सरसों/सोया डीओसी तेजी मंदी रिपोर्ट 19 जून 25
किसान साथियों और व्यापारी भाइयों वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल और मई में डीओसी (डिओइल्ड केक) के निर्यात में मामूली 1.79% की वृद्धि दर्ज की गई, जिसमें कुल 7.81 लाख टन डीओसी भारत से निर्यात किया गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 7.67 लाख टन था। मई 2025 में डीओसी निर्यात में साल-दर-साल 4% की बढ़त हुई, और 3.15 लाख टन डीओसी का निर्यात हुआ। सोया डीओसी की मांग में अफ्रीकी देशों में अच्छी बढ़ोतरी देखी जा रही है क्योंकि वहां पशुधन उत्पादन में इज़ाफा हो रहा है और मिश्रित पशु आहार (compound feed) में सोया डीओसी की हिस्सेदारी बढ़ रही है। इस वजह से भारत ने चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों में 118,000 टन सोया डीओसी मध्य पूर्व और अफ्रीकी देशों को भेजा, जिनमें प्रमुख रूप से केन्या और कुवैत शामिल हैं।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
पिछले वर्ष भारत ने इस क्षेत्र में कुल 8 लाख टन से अधिक का निर्यात किया था, जिसमें यूएई और ईरान भी प्रमुख थे। अफ्रीकी देशों में डीओसी की खपत बढ़ने के साथ भारत को लॉजिस्टिक बढ़त मिल रही है क्योंकि भारत वहां छोटे कंटेनरों में डिलीवरी कर सकता है। वहीं सरसों डीओसी की भी भारी मांग सुदूर पूर्व के देशों में बनी हुई है क्योंकि इसकी कीमतें कम हैं और लॉजिस्टिक फायदेमंद है। 2025-26 के शुरुआती दो महीनों में भारत ने 3.5 लाख टन सरसों डीओसी का निर्यात किया, जिसमें चीन, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और बांग्लादेश प्रमुख ग्राहक रहे। इसके चलते सरसों की घरेलू कीमतें एमएसपी 5,950 रुपये/क्विंटल से ऊपर बनी रहीं। पिछले साल भारत ने 18.62 लाख टन सरसों डीओसी का निर्यात किया था।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
फिलहाल भारतीय सरसों डीओसी की एफओबी कीमत 200 डॉलर/टन है, जबकि हैम्बर्ग की कैनोला डीओसी 290 डॉलर/टन पर है। मई में सोया डीओसी का भाव भारतीय बंदरगाहों पर घटकर 382 डॉलर/टन रह गया (अप्रैल में 388 डॉलर), और सरसों डीओसी 201 डॉलर/टन (अप्रैल में 207 डॉलर) पर आ गई। इसी दौरान कैस्टर डीओसी की कीमत भी 79 से घटकर 77 डॉलर/टन रह गई। यह संकेत हैं कि भारतीय डीओसी खासकर सरसों और सोया खली की अंतरराष्ट्रीय मांग स्थिर बनी हुई है, और मूल्य प्रतिस्पर्धी होने के कारण भारत के निर्यात को समर्थन मिल रहा है। व्यापार अपने विवेक और संयम से करें।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।