3 दिन में 300 रुपये तेज हुआ बासमती | जाने क्या है इसकी वज़ह | बासमती तेजी मंदी रिपोर्ट
बासमती तेजी मंदी रिपोर्ट : किसान साथियो बासमती धान और चावल के भाव में तेजी मंदी चलती रहती है। पिछले दिनों उत्तर भारत में अत्यधिक बरसात होने के कारण हरियाणा, पंजाब, यूपी, उत्तरांचल के तराई वाले क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बनने से एक बार फिर सभी तरह के बासमती प्रजाति के धान में तेजी देखने को मिल रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 15-20 दिन पहले बरसात की खबरों के चलते एक बार पहले भी तेजी बनी थी जब 1509 के भाव 3300 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास पहुंच गए थे लेकिन उसके बाद ही यूपी, उत्तरांचल और हरियाणा की मंडियों में 1509 साठी धान की आवक ढाई गुनी हो गई थी, जिसके चलते इसका भाव 300-400 रुपये टूटकर 2800 / 2900 रुपए प्रति क्विंटल रह हो गया था ।
लेकिन पिछले 4 दिनों से लगातार बरसात होने से फिर से बाजार गर्म लग रहा है। उत्पादक मंडियों में 1509 साठी के भाव 3100/3200 रुपए प्रति क्विंटल नमी व डस्ट के हिसाब से बोलने लगे हैं। देखने वाली बात यह है कि हर भाव में 'राइस मिल वाले सुखे धान की खरीद करने लगे हैं। इसी के चलते 2 दिनों के अंतराल जो चावल 1509 सेला का व्यापार नीचे में 6250 / 6300 रुपए प्रति क्विंटल हो गया था, उसके भाव अब 6550/6650 रुपए प्रति क्विंटल हो गए हैं।
बात 1718 की करें तो 1718 सेला चावल के भाव भी 7800 से बढ़कर 8000 रुपए तक बढ़ गए हैं । जबकि 1718 स्टीम 9800 रुपये प्रति क्विंटल हो चुका है। बासमती 1121 स्टीम में भी 200/300 रुपए की तेजी दर्ज की गई है और इसका भाव अब 10600 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुँच चुका है। 1401 स्टीम चावल का भाव 9700 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।
साथियो जैसा कि आप सबको पता है कि अभी धान की अगली फसल आने में 3 महीने का समय बाकी है। हम मानते हैं कि पिछले दिनों की बरसात एवं वर्तमान की बरसात से धान की रोपाई थोड़ी बहुत बढ़ेगी, लेकिन यह भी ध्यान देने वाली बात है कि जो धान पंजाब एवं हरियाणा में खेतों में रोप दिए गए थे, उसे बाढ़ के पानी से भारी नुकसान होने का खतरा बन गया है। हरियाणा और पंजाब में बासमती धान की 90 प्रतिशत बिजाई हो चुकी थी जिसमें अत्यधिक बरसात से नुकसान हो सकता है।
व्यापारियों का कहना है कि पहले की रोपाई किए हुए धान सब बह जाएंगे, इसलिए बाद की रोपाई होने पर भी फसल लेट तो हो ही जाएगी, इन सारी परिस्थितियों में बासमती प्रजाति के सभी चावल में 300 रुपए प्रति क्विंटल और बढ़ने का अनुमान है। जिस तरह अंबाला, कुरुक्षेत्र, शाहाबाद, करनाल एवं पानीपत के चारों तरफ GT रोड़ एवं आसपास के इलाक़ों में बाढ़ के पानी का प्रकोप हरियाणा एवं