Movie prime

ग्वार में तेजी कब तक आयेगी - इस रिपोर्ट में जाने

ग्वार images
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो और व्यापारी भाइयों ग्वार का बाजार लंबे समय से 4700 से 5100 के बीच घूम रहा है। ग्वार का बाजार घरेलू कारणों से प्रभावित ना होकर विदेशी डिमांड के आधार पर मूवमेंट दिखा रहा है। पिछले दोनों इरान और इजरायल की लड़ाई में अमेरिका के कूदने के बाद भाव थोड़े से ऊपर की तरफ चले थे लेकिन अब बाजार ठंडा हो गया है। ग्वार का बाजार इस समय अपने फंडामेंटल के ऊपर ही है और 4700 पर सपोर्ट लेकर चल रहा है। लेकिन 5000 के उपर भारी रेजिस्टेंस का सामना कर रहा है। हमारे बहुत सारे किसान साथी और व्यापारी भाई हैं जो ग्वार में तेजी आने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आए दिन हो रहे बदलाव चल रही घटनाओं के चलते बाजार एक सीमित रेंज में आकर फस गया है। ग्वार बाजार में आगे क्या कुछ हो सकता है क्या ऐसे घटक है जो बाजार को तेज कर सकते हैं और क्या ऐसे घटक है जो बाजार में मंदी ला सकते हैं। आज की तेजी मंदी रिपोर्ट में हम ग्वार के बाजार को प्रभावित करने वाले सभी पहलुओं का विस्तार से अध्ययन करेंगे। अगर आप ग्वार के किसान या व्यापारी है और अपने ग्वार का स्टॉक रखा हुआ है तो आपको यह रिपोर्ट अंत तक पढ़नी चाहिए। 

ताजा मार्केट अपडेट 
साथियो शनिवार को जोधपुर में ग्वार सीड के भाव ₹5,075 प्रति क्विंटल पर स्थिर रहे जबकि ग्वार गम ₹9,550 प्रति क्विंटल पर अपरिवर्तित रहा। राजस्थान में ग्वार सीड की कुल आवक बढ़कर 1,640 क्विंटल रही और हरियाणा में आवक घटकर 1,338 क्विंटल दर्ज हुई। बीते एक महीने में ग्वार सीड के भाव में 0.7% की मामूली बढ़ोतरी रही है, लेकिन तीन महीने में 2.4% और छह महीने में 1.6% की गिरावट आई है। सालाना आधार पर देखें तो ग्वार सीड के दाम में 4.3% की कमी दर्ज की गई है। दूसरी ओर ग्वार गम में एक महीने में 1% की गिरावट रही, जबकि तीन और छह महीने में 7.7% तथा सालाना 8.1% की गिरावट देखी गई है।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

हाजिर मंडियों के ताजा भाव 
हाजिर मंडियों के ताजा भाव को देखें तो बीकानेर मंडी में ₹4,700 से ₹4,900, नोहर मंडी में ₹4,700 से ₹4,922, सिरसा मंडी में ₹4,400 से ₹4,815, रावतसर मंडी में ₹4,000 से ₹4,835, आदमपुर मंडी में ₹4,900 (जिसमें ₹30 की तेजी रही), नागौर मंडी में ₹4,500 से ₹4,850, जोधपुर मंडी में ₹4,500 से ₹4,850, श्री विजयनगर मंडी में ₹4,700 से ₹4,800, ऐलनाबाद मंडी में ₹4,300 से ₹4,751, भट्टू मंडी में ₹4,744, रावला मंडी में ₹4,450 और भिवानी मंडी में ₹4,800 प्रति क्विंटल दर्ज हुए हैं।

वायदा बाजार अपडेट 
ग्वार के वायदा भाव की बात करें तो पूरे हफ्ते के दौरान बाजार लगभग फिर रहा सोमवार को ग्वार का जुलाई वायदा 5094 पर बंद हुआ था जो कि पूरे हफ्ते के दौरान तेजी मंदी के बाद अंत में 5108 पर बंद हुआ। जब कि ग्वार गम का जुलाई वायदा  सोमवार के 9479 के स्तर पर ही स्थिर बंद हुआ। गौर करने वाली बात यह है कि शुक्रवार शाम को ग्वार गम 100 रुपये तेज हुआ था। 

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

 Monsoon Update
इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून सीजन में देशभर में औसत दीर्घकालिक औसत (LPA) से 106% बारिश होने का अनुमान है। अच्छी बारिश से खरीफ फसलों की बुवाई में तेजी आएगी और राजस्थान के शुष्क इलाकों में भी बुवाई की स्थिति बेहतर रहने की संभावना है।

Guar Sowing Outlook
राजस्थान में इस बार मानसून की जल्द दस्तक से ग्वार की बुवाई समय से पहले शुरू हो गई है। वहीं गुजरात में बारिश बेहतर होने से किसान मूंगफली, सोयाबीन और कपास जैसी फसलों की ओर झुके हैं, जिससे ग्वार की बुवाई का क्षेत्रफल कुछ कम हो सकता है। अनुमान के मुताबिक 2025-26 सीजन में ग्वार का कुल क्षेत्रफल 21 से 24 लाख हेक्टेयर के बीच रह सकता है, जबकि पिछले सीजन में यह 27.88 लाख हेक्टेयर था।

Guar Exports (May 2025)
अक्टूबर 2024 से मई 2025 के बीच ग्वार स्प्लिट के निर्यात में पिछले वर्ष की तुलना में 23% और ग्वार गम में 3% की वृद्धि दर्ज की गई है। कुल निर्यात 219,778 टन रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 7% अधिक है। मई 2025 में ग्वार स्प्लिट का निर्यात 25% घटकर 5,337 टन रहा, जबकि ग्वार गम का निर्यात 14% बढ़कर 24,004 टन दर्ज किया गया।

Guar की तेजी में और कितना समय और?
पिछले सप्ताह अमेरिका में तेल रिग काउंट में लगातार गिरावट से क्रूड ऑयल उत्पादन घटा है, जिससे ग्वार गम की अंतरराष्ट्रीय मांग थोड़ी कमजोर पड़ी है। इसीलिए ग्वार के भाव सीमित रेंज में चल रहे हैं। लेकिन ग्वार की घटती आवक और सीजनेलिटी को देखें तो आने वाले समय में सुधार बन सकता है । इससे निकट भविष्य में ग्वार सीड के भाव ₹4800  से उठकर ₹5,300 रुपये तक जा सकते हैं।  फिलहाल ग्वार को ₹4,700 पर मजबूत समर्थन मिल रहा है जबकि ₹5,000 से ऊपर के भावों पर बाजार में प्रतिरोध देखने को मिल रहा है। एक बार 5000 का रेजिस्टेंस अगर पार होता है तो 5300 पर ही अगला रजिस्टेंस बनेगा। बाजार पिछले कुछ समय से सीमित दायरे में घूम रहा है और जुलाई में हल्की तेजी शुरू होने उम्मीद की जा रही है। आम तौर पर जुलाई से सितंबर मध्य तक ग्वार के भाव में सुधार आता है। अच्छे मानसून और कम क्षेत्रफल के अनुमान के चलते आने वाले समय में तेजी आ सकती है। पुराने ट्रेंड के अनुसार भी ग्वार के भाव जुलाई से सितंबर मध्य तक अक्सर बढ़ते हैं। इसलिए बाजार पर नजर बनाये रखें और व्यापार अपने विवेक से करें।


👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।