एक सेल्फी के लिए सरकार दे रही 2,500 रुपये | 14 फ़रवरी तक करें अप्लाई
एक सेल्फी के लिए सरकार दे रही 2,500 रुपये | 14 फ़रवरी तक करें अप्लाई
किसान साथियो जैसा कि आप सबको पता है कि सरकार नैनो यूरिया का प्रचार करने में एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। इसी सन्दर्भ में MYGov.in एक खास प्रतियोगिता की अपडेट आई है जो आपको मात्र एक सेल्फी के 2500 रुपये दिला सकती है। दरअसल इस प्रतियोगिता में आपको सिर्फ इतना करना है कि नैनो यूरिया के साथ एक सेल्फी लेनी है और दिए गए लिंक पर अपलोड कर देना है। अगर आपकी सेल्फी चयनित होती है तो नकद ईनाम दिया जाएगा। धीरे धीरे नैनो यूरिया में किसानों का विश्वास बढ़ रहा है। इसी विश्वास को बनाए रखने के लिए सरकार ने सेल्फी विद नैनो जैसी खास प्रतियोगिता का आयोजन किया है।
यदि आप किसान हैं और नैनो यूरिया का इस्तेमाल करते हैं तो खेत में जाकर नैनो यूरिया लिक्विड फर्टिलाइजर के साथ सेल्फी क्लिक करें। चाहें तो आप नैनो यूरिया का छिड़काव करते हुए भी खेत में सेल्फी खिंचवा सकते हैं। कोई भी आम नागरिक खेत में जाकर किसान की परमिशन से उनके साथ सेल्फी खींच सकता है। लोकेशन चाहे खेत-खलिहान हो या फिर गांव, ब्लॉक, जिला, राज्य में सीएससी केंद्रों, कृषि केंद्रों आदि. WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे
कितना मिलेगा ईनाम
1.प्रथम पुरस्कार विजेता को 2,500 रुपये का नकद ईनाम
2. दूसरा पुरस्कार जीतने वाले को 1,500 रुपये का नकद पुरस्कार
3. तृतीय पुरस्कार विजेता को 1,000 रुपये का नकद ईनाम
4. इसके अलावा 5 प्रतिभागियों को 500-500 रुपये का ईनाम दिया जाएगा.
अखिर कब बनेगी ग्वार में तेजी | देखें ग्वार की सबसे सटीक रिपोर्ट
कैसे अप्लाई करें
सबसे पहले किसान साथी को www.mygov.in पर जाना होगा। यहां किसान या आम नागरिक को अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करना होगा और दिए गए सामान्य से दिशा-निर्देशों के अनुसार अपने सेल्फी को अपलोड करना होगा। चाहें तो आप किसी इन्टरनेट वाले की दुखा पर जाकर ये काम असानी से करवा सकते हैं। ध्यान रखें कि प्रतिभागी को अपने राज्य का नाम अवश्य डालना है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 14 फरवरी है। इसके बाद विजेताओं के नाम घोषित कर दिए जाएंगे। सुबह को मन्दी शाम को तेज | सरसों के भाव और तेजी मंदी रिपोर्ट
डोक्यूमेंट्री पर 20,000 का कैश प्राइज
नैनो यूरिया सेल्फी कंपटीशन के अलावा नैनो यूरिया डोक्यूमेंट्री कंपटीशन का भी आयोजन किया गया है। इसके तहत किसानों के बीच नैनो यूरिया के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 20000 तक के इनाम की व्यवस्था की गयी है। नैनो यूरिया का उपयोग करने वाले किसानों और नैनो यूरिया की उपयोगिता पर एक डोक्यूमेंट्री शूट करके www.mygov.in पर अपलोड करनी होगी.
इस प्रतियोगिता में विजेता को प्रथम पुरस्कार के तौर पर 20,000 रुपये, दूसरे पुरस्कार के तौर पर 10,000 रुपये और तीसरे पुरस्कार के तौर पर 5,000 रुपये कैश प्राइज दिया जाएगा।
नैनो यूरिया ही है भविष्य
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नैनो यूरिया को उर्वरक नियंत्रण आदेश (FCO) 1985 में शामिल किया गया है। प्रारंभिक परीक्षणों से सामने आया है कि विभिन्न फसलों पर नैनो-यूरिया के छिड़काव से टॉप-ड्रेसिंग वाले नाइट्रोजन की तुलना में काफी मात्रा में उर्वरक की बचत होती है। कम इस्तेमाल में नैनो यूरिया लिक्विड फर्टिलाइजर से अधिक उपज हासिल करने में मदद मिल रही है। करीब 45 किलोग्राम यूरिया की बोरी को नैनो यूरिया की 500 मिली की बोतल के बराबर बताया जाता है, जिसे पानी में मिलाकर फसल पर छिड़का जाता है। इसकी थोड़ी मात्रा ही फसल की उत्पादकता को बढ़ाने और जड़ से लेकर पत्तियों के विकास में अहम रोल अदा कर रही है। विदेशी बाजारों का क्या मिल रहे संकेत | क्या रुकेगी सरसों में गिरावट | सरसों की सबसे सटीक रिपोर्ट