पंजाब में बताया जा रहा है इसे देखते हुए अब तक की रोपाई किए हुए बासमती धान को व्यापक नुकसान हो सकता है। हालांकि उत्तरप्रदेश में धान की रोपाई वाले इलाकों में ज्यादा नुकसान की संभावना नहीं है। अत्यधिक बरसात जो भी नुकसान हुआ है उसका असर सबसे अधिक पंजाब एवं हरियाणा में बताया जा रहा है। इसी इलाके में बासमती की सबसे तगड़ी खेती होती है इसलिए इस इलाके को को धान का कटोरा के नाम से जाना जाता है। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए एक बार फिर बासमती के चावल में भारी तेजी की संभावना को नकारा नहीं जा सकता।
आपकी सुविधा के लिए बासमती धान और चावल के ताजा भाव नीचे दे दिए गए हैं।
Dhaan Ke Bhav
गंगोह मंडी
नया धान 1509 भाव ₹ 2900-3200/
आवक 7000 बैग
करनाल मंडी
धान 1509 भाव ₹ 2850-3200/
आवक 18000 बैग
घरौंडा मंडी
धान 1509 भाव ₹ 3100
गदरपुर मंडी उत्तराखंड
धान नूरी भाव ₹ 1900 से 2050
धान 1509 भाव ₹ 2825
नरेला मंडी
धान 1121 हाथ पुराना भाव ₹ 4500 से 4651
धान 1718 हाथ पुराना भाव ₹ 4400 से 4552
धान 1509 हाथ पुराना भाव ₹ 3700 से 3900
धान 1509 कंबाइन भाव ₹ 2700 से 2950
डबरा मंडी एमपी
आवक 15000 बैग
नया धान 1509 कंबाइन भाव ₹ 3350
बासमती चावल के ताजा भाव
Basmati Rice Rate 29 जुलाई 2023
1121 चावल (1121 Basmati Rice Rate)
1121 सेला भाव ₹ 8000/8100 तेजी 0
1121 गोल्डन भाव ₹ 8500 से 8600 तेजी 0
1121 स्टीम भाव ₹ 10100/10600 तेजी 500
1718 चावल (1718 Basmati Rice Rate)
1718 सेला भाव ₹7800/8000 तेजी 100
1718 गोल्डन भाव ₹8000 /8250 तेजी 0
1718 स्टीम भाव ₹ 9600/9800 तेजी 300
1509 चावल (1509 Basmati Rice Rate)
1509 सेला भाव 7400/7450 तेजी 0
1509 गोल्डन सेला भाव ₹ 7500 /7650 तेजी 0
1509 स्टीम भाव ₹ 9500/9700 तेजी 200
1401 चावल (1401 Basmati Rice Rate)
1401 स्टीम भाव ₹ 9500 /9700 तेजी 100
Taj Rice Rate
ताज सेला भाव ₹ 6000 - 6200 तेजी 0
Sugandha Rice Rate
सुगंधा सेला भाव ₹ 6000/6050 तेजी 0
सुगंधा गोल्डन भाव ₹ 6259/6300 मंदी 0
सुगंधा स्टीम भाव ₹ 7800 /8100 तेजी 200
सरबती चावल
सरबती सेला भाव ₹ 5200 से 5300 तेजी 0
सरबती गोल्डन सेला भाव ₹ 5600 से 5650 तेजी 0
सरबती स्टीम भाव ₹ 6300/6550 तेजी 200
RH10 चावल (RH10 Rice Rate)
RH10 सेला भाव ₹ 5200 से 5350 तेजी 0
RH10 गोल्डन सेला भाव ₹ 5650/5700 तेजी 0
RH10 स्टीम भाव ₹ 6400 /6500 तेजी 0
Pusa Rice Rate
Pusa सेला भाव ₹ 8000/8100 तेजी 0
Pusa गोल्डन भाव ₹ 8550/8600 तेजी 0
Pusa Raw भाव ₹ 9000/9150 तेजी 50
PR 14 चावल (PR 14 Basmati Rice Rate)
PR 14 सेला भाव ₹ 4500/4550 मंदी 0
PR 14 गोल्डन भाव ₹ 4550/4650 मंदी 0
PR 14 स्टीम भाव ₹ 4650/4750 तेजी 0
सोना मसूरी
स्टीम भाव ₹ 3700-3800 मंदी 25
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।