Movie prime

क्या 1121 से इतने कम ही रहेंगे 1718 Paddy के भाव? देखें बासमती चावल के भाव और धान की तेजी मंदी रिपोर्ट

1121

क्या इतने कम ही रहेंगे 1718 के भाव? देखें धान की तेजी मंदी रिपोर्ट

किसान साथियो धान का यह सीज़न पिछले सीज़न से अलग है। सीज़न अभी शुरू ही हुआ है कि धान के भाव (paddy) आज भी सीज़न के टोप भाव दिखा रहे हैं। पिछले सीज़न के मुकाबले धान के भाव में प्रति क्विंटल 600 रुपये तक की तेजी आ चुकी है और आगे भी लगातार तेजी बनी हुई है। लेकिन कुछ ऐसी बाते हैं जिन पर ध्यान देना जरूरी है। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

साथियो अगर पिछली बार के भाव को देखें तो 31 अक्तूबर 2021 के दिन गोहाना मंडी में 1121 धान के भाव हाथ क्वालिटी में 3695 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे थे जबकि 1718 का भाव 3481 रुपये प्रति क्विंटल तक था । कंबाइन क्वालिटी में देखें तो इसी मंडी में 1121 का रेट 3351 और 1718 का भाव 3277 रुपये प्रति क्विंटल था। अब इस डाटा से आप 1121 और 1718 के अन्तर को समझ सकते हैं। दोनों वैरायटी के भाव का अन्तर लगभग 200 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास है। अब चालू सीज़न के भाव को देखें तो गोहाना मंडी में ही 30 अक्टूबर 2022 को 1121 हाथ क्वालिटी में टॉप भाव 4263 रुपये प्रति क्विंटल जबकि 1718 का टॉप भाव 3786 रुपये प्रति क्विंटल बोला गया है। दोनों वैरायटी का अन्तर 500 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास है। ऐसे में किसान भाइयों के मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा क्या 1718 के भाव 1121 से इतने ही कम रहेंगे। यह भी पढ़ें : चावल के भाव कर रहे इशारा, क्या 1121 धान में ₹5000 के भाव सम्भव हैं - रिपोर्ट
 

किसान साथियो हमने पहले भी कई बार बताया है कि धान के भाव चावल के भाव (Basmati Rice Rate) को देखकर ही उपर नीचे होते हैं। अगर 1718 और 1121 चावल के भाव को देखे तो नए 1121 के सेला क्वालिटी के भाव 7200 रुपये प्रति क्विंटल और नए 1718 सेला क्वालिटी के चावल 6500 रुपये प्रति क्विंटल तक चल रहे हैं। हालांकि पुराना स्टॉक माल की रेंज इससे 1500-2000 रुपये प्रति क्विंटल तक ज्यादा है है। एक अंदाज़े के अनुसार धान का भाव सेला चावल के भाव के 40-50% तक नीचे रहता है। ऐसी स्थिति में चावल और धान के भाव का समीकरण फिट बैठ रहा है। हालांकि कई बात यह कम ज्यादा भी हो जाता है। विश्लेषण से साफ़ है कि अगर चावल के भाव नहीं बढ़ते है तो 1121 और 1718 के भाव का यह अन्तर बना रहेगा। ये भी पढे :- देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 29 Oct 2022

पिछले साल की शुरुआत में भी 1121 और 1718 के भाव का अन्तर ज्यादा था जो कि धीरे धीरे कम होता गया और कई मौकों पर ऐसा देखने को मिला कि 1718 के भाव 1121 के भाव को पार कर गए। किसान साथियो बासमती के इस बाजार में चावल के भाव विदेशी बाजारों की डिमांड पर निर्भर करते हैं। अगर आने वाले समय में 1718 चावल का कोई बड़ा ऑर्डर मिल जाता है तो भाव का यह अन्तर जल्दी ही गायब हो सकता है। फ़िलहाल अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे 1121 सेला की डिमांड ज्यादा है इसलिए कुछ और दिनों तक यह अन्तर बना रह सकता है। व्यापार अपने विवेक से करें

बासमती धान के ताजा भाव | Basmati Paddy Rate Today 30 October 22

आपकी सुविधा के लिए बासमती और गैर बासमती चावल के वैरायटी वाईज भाव नीचे दिए गए हैं ( Basmati rice rate)

नया माल (New Rice Rate)

चावल 1509 स्टीम भाव ₹ 7200 से 7250
चावल 1509 सेला भाव ₹ 6300 से 6400
चावल 1509 गोल्डन सेला भाव ₹ 6750 से 6750
चावल 1718 स्टीम भाव ₹ 7100 से 7200
चावल सुगंधा स्टीम भाव ₹ 6100 से 6200
चावल सुगंधा सेला भाव ₹ 5250 से 5300
चावल सरबती ​​स्टीम भाव ₹ 5150 से 5250
चावल सरबती ​​सेला भाव ₹ 4600 से 4650
चावल सरबती ​​गोल्डन सेला भाव ₹ 4850 से 4900
चावल आरएस 10 स्टीम भाव ₹ 5050 से 5100
चावल आरएस 10 सेला भाव ₹ 4500 से 4550
चावल RS10 गोल्डन सेला भाव ₹ 4850 से 4900
चावल पीआर स्टीम भाव ₹ 3600 से 3650
चावल पीआर सेला भाव ₹ 3600 से 3650
चावल पीआर गोल्डन सेला भाव ₹ 3750 से 3800

पुराना चावल (Old Rcie Rate)
बासमती सेला भाव ₹ 7200 से 7250
1121 सेला भाव ₹ 8500 से 8550
1121 स्टीम भाव ₹ 8700 से 8750
1718 स्टीम भाव ₹ 8400 से 8450
1718 सेला भाव ₹ 8350 से 8400
1401 स्टीम भाव ₹ 8800 से 8850
1401 सेला भाव ₹ 7300 से 7350

डीबी स्टीम भाव ₹ 7700 से 7750
डीबी सेला भाव ₹ 7100 से 7150