चावल निर्यात को लेकर एक और अपडेट | इस राज्य ने मारी बाज़ी
किसान साथियो और व्यापारी भाइयो चावल उत्पादन में देश के शीर्ष तीन राज्यों में से एक तेलंगाना ने अपने चावल भंडार से मुनाफा कमाने के लिए निर्यात के अवसर तलाशने शुरू कर दिए हैं। इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए, तेलंगाना ने फिलीपींस को 12,500 टन चावल की पहली खेप का निर्यात किया है। तेलंगाना के नागरिक आपूर्ति मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के काकीनाडा बंदरगाह से चावल की खेप लेकर जाने वाले जहाज को रवाना किया। राज्य को इस पहली खेप से 36,000 रुपये प्रति टन (काकीनाडा बंदरगाह को छोड़कर) प्राप्त होंगे, जिससे उसे 45 करोड़ रुपये की आय होगी। फिलीपींस ने कथित तौर पर एक लाख टन चावल और आठ लाख टन धान की मांग की है। राज्य में धान का उत्पादन राज्य और केंद्रीय पूल की आवश्यकताओं से अधिक है। नोट :- अगर आपको धान, चावल, सरसों, सोयाबीन, और चना के लाइव भाव whatsapp पर चाहिए तो आप 500 रुपए दे कर 6 महीनो तक लाइव भाव की सर्विस ले सकते है | जिन्हे लेनी है वही व्हाट्सअप पर मैसेज करे 9518288171 इस नंबर पर खाली भाव पूछने के लिए काल या मैसेज ना करे |
तेलंगाना सरकार का क्या है कहा?
तेलंगाना सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तेलंगाना से चावल की गुणवत्ता की पुष्टि होने के बाद, फिलीपींस सरकार ने तेलंगाना से चावल खरीदने में अपनी रुचि दिखाई है। तेलंगाना राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड (टीजीएससीएससीएल) और फिलीपींस सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाली प्लांटर प्रोडक्ट्स इंस ने चावल की विशिष्ट गुणवत्ता मापदंडों के साथ 1 लाख टन चावल की बिक्री के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे
धान के उत्पादन में हुआ इजाफा
राज्य में धान उत्पादन में 2016-17 के बाद से तेजी से वृद्धि हुई है। 2014-15 में लगभग 68 लाख टन से, राज्य में धान का उत्पादन 2020-21 में 2 करोड़ टन के आंकड़े को पार कर गया और 2023-24 में 2.60 करोड़ टन के आंकड़े को पार कर गया। इस अवधि के दौरान, राज्य द्वारा खरीद में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई। 2014-15 में 24.29 लाख टन से, राज्य द्वारा खरीद 2022-23 में 1.31 करोड़ टन और 2023-24 में 95 लाख टन तक पहुँच गई।
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।