बासमती धान में तेजी बनेगी या मंदी | बासमती की सबसे सटीक रिपोर्ट
किसान साथियो मोटे तौर पर देखा जाए तो पिछले कुछ दिनों से बासमती का बाजार सुस्त चल रहा है। सभी बासमती धान और चावल की वैरायटी एक सीमित रेंज में कारोबार कर रही हैं पिछले सप्ताह सऊदी अरब की एक विख्यात कंपनी द्वारा करीब 20- 25 हजार टन की एक खरीद का सौदा किया गया था। इस खरीद के अलावा कोई बड़ी खरीद न होने से बासमती धान और चावल का बाजार ठहर सा गया गया है। निर्यातकों को बड़े ऑर्डर का इंतजार है जिसके मिलने की पूरी संभावना भी है। फ़िलहाल बासमती का बाजार 100 से 150 रुपए की तेजी मंदी के बीच कारोबार कर रहा है। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे
जैसा कि हमने पहले भी अपनी रिपोर्ट में बताया था कि बासमती के भाव में अप्रत्याशित तेजी आने के कारण भाव काफी ऊंचे हो गए हैं। भावों के ऊंचे होने के कारण विदेशी कंपनियों ने खरीदी से हाथ खींच लिया है। बड़ी कम्पनियां अब गल फ़ूड मेले का इंतजार कर रही हैं। वहाँ से ही बासमती के भाव की दशा दिशा तय होने है। अगर मेले में बड़ी मात्रा में बासमती के ऑर्डर मिलते हैं तो फिर से भाव में तेजी बन सकती है इसके विपरीत अगर ऐसा नहीं होता तो भाव थोड़े बहुत मंदे भी हो सकते हैं।MSP के उपर बिकेगा नया गेहूँ? रिपोर्ट
हाल फिलहाल मध्यम दर्जे की घरेलु आपूर्ति करने वाली कंपनियां कम मात्रा में बासमती चावल खरीद रही है, जिससे चावल के बाजार भाव में लगभग स्थिरता बनी हुई है। जैसे ही कोई छोटा- बड़ा बायर मार्केट में दिखाई देता है भाव 100-200 रुपए तक बढ़ जाते हैं और बाजार फिर उतना ही कमजोर हो जाता है। बड़े बासमती उत्पादक राज्यों की मंडियों में आवक नदारद होने लगी है। हालांकि मध्यप्रदेश और राजस्थान की मंडियों में अभी भी बासमती की थोड़ी बहुत आवक हो रही है। सुबह को मन्दी शाम को तेज | सरसों के भाव और तेजी मंदी रिपोर्ट
बासमती के बड़े आयातक देश ईरान और सऊदी अरब के द्वारा अभी काफी मात्रा में बासमती की खरीद की जानी बाकी है। हालांकि यूरोप को ब्राऊन माल जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पड़ोसी देशों में बासमती की फसल काफी कमजोर होने के कारण भारतीय निर्यात मांग में सुधार होने की संभावना है। क्योंकि पड़ोसी देशों की निर्यात डिमांड की पूर्ति भी भारतीय बाजार से ही की जानी है। विदेशी बाजारों का क्या मिल रहे संकेत | क्या रुकेगी सरसों में गिरावट | सरसों की सबसे सटीक रिपोर्ट
ताजा मार्केट अपडेट
बासमती चावल के भाव को देखें तो फ़िलहाल 1718 सेला का भाव 7900 रुपए लोड और इसका सटीम भाव 91 रुपए के आसपास रहा है। 1401 सेला लोड 88 रुपए, जबकि सटीम 92 रुपए पर स्थिर है। इसी तरह 1121 सेला 84 व सटीम 95 रुपए के स्तर पर भाव हैं। जानकारों का अनुमान है कि लगभग एक हफ्ते तक इसी तरह से बाजार रहने की संभावना है। इसके बाद दुबई में फूड फेस्टिवल के बाद ही मार्केट में तेजी या मंदी बनने की संभावना है। धान के बाजार को देखें तो हरियाणा-पंजाब की मंडियों में 1401 का भाव 5100 से 5200 रुपए, पीबी - 1 का रेट 4800 से 4900, राजस्थान और MP की मंडियों में 1509 का भाव 3800 से 3900 रुपए और 1718 का भाव 3800 से 4350 रुपए के बीच बोला जा रहा है। पीबी-1 4700-4800 रुपए के आसपास चल रहा है। व्यापार अपने विवेक से करें।
एक सेल्फी के लिए सरकार दे रही 2,500 रुपये | 14 फ़रवरी तक करें अप्लाई
बासमती चावल के ताजा भाव
Basmati Rice Rate 12 Feb 2023
1121 चावल (1121 Basmati Rice Rate)
1121 सेला भाव ₹ 8200 /8300 मंदी 50
1121 गोल्डन भाव ₹ 8900 से 9000 मंदी 50
1121 स्टीम भाव ₹ 9400 /9500 मंदी 100
1718 चावल (1718 Basmati Rice Rate)
1718 सेला भाव ₹7850/7900 मंदी 0
1718 गोल्डन भाव ₹8300 /8350 मंदी 0
1718 स्टीम भाव ₹ 9050/9150 तेजी 0
1509 चावल (1509 Basmati Rice Rate)
1509 सेला भाव ₹ 7850 से 7900 मंदी 0
1509 गोल्डन सेला भाव ₹ 8350 /8400 मंदी 0
1509 स्टीम भाव ₹ 9150/9300 तेजी 0
विदेशी बाजारों का क्या मिल रहे संकेत | क्या रुकेगी सरसों में गिरावट | सरसों की सबसे सटीक रिपोर्ट
चावल पूसा
पूसा सेला भाव ₹ 8200 से 8300 तेजी 50
पूसा Raw भाव ₹ 9050/9200 तेजी 50
1401 चावल (1401 Basmati Rice Rate)
1401 स्टीम भाव ₹ 9250 /9300 तेजी 0
Taj Rice Rate
ताज सेला भाव ₹ 6700/6750 मंदी 0
Sugandha Rice Rate
सुगंधा सेला भाव ₹ 6850 /6900 तेजी 0
सुगंधा गोल्डन भाव ₹ 7200/7250 तेजी 0
सुगंधा स्टीम भाव ₹ 8100/8150 मंदी 0
सरबती चावल
सरबती सेला भाव ₹ 6200 से 6250 मंदी 0
सरबती गोल्डन भाव ₹ 6550/6600 तेजी 0
सरबती स्टीम भाव ₹ 6700/6750 तेजी 0
RH10 चावल (RH10 Rice Rate)
RH10 सेला भाव ₹ 5700 मंदी 50
RH10 गोल्डन सेला भाव ₹ 6050/6100 मंदी 50
RH10 स्टीम भाव ₹ 6750 /6800 तेजी 0
PR 14 चावल (PR 14 Basmati Rice Rate)
PR 14 सेला भाव ₹ 4450 /4475 तेजी 25
PR 14 गोल्डन भाव ₹ 4550 /4600 तेजी 0
PR 14 स्टीम भाव ₹ 4300/4350 तेजी 0
चावल सोना मसूरी स्टीम भाव ₹3800 /3850 तेजी 0
लिंगानुपात के आंकड़े जारी, जींद रहा टॉप पर तो चरखी दादरी सबसे फिसड्डी
नोट :- व्यापार अपने विवेक से करें।