0

1718 चावल (1718 Basmati Rice Rate)
1718 स्टीम ग्रेड A+ भाव ₹8600/8700 मंदी 0
1718 स्टीम ग्रेड A भाव ₹8200/8300 मंदी 0
1718 गोल्डन भाव ₹7700/7800 तेजी 0
1718 सेला भाव ₹7250/7350 तेजी 0

1401 चावल (1401 Basmati Rice Rate)
1401 स्टीम भाव ₹ 7900/8000 मंदी 0
1401 सेला भाव ₹ 7750/7800 मंदी 0

ताज चावल ( Taj Rice Rate )
ताज स्टीम भाव ₹ 5200/5250 मंदी 0
ताज गोल्डन भाव ₹ 5250/5300 मंदी 0
ताज सेला भाव ₹ 4800/4850 मंदी 0

2750 रुपये में अपने गेहू को बेचने के लिए लिंक पर क्लिक कर

Sugandha Rice Rate
सुगंधा स्टीम भाव ₹ 6450/6500 मंदी 0
सुगंधा गोल्डन भाव ₹ 5650/5700 मंदी 0
सुगंधा सेला भाव ₹ 5250/5300 मंदी 0

सरबती चावल ( Sarbati Rice Rate )
सरबती स्टीम भाव ₹ 5400/5450 मंदी 0
सरबती गोल्डन भाव ₹ 5200/5300 मंदी 0
सरबती सेला भाव ₹ 4850/4900 मंदी 0

PR14 चावल (PR14 Rice Rate)
PR14 स्टीम भाव ₹ 4250/4300 मंदी 0
PR14 गोल्डन भाव ₹ 4300/4350 मंदी 0
PR14 सेला भाव ₹ 4200/4225 मंदी 0

RH10 चावल (RH10 Rice Rate)
RH10 new स्टीम भाव ₹ 5100/5200 मंदी 0
RH10 new गोल्डन सेला भाव ₹ 4750/4800 मंदी 0
RH10 new सेला भाव ₹ 4350/4400 मंदी 0

Pusa Rice Rate
Pusa स्टीम भाव ₹ 6900/6950 तेजी 0
Pusa सेला भाव ₹ 6050 तेजी 0

सोना मसूरी
स्टीम भाव ₹ 4075/4100 तेजी 0

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।