Movie prime

350 रुपये तेज हुआ चना जाने कहां | जानिए क्या खुले हैं आज चने के रेट Chana Live Rate Today 16 August 2023

चना में तेजी कायम | जानिए क्या खुले हैं आज चने के रेट Chana Live Rate Today 16 August 2023
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

देसी चना- अभी और तेजी कायम रहेगी
देसी चने का उत्पादन कम होने तथा पुराना स्टॉक पाइप लाइन में नहीं होने से उत्पादक मंडियों में देसी चने की उपलब्धि काफी कम रह गई है। दूसरी ओर सरकार की दहशत से अधिकतर कारोबारी अपना माल पहले ही काट चुके थे, उसके अलावा विदेशों से कोई आयात होने नहीं है। यही कारण है कि बाजार चालू सप्ताह 400 रुपए बढ़कर लॉरेंस रोड पर खड़ी मोटर में 5950/ 6000 रुपए प्रति क्विंटल हो गए थे। दाल एवं बेसन की बिक्री अच्छी चल रही थी, लेकिन चालू सप्ताह में बढ़े हुए भाव पर मिलों की मांग अच्छी होने तथा सरकार द्वारा राज्यवार फिर से टेंडर में बिकवाली की जा रही है, लेकिन सरकारी भाव भी ऊंचे होने के चलते बाजार अभी और तेज लग रहा है। एक बार 50 रुपए और करेक्शन आएगा, उसके बाद फिर बाजार बढ़ जाएगा ।

काबली चना- थोड़ा ठहरकर फिर उछलेगा
 काबुली चना पिछले दिनों इथोपिया एवं ब्राजील का पड़ते में उतरे थे, वह माल थोड़ा आने से इंडियन काबली चने की कदर फिर से बढ़ गई है तथा चालू सप्ताह के अंतराल 17 / 18 रुपए प्रति किलो की तेजी के बाद बाजार 2/3 रुपए मुलायम हो गए हैं। काबली चने की नई फसल कोई आने वाले नहीं है, कनाडा एवं यूएसए में काबली चने की फसल सितंबर अक्टूबर में आएगी, उससे पहले माल की कमी से बाजार और तेज होने तथा निर्यातकों के बिके हुए मालों के शिपमेंट चलने से शॉर्टेज की स्थिति बन गई है। अतः बाजार अभी और बढ़ जाएगा। महाराष्ट्र के काबुली चना 117 / 118 रुपए प्रति किलो के आसपास बिक रहे हैं, आंध्र प्रदेश कर्नाटक के माल 120/124 रुपए प्रति किलो बिक रहे है, इन परिस्थितियों को देखते हुए कुछ दिन तेजी नहीं लग रही है।

चना का भाव
Chana Ka Bhav

WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

दिल्ली मंडी
राजस्थान भाव ₹ 6150/6200(+100)
मध्यप्रदेश भाव ₹ 6150/6200(+100)
आवक 20 गाड़ी

प्रतापगढ़ मंडी
चना भाव ₹ 5000/5500
आवक मंडी
चना भाव ₹ 50/75

ललितपुर  मंडी
चना भाव ₹ 5500/5650
आवक 400

जयपुर बिल्टी मंडी
चना भाव ₹ 6150/6225+325

इटारसी मंडी
चना भाव ₹ 5250/5700
आवक 35

कोटा मंडी
चना भाव ₹ 5000/5650
आवक 1500

मंदसौर मंडी
चना भाव ₹ 5400/5800
आवक 100 बोरी

गोटेगांव मंडी
चना भाव ₹ 5000/5600+150

अलवर मंडी
चना भाव ₹ 5700/5750+300
आवक 100 कट्टे 

करेली मंडी
चना भाव ₹ 5200/6440
आवक 1200 बोरी

अशोकनगर मंडी
चना भाव ₹ 5500/5659
आवक 200/250

भाटापारा मंडी
चना भाव ₹ 5700/5750
आवक 100

गोंडल मंडी
चना भाव ₹ 4400/5300
आवक 600

राजकोट मंडी
चना भाव ₹ 5000/6000
आवक 1000

दाहोद मंडी
चना भाव ₹ 5550

महोबा मंडी
चना भाव ₹ 5700/5800+300
आवक  500/600

उज्जैन मंडी
काबुली चना (KABULI CHANA)-14000/15200
आवक 10/20

अहमदनगर मंडी
चना देसी (DESi)-5600+100

रायपुर मंडी
चना भाव ₹ 5850/5950+100

कटनी  मंडी
चना देसी (CHANA DESI)-6050/75+200

बार्शी मंडी
चना भाव ₹ 5000/5500
आवक 200 बोरी

मेड़ता सिटी मंडी
चना भाव ₹ 5650/5750+350
आवक 10/20

जोधपुर मंडी
चना भाव ₹ 4500/5550+300
आवक 100/150

सुमेरपुर मंडी
चना भाव ₹ 5700/5750+350
आवक 200

केकड़ी मंडी
चना भाव ₹ 5600/5650+100
आवक 1000

 देगलुर बिल्टी
चना भाव ₹ 5500/6000+200

उरई मंडी
चना भाव ₹ 5000/5500+150
आवक 80/100

जावरा मंडी
काबुली चना भाव ₹ 11000/15000+400
आवक  500
चना भाव ₹ 5600/6000
आवक 300

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट(Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